झाड़-फूंक,गंडा ताबीज से ठगे करोड़ों,मियां अस्पताल तो लूट को हो गई छीना-झपटी

झाड़-फूंक करने वाले मियां के घर बोरे में मिला करोड़ों का माल पैसों के लिए भिड़ीं महिलाएं  और मकान मालिक 
बरेली में झाड़-फूंक वाला बीमार पड़ गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बीच मियां के साथ रहती दो महिलाओं और मकान मालिक में उसके माल को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ा तो पुलिस आई. जब पुलिस ने संपत्ति देखी तो हैरान रह गई क्योंकि संपत्ति 20-50 हजार नहीं, बल्कि करोड़ों में थी.
झाड़-फूंक करने वाले के घर से मिला 25 लाख कैश और करोड़ों की ज्वेलरी

बरेली,28 अक्टूबर 2024,उत्तर प्रदेश के बरेली में झाड़-फूंक करने वाले के घर में लाखों रुपये कैश मिला है. इतना ही नहीं उसके यहां से बोरियों में रखे सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं. पुलिस को इसकी जानकारी झाड़-फूंक करने वाले मियां की तबीयत खराब होने और उसे अस्पताल में भर्ती करने पर हुई. मियां के पास कितना पैसा और कहां रखा है, इसकी जानकारी उसके साथ रहने वाली दो महिलाओं को थी. मकान मालिक और उन महिलाओं में माल कब्जाने को लेकर विवाद हुआ, तब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा.

बरेली के बहेड़ी के ग्राम गुरसौली में ताबीज देने वाले मियां की तबीयत खराब होने पर उसकी संगी महिलाओं और मकान मालिक में एक करोड़ रुपये के आभूषण और करीब 25 लाख रुपये कैश को हड़पने को लेकर विवाद हो गया. झगड़े की सूचना पर आई पुलिस कीमती सामान कब्जे में लेकर गई. पुलिस के हाथ में करोड़ों के जेवरात और करीब 25 लाख रुपये नकद देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. पुलिस बोरे भरे रुपये  साथ लेकर चली गई. अनुमान है कि पुलिस ने मियां के घर से करीब 25 लाख रुपये कैश और एक करोड रुपये के सोने चांदी के बेशकीमती जेवरात अपने कब्जे में लिए हैं.
शनिवार को खराब हो गई थी तबीयत

संभल का सैयद अतहर मियां गुरसौली गांव में एक किराए के मकान में लोगों को ताबीज देता हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक मियां की तबीयत बिगड़ गई.  मियां के अस्पताल जाने पर  उनके साथ की महिलाओं और मकान मालिक में मियां के सोने-चांदी हड़पने को लेकर झगड़ा हुआ. तब पहुंची पुलिस के एक हाथ में 500-500 रुपये के नोटों से भरा बोरा और दूसरे में सोने-चांदी के जेवरात देखकर हर किसी की आंखों चकाचौंध रह गईं.

त्योहार के मौके पर हालात ना बिगड़े, इसको लेकर पुलिस ने मियां के कीमती सामान कब्जे में ले लिया. मियां के 500-500 के नोट और सोने चांदी से भरी बोरी थाने ले आई. पुलिस मियां के अस्पताल से आने के बाद उनका माल उसे सुपुर्द करेगी.

रुपया-पैसा और सोना-चांदी कब्जाने को लेकर छीना-झपटी, भागने के पहले पुलिस ने पकड़ा

बरेली के बहेड़ी में मियां से मिली हजारों की रकम और सोने-चांदी के आभूषण मिलने से लोग भौचक्के रह गए। दरअसल इस बात का पता तब चला, जब ताबीज देने वाले मियां की तबियत खराब होने पर उनके साथ रहती महिलाओं और मकान मालिक में मियां का रुपया-पैसा, सोना-चांदी कब्जाने को लेकर छीना-झपटी हो गई । गंडे-ताबीज से लोगों की बीमारियां और किस्मत ठीक करने वाला खुद बीमार हुआ तो अस्पताल भर्ती हो गया।  मियां के अस्पताल में भर्ती होने पर उनके साथ रहती महिलाओं और मकान मालिक में मियां की नगदी और सोना-चांदी लूटने को लेकर झगड़ा होने लगा।
करोड़ों का माल बोरी में भरा
झगड़े की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और झगड़ा शांत कर मियां के माल से भरी बोरी थाने ले आई। पुलिस मियां के अस्पताल से आने के बाद उसका माल उसे सौंपेगी। बताते है कि बोरे में नगदी सहित करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का सोना-चांदी मिला है जिसे हथियाने को झगड़ा हो रहा था। पुलिस ने मियाँ को अस्पताल से बहेड़ी बुला लिया। मियां ने पत्रकारों को करीब 20 से 25 लाख रुपये होने की बात बताई। स्थानीय लोगों में सोने का ताबीज और 64 लाख रुपये मियां के पास मिलने की चर्चा है। बहेड़ी पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कब्जे ली गई रकम गिनी जाएगी। पुलिस ने आयकर विभाग को 18.52 लाख रुपए मिलने की सूचना दी है। सारे नोट चलन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *