कोरोना गाइड लाइन: भाजपा की तीन नेत्रियों समेत ढाई सौ पर मुकदमा
सत्ता की हनक:BJP प्रत्याशी ने खुलेआम आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां; बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग निकाली रैली, पुलिस नें दर्ज किया
सुल्तानपुर 17 अप्रैल।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कोरोना के आकड़े 1500 के पार जा चुके हैं। शुक्रवार को ही 309 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। लेकिन सत्ता से जुड़े नेता ही सरकार की गाइडलाइंस तोड़ने में जुटे हैं। जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रही बीजेपी ने कोविड गाइड लाइन के साथ-साथ चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए रैली निकाली। पुलिस प्रत्याशी और उनके समर्थकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सुलतानपुर के कुड़वार पुलिस ने कार्यवाही की है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कुड़वार पुलिस ने 3 नामजद व 600-650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रवक्ता के अनुसार कुड़वार क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा कुड़वार में बीजेपी नेत्री बबिता तिवारी पत्नी अखिलेश तिवारी, ममता यादव पत्नी राजकुमार यादव और मनीषा पाण्डेय जो जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 29 के प्रत्याशी हैं ये चुनाव-प्रचार के दौरान अपने-अपने लगभग 200-250 समर्थकों के साथ सड़क पर चुनाव प्रचार व नारेबाजी करते हुए जुलूस के रुप में मौजूद थे।
इन लोगों पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन न करने के सम्बन्ध में थाना कुड़वार पुलिस ने बबिता तिवारी पत्नी अखिलेश तिवारी, ममता यादव पत्नी राजकुमार यादव, मनीषा पाण्डेय एवं 200-250 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बता दें कि जुलूस में समर्थकों ने मास्क तक नहीं लगा रखे थे, बावजूद इसके जनता का एक हजार रूपए का चालान काटने वाली खाकी इन्हें बगैर मास्क के देखकर अंजान रही किसी एक का इसमें चालान नहीं किया। जिस पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
जिले में अब तक 300 से अधिक पॉजिटिव
जिले में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ से जारी रिपोर्ट में जिले भर में भी कुल 309 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह संक्रमितों की संख्या अब 1326 हो गई है।
पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को इलाज के लिए कोविड एलटू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बिना लक्षण वाले संक्रमित होम आइसोलेट किए जा रहे हैं। 44 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। सीएमओ डॉक्टर डीके त्रिपाठी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। गुरुवार को जिले भर में कुल करीब तीन हजार लोगों की कोविड जांच की गई थी, जिसमें एक हजार व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच भी शामिल है।
बताया कि जारी रिपोर्ट में कुल 309 लोगों के पॉजिटिव आने से कोविड को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। गुरुवार को भी सीएसआइआर, एनबीआरआइ लैब, एंटीजन व ट्रूनेट जांच में कुल 309 लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। जनपद में अब तक कोरोना से 84 लोगों की मौत हो चुकी है।