कोरोना: लखनऊ विद्युत शवदाह गृह में 12 घंटे की वेटिंग

लखनऊ के बैकुंठ धाम विद्युत शवदाह गृह के सामने अंतिम संस्कार को जारी टोकन दिखाता एक परिजन

 

UP में कोरोना के 31987 एक्टिव केस:24 घंटे में 6024 नए मरीज मिले; लखनऊ में हालात खराब, शव गृह में बांटे गए टोकन, 8 से 12 घंटे की वेटिंग लिस्ट
लखनऊ 07 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में दो दिन में ही करीब 12000 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ में कोरोना केस मिलने के मामले दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 6024 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 40 लोगों की मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में दो दिन में ही करीब 12000 केस सामने आ चुके हैं। लखनऊ में कोरोना के 1333 नए केस मिले और 6 मौतें हुई हैं। यहां के बिगड़े हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैकुंठ धाम विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को टोकन बांटे गए। अंतिम संस्कार के लिए लोगों को आठ से 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

CMO दफ्तर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में पिछले तीन दिनों में कोविड से 20 मरीजों की मौत हुई है। इसके उलट शहर के श्मशान घाटों पर 60 संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया है। बैकुंठ धाम श्मशान घाट के बाहर तो लाशें लेकर आई एम्बुलेंसों की कतार लग गई। विद्युत शव गृह में आठ से 12 घंटे तक अंतिम संस्कार करने के लिए टोकन दिया जा रहा हैं।

लख़नऊ के हालात खराब, फिर मिले 1333 केस

लखनऊ में आज 1333 मरीज है और CMO से हालात बिल्कुल भी नही संभल रहे है। 20-20 घंटो तक मरीजों को एडमिट नहीं किया जा पा रहा है। हालात इतने खराब है कोविड पॉजिटिव होने के बाद मरीजों को कॉल आ रही लेकिन 20 घंटे के बाद एम्बुलेंस पहुंच रही हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घण्टे में 6024 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 5000 से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यूपी में संक्रमण ज़्यादा है। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में एक्टिव केस 31987 हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 40 संक्रमितों की मौत हुई है। यूपी में अब तक कुल 8964 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यूपी में आज मिले 6 हजार कोरोना केस,

यूपी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को 6023 नए केस मिले। मंगलवार को 5928 नए केस मिले थे। मृतको की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। बुधवार को प्रदेश में 40 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। अपर मुख्य सचिव ‘चिकित्सा एवं स्वास्थ्य‘ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,86,948 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,59,42,111 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31,987 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 668 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे दौरान 1484 लोगों को कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार से अब तक कुल 6,04,979 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शहरी व ग्रामीण निगरानी समितियां फिर से सक्रिय किए गए

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुनः सक्रिय किया गया है। इन समितियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है सावधान रहें
प्रसाद ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क करे। संक्रमण पर नियंत्रण के लिये संक्रमित लोगों का चिन्हांकन करके अलग करना जरूरी है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

प्रदेश के प्रमुख जिलों में कोरोना की स्थिति
जिले नए केस की संख्या

लखनऊ 1333
प्रयागराज 811
वाराणसी 593
कानपुर नगर 300
झांसी 188
गोरखपुर 159
मेरठ 126
गौतमबुद्धनगर 125
जौनपुर 109
चन्दौली 108

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *