दिल्ली के हत्यारों को पता था कि कार में फंसी है अंजलि

DELHI KANJHAWALA CASE ACCUSED HAS CONFESSED TO CRIME DELHI POLICE
दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है
दिल्ली कंझावला हिट एंड रन मामले (Kanjhawala hit and run case) में पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. सबने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई थी, इसके बावजूद उसने करीब 13 किमी तक उसे घसीटता हुआ ले गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

नई दिल्ली08 जनवरी। राजधानी दिल्ली का कंझावला हिट एंड रन मामला (Kanjhawala hit and run case) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हर पल नए करवट लेते इस मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है. दरअसल, सभी आरोपितों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि एक्सीडेंट के बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. बावजूद इसके ना तो आरोपितों ने गाड़ी को रोकी, बल्कि कई किलोमीटर तक उसको गाड़ी के नीचे ही घसीटते गए. हादसे के बाद कई बार कार का यू टर्न लिया, क्योंकि वे बहुत डर गए थे.वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आरोपितों ने यह भी कबूला है कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी. यह मामला पुलिस की लापरवाही के कारण शुरू से ही सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं, मृतक अंजलि की सहेली निधि को लेकर भी रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज यह बात सामने आई कि उसने तीन महीने पहले 16 लाख रुपये में एक मकान खरीदा था. यह बात भी सामने आई थी कि वह 2020 में आगरा में ड्रग्स बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है. वहीं वह लगातार अपने बयान भी बदल रही है.
बता दें, इस मामले में पहले पांच आरोपितों के शामिल होने की बात सामने आई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दो और आरोपितों के नाम सामने आए. इस तरह इस मामले में कुल सात आरोपित नामजद हैं. हालांकि, एक को छोड़कर सभी छह आरोपित फिलहाल पुलिस कस्टडी में है. सातवां आरोपित अंकुश को शनिवार को ही रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी थी.कार में सवार थे ये पांचः हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. इसमें 26 साल का दीपक खन्ना, अमित खन्ना (25 साल), कृष्णा( 27 साल), मिथुन (26 साल) और मनोज मित्तल (27 साल)

क्या है मामला

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में नए साल के जश्न के बीच 23 साल की अंजलि की दर्दनाक हो गई थी. आरोप है कि स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार सवार पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बाद में दो और आरोपितों का नाम सामने आया. वहीं अंजलि की सहेली निधि का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *