सहारनपुर और बिजनौर से आया था गौहत्यारे रहमान और फ़रमान का गिरोह

Dehradun: Cattle Slaughter Gang Busted Six Accused Arrested
Dehradun: राजधानी में पशु कटान गिरोह का भंडाफोड़, तीन हिस्ट्रीशीटर समेत छह आरोपित गिरफ्तार

देहरादून 03 फरवरी। 28 जनवरी की रात आरोपित एक कार और दो बाइक से हरभजवाला में आसन नदी के किनारे पशु काट रहे थे। इस दौरान गांव वाले उठ गए और आरोपितों को घेर लिया।

पुलिस ने पशु कटान गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। इनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त चाकू, पाठल, रस्सी, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने शहर के अलग-अलग इलाकों में संरक्षित प्रजाति के पशुओं का कटान किया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

 

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिन लोगों ने तीन दिन पहले हरभजवाला में जंगल किनारे पशु कटान किया था, वे फिर इसी इरादे से आए हैं। कुछ लोग हरियाणा नंबर की कार से मेहूंवाला की ओर गए हैं और उनके दो साथी बाइक से हैं। पुलिस ने तेलपुर चौक पर शक के आधार पर एक बाइक पर सवार दो लोगों रोककर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि वे टी स्टेट और प्रेम नगर के इलाकों में लावारिश पशुओं की तलाश करते हैं। मौका पाकर गाड़ी से पशुओं को एकांत में ले जाकर काटते हैं। मांस को महंगे दामों पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि उनके चार साथी कार में गोरखपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर पानी की टंकी से आगे खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर उनको भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों पर लोग कर चुके हैं हमला

पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी की रात आरोपी एक कार और दो बाइक से हरभजवाला में आसन नदी के किनारे पशु काट रहे थे। इस दौरान गांव वाले उठ गए और आरोपियों को दौड़ा लिया। आरोपी मौके पर पशुओं के अवशेष छोड़कर भाग गए थे। ग्रामीणों ने हमला कर आरोपियों की कार के शीशे तोड़ दिए थे। बृहस्पतिवार को इसी कार से फिर आए थे लेकिन नंबर प्लेट बदल दिया था।

इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

रहमान, वकील उर्फ छोटा, कलीम, तस्लीम, वजीर निवासी ग्राम गंदेवड़ा, फतेहपुर सहारनपुर और फरमान निवासी ग्राम चांदपुर मोहल्ला सराइरफी, जिला बिजनौर।

आरोपितों का आपराधिक इतिहास

हिस्ट्रीशीटर वकील उर्फ कसाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश, देहरादून, हरिद्वार में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, हिस्ट्रीशीटर तस्लीम कुरैशी और वजीर कुरैशी के खिलाफ छह-छह केस दर्ज हैं। कलीम और रहमान पर 14-14 मुकदमे हैं। देहरादून पुलिस इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी।

सामाजिक कार्यकर्ता ने किया था आंदोलन

पशु क्रुरता निवारण समिति के चयनित सदस्य अधिवक्ता कुणाल ग्रोवर ने आरोपियों को पकड़वाने के लिए लड़ाई लड़ी। टी स्टेट में मांस मिलने के बाद कुणाल ने आंदोलन किया। थाने में कई बार शिकायत करते हुए ऐसे मामलों की सख्ती से जांच की मांग की। कुणाल ग्रोवर सामाजिक कार्यकर्ता हैं और लावारिस पशुओं का उपचार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *