सहारनपुर में गौहत्या का सबसे बड़ा गढ़ खान आलमपुरा,

कार्रवाई के बावजूद जनपद में नहीं रूक रही गौवंश हत्या
– जनपद में गोकशी के गढ़ बन गए हैं कई इलाके
– पुलिस पर कई बार फायरिंग भी कर चुके तस्कर

सहारनपुर 23 मार्च। कार्रवाई के बावजूद जनपद में गोकशी नहीं रुक रही है। गोकशी करने वाले आरोपित पुलिस पर फायरिंग भी कर चुके हैं। जिले में कई इलाके गोकशी के गढ़ बन चुके हैं।
पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ अभियान के दावों की भी हवा निकलती दिख रही है। जिले में कई इलाकों में बड़े पैमाने पर गोकशी हो रही है। सूत्र बताते हैं कि शहर में खानआलमपुरा इन दिनों गोकशी का गढ़ बना है। सुबह के समय ढमोला नदी के पुल के एक और दो वाहन रोज आते हैं, जिनसे गोवंश उतारा जाता है। सोमवार की शाम यहां पर पुलिस और गोकश करने वालों की मुठभेड़ हुई थी, जिनमें दो आरोपित पकड़े गए थे, जबकि चार फरार हो गए थे। इसके अलावा शहर में बेहट रोड के गांव घानाखंड़ी, ढोलीखाल, नदीम कॉलोनी, एकता कॉलोनी और कमेले के आसपास भी गोकशी होती है। इसके अलावा बेहट रोड स्थित गांव घानाखंड़ी, चिलकाना के गांव दुमझेड़ा, गंगोह, बेहट, बिहारीगढ़, मिर्जापुर, नानौता व देवबंद क्षेत्र के इलाकों में गोकशी को को अंजाम दिया जा रहा है।

पकड़े जा चुके 300 आरोपित

तीन दिन पहले थाना फतेहपुर पुलिस की गोकशी करने के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपित पकड़े भी गए हैं। थाना जनकपुरी के खानआलमपुरा में सोमवार की शाम मुठभेड़ में दो आरोपित पकड़े थे। इसी तरह 70 दिनों में 300 से अधिक आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है।

वर्जन:
गोकशी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। —डॉ. एस चनप्पा, एसएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *