वार्ड ब्वाय की मौत हृदयाघात से,कोरोना वैक्सीन से नहीं: पोस्ट मार्टम
मुरादाबाद: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, वैक्सीन के दुष्प्रभाव से नहीं हुई थी वार्ड ब्वॉय की मौत
मुरादाबाद 18 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगने के बाद हुई वार्ड ब्वॉय की मौत के मामले में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव से नहीं, बल्कि दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी। इस रिपोर्ट के आने के बाद देश भर के डॉक्टरों और सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है।
मालूम हो कि मुरादाबाद जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय की रविवार शाम अचानक मौत हो गई थी। शनिवार को वार्ड ब्वॉय को कोरोना का टीका लगा था। रविवार को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने उसी समय बताया था कि मृतक के लक्षण हार्ट अटैक जैसे थे। उन्होंने आशंका जताई थी कि मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अब मौत की वजह स्पष्ट हो गई है।
46 वर्षीय महिपाल सिंह जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी सर्जिकल वार्ड में चल रही थी। वह परिवार के साथ टाउन हॉल स्थित सरकारी आवास में रहते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
परिजनों के मुताबिक शनिवार को उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया था। रविवार को सीने में दर्द और सांस लेने पर परेशानी होने परजिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।
इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए थे। वहीं जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम सी गर्ग और अन्य अधिकारी महिपाल सिंह के घर पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गर्ग और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपक वर्मा की मौजूदगी में डॉक्टर शशिभूषण, डॉक्टर आर पी मिश्रा और डॉक्टर निर्मल औझा की टीम ने पोस्ट मार्टम किया। बुखार नहीं पाया गया लेकिन फेफड़ों में पस था। एक अन्य चौंकाने वाली बात यह निकली कि महिपाल के हृदय का भार मात्र 500 ग्राम निकला जो सामान्यतया 800 ग्राम होता है। महिपाल के बेटे विशाल का कहना है कि शनिवार रात में पिता को परेशानी महसूस हो रही थी। सुबह को उन्हें 101 डिग्री बुखार भी था। जिस बॉयल से महीपाल को वैक्सीन लगाई गई उसी से अन्य कई स्वास्थ्य कर्मियों को भी वैक्सीन लगाई गई थी । उनका भी तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तो वे सभी स्वस्थ निकले। अधिकारियों ने बताया कि महीपाल को शनिवार दोपहर 12 बजे वैक्सीन लगाई गई थी और उसने उसके बाद देर शाम तक ड्यूटी भी दी थी
परिवार ने समय पर एम्बूलैंस न मिलने की भी शिकायत की है जिसकी जांच होनी चाहिए।