रोडरेज की सीआरपीएफ भी करेगा जांच, डॉ. विश्वास के सुरक्षाकर्मी बदले

AFTER ROAD RAGE INCIDENT CRPF SOLDIERS DEPLOYED FOR SECURITY OF KUMAR VISHWAS WERE REMOVED
रोडरेज की घटना के बाद CRPF का एक्शन, कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवान हटाए गए
रोडरेज की घटना के बाद कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को हटा दिया गया है. CRPF ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
Kumar Vishwas convoy accused of assault, , Security personnel of Kumar Vishwas

नई दिल्ली/गाजियाबाद 10 नवंबर:कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवान ड्यूटी से हटा दिये गये हैं. दो दिन पहले गाजियाबाद में हुई रोडरेज की घटना के बाद सीआरपीएफ ने यह एक्शन लिया है.हालांकि, हटाए गए जवानों के स्थान पर अन्य जवान तैनात किए गए हैं.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर डॉक्टर पर आरोप लगाया था. कुमार ने कहा था कि गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की और बाद में वो सुरक्षाकर्मियों पर ही हमलावर हो गए.
डॉक्टर ने की थी रिपोर्ट
वहीं, विश्वास ने जिस व्यक्ति के बारे में ट्वीट किया, उसने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. डॉक्टर के अनुसार, जब कुमार का काफिला जा रहा था तब उसने साइड देने को कहा. इसके बाद विवाद हो गया. तब इस पर काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की.

आईएमए पदाधिकारियों ने अपनी मांगें रखी

पूरे मामले को लेकर गुरुवार को आईएमए वेस्ट (गजियाबाद) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.आईएमए पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर चार मांगें रखी थी
कुमार विश्वास घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.जिन सुरक्षाकर्मियों ने यह हरकत की है उनके विरुद्ध समुचित दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए.MLC की कॉपी उपलब्ध कराई जाए और इंजरीज को देखते हुए IPC की उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज होनी चाहिए.FIR में नामजद रिपोर्ट हो अज्ञात व्यक्तियों के नाम से नहीं.
गौरतलब है कि मामला बुधवार 8 नवंबर का है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास का काफिला निकल रहा था तो काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में उनकी पिटाई की.घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमें सुरक्षा कर्मियों को पिलर के पीछे हलचल करते हुए देखा गया. अब समझा जा रहा है कि सुरक्षा कर्मी डॉक्टर को पीट रहे थे। डॉक्टर के चेहरे पर भी चोट के निशान थे. इससे पहले डॉक्टर अपनी बात किसी तक पहुंचा पाता कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर डॉक्टर पर हमले का आरोप लगाया था जो पुलिस जांच में झूठा साबित हुआ।

बता दें कुमार विश्वास को केंद्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। ये सुरक्षा उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करने के आरोप के बाद गत वर्ष दी गई थी। इसमें सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई का एक छोटा सा ‘वाई’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर उन्हें दिया गया था।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार (10 नवंबर, 2023) को कवि कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा यूनिट में तैनात सीआरपीएफ के कमांडो को दो दिन पहले हुई रोड रेज की कथित घटना की जाँच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। हालाँकि, इनके बाद इन कमांडो के दूसरे बैच ने उनकी जगह ले ली है।
इस मामले की समीक्षा के बाद सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। गौरतलब है कि रोड रेज की यह कथित घटना बुधवार को कुमार विश्वास के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा से अलीगढ़ जाते वक्त हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों की कार को साइड देने के दौरान टक्कर लगने से मामला मारपीट तक जा पहुँचा था। एक डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उनके साथ मारपीट की थी।

वही दूसरी तरफ कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि दूसरी कार में सवार व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही और केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। वहीं पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कुमार विश्वास के लगाए हमले के आरोप पर प्रारंभिक जाँच में पुष्टि न होने का बयान आया।

उसके बाद इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। कुमार विश्वास ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट डालकर माफी माँग ली थी।

TOPICS:CRPF Kumar Vishwas Uttar Pradesh road 🛣️ rage सीआरपीएफ उत्तर प्रदेश कुमार विश्वास रोडरेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *