क्रिकेट में भारत की हार, बिलों से निकले पाक के स्लीपर सेल
भारत में पटाखा फोड़ मनाया गया पाकिस्तान की जीत का जश्न , लोगों की हरकत देख भड़के सहवाग ने जमकर लताड़ा
पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने टीम को आसानी से जीत दिला दी. भारत मुकाबले को एकतरफा हार गया.
नई दिल्ली 26 अक्तूबर।पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. यह जीत किसी और टीम के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ थी. पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चली आ रही हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया. पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने टीम को आसानी से जीत दिला दी. भारत मुकाबले को एकतरफा हार गया.
इस हार के बाद से जहां क्रिकेट फैंस का बड़ा तबका मायूस है तो वहीं पाकिस्तानी फैंस रविवार रात से ही जश्न मना रहे हैं. भारत में भी पाकिस्तान की जीत का सेलिब्रेशन देखा गया. कांग्रेस के कुछ नेताओं के लिए तो विराट कोहली की टीम नहीं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हारे हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोगों ने जमकर आतिशबाजियां की और पटाखे फोड़े. फैंस की ये हरकत देख पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग भड़क गए और सोशल मीडिया के जरिए ही उनकी क्लास लगा दी.
सहवाग ने पटाखे फोड़ने पर कही यह बात
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें आई जिसमें लोग पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मना रहे थे. इस पर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीवाली में पटाखों पर प्रतिबंध रहता है, लेकिन कल रात भारत के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए. अगर ये सही है तो दीपावली पर पटाखे चलाने पर क्या हर्ज है. पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है.
मोहम्मद शमी के समर्थन में आए सहवाग
वहीं दिल्ली से सासंद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पटाखे फोड़े जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया. इसके साथ ही सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया. सहवाग ने लिखा कि मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं. वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है. आपके साथ हूं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.
पाक की जीत पर जले पटाखे? सहवाग के बाद अब गंभीर बोले- ऐसे लोग भारतीय नहीं हो सकते
T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार पर कुछ लोग जश्न मना रहे हैं? पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने सामने से ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स गुजरी हैं। दोनों क्रिकेटर्स ने ट्वीट करके पाकिस्तान की जीत पर ‘भारत में पटाखे फोड़ने’ को ‘शर्मनाक’ बताया है। गंभीर ने तो यहां तक कहा कि ऐसा करने वाले लोग भारतीय ही नहीं है। बकौल गंभीर, ‘हम अपने खिलाड़ियों के साथ हैं।’ सहवाग ने भी तल्ख लहजे में लिखा कि ‘पटाखे फोड़ने वाले लोग अगर क्रिकेट की जीत सेलिब्रेट कर रहे थे तो दिवाली पर पटाखों में क्या नुकसान है?’ सहवाग बोले, सारा ज्ञान तभी क्यों याद आता है?पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोमवार सुबह ट्वीट में लिखा,’दिपावली पर पटाखे प्रतिबंधित है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत के जश्न में पटाखे फोड़े गए। अच्छा वो तो क्रिकेट की जीत सेलिब्रेट कर रहे होंगे। तो, दीपावली के पटाखों से क्या नुकसान है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।’ सोशल मीडिया पर गंभीर और सहवाग की बात का समर्थन करने वाले भी हैं और मुखालफत करने वाले भी। कई यूजर्स ने जवाब में कुछ वीडियोज पोस्ट किए जिसमें पटाखे फूटते दिख रहे थे।
T20 मैच: भारत की हार पर पंजाब के संगरूर में जश्न क्यों ? कॉलेज में लगे PAK समर्थित नारे
टी-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त के बाद पंजाब के संगरूर के एक कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में लड़ पड़े. यह घटना संगरूर के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की है. आरोप है कि यहां कश्मीरी छात्रों के समूह ने भारत की शिकस्त के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों का गुट खफा हो गया और दोनों गुट आमने-सामने आ गए.
भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉक्टर तनुजा श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुद्दे को हल कर लिया गया है. तनुजा श्रीवास्तव ने आगे कहा कि, स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान टीम के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि दोनों गुट अपने अपने लैपटॉप पर मुकाबला देख रहे थे. नारों के बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि बाद में हॉस्टल में भी दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ. यह भिड़ंत लगभग 30 मिनट चली. हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी. इसे घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो उनके इंजीनियरिंग कॉलेज का नहीं है. तनुजा श्रीवास्तव ने कहा कि दो गुटों में विवाद को देखते हुए हॉस्टल वॉर्डन मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों को शांत कराने का प्रयास किया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
भारत की हार पर झूम उठे देश के गद्दार.. दिल्ली से लेकर कश्मीर तक मने जश्न पर उठे इन सवालों का कौन देगा जवाब
सवाल ये भी हैं कि आखिर भारत में ये होता क्यों है और कब तक होता रहेगा? सीमा पार के आतंकियों से तो भारत के जांबाज निपट लेंगे लेकिन भारत के अंदर के मिनी पाकिस्तान में रहने वाले गद्दारों से निपटने की योजना कब बनाई जाएगी?
हिंदुस्थान के साथ हमेशा से खूनी खेल खेलने वाले पाकिस्तान ने टी 20 विश्वकप में जैसे ही भारत को हराया, वैसे ही भारत के अंदर के पाकिस्तानी मुस्कुरा उठे. भारत की हार पर देश के विभिन्न कोनों में पटाखे फोड़े गए, भारत की हार का जश्न मनाया. भारत की हार पर देश की राजधानी दिल्ली के सीमापुरी में पटाखे फोड़े गए, भारतमाता के मणिमुकुट कहे जाने वाले कश्मीर की सड़कों पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया तो SKIMS मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के MBBS और PG छात्रों ने भी भारत की हार पर जश्न मनाया. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अपने देश की हार पर जश्न मनाने वाले ये लोग कौन हैं? आखिर कब तक भारत ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को ढोता रहेगा?
सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली की. दिल्ली के सीमापुरी से वीडियो सामने आया है जिसमें भारत की हार पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. दिल्ली वो जगह है जहाँ अरविंद केजरीवाल की सरकार है जो दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबन्ध लगा चुकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली में सिर्फ हिंदुओं के लिए पटाखों पर प्रतिबंध है तथा पाकिस्तानपरस्तों पर नहीं? दिल्ली के हिंदू दीपावली पर पटाखे नहीं चला सकते हैं लेकिन उसी दिल्ली के अंदर बने मिनी पाकिस्तान में बैठे पाकपरस्त भारत की हार पटाखे चला सकते हैं?
इसके अलावा कश्मीर में भी भारत की हार पर जश्न मनाया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन कश्मीरी लोगों की सुरक्षा के लिए भारत के सुरक्षाबल अपने प्राणों का बलिदान देते हैं, कश्मीर सुरक्षित रहे, कश्मीरी सुरक्षित रहे, हिंद के जवान इसको अपने परिवार को असहाय छोड़कर अपना बलिदान दे देते हैं, वो कश्मीरी भारत की हार का जश्न क्यों मना रहे हैं?
श्रीनगर के SKIMS मेडिकल कॉलेज के छात्र भी भारत की हार पर झूम उठे. ये वो छात्र हैं जिन्होंने भारत की पावन माटी में जन्म लिया, भारत की हवा में सांस ले रहे हैं, भारत का अन्न खा रहे हैं, भारत का पानी पी रहे हैं तथा भारत सरकार से सब्सिडी सहित अन्य सुविधाएं लेकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं… लेकिन इनकी मानसिकता देखिए, इस सबके बाद भी ये लोग भारत की हार पर झूम रहे हैं, जश्न मना रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आगे चलकर जब ये छात्र डॉक्टर बनेंगे, तब क्या इन पर भरोसा किया जा सकता है? आज भारत की हार पर जश्न मनाने वाले ये जिहादी मानसिकता के ये युवा आगे चलकर देश के खिलाफ कार्य नहीं करेंगे, इसकी गारंटी कौन लेगा?
सवाल ये भी हैं कि आखिर भारत में ये होता क्यों है और कब तक होता रहेगा? सीमा पार के आतंकियों से तो भारत के जांबाज निपट लेंगे लेकिन भारत के अंदर के मिनी पाकिस्तान में रहने वाले गद्दारों से निपटने की योजना कब बनेगी?
वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से हारा है भारत
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप्स में पहली बार पाकिस्तान के हाथों हार का स्वाद चखा है। इससे पहले खेले गए हर T20 और वनडे वर्ल्ड कप में भारत जीतता आया है। रविवार को टॉस जीतकर शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 151 रन ही बनाने दिए। जवाब में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को कोई मौका नहीं दिया। भारत 10 विकेट से मुकाबला हार गया।