मनोहर के हत्यारे शरीफ़ के खाते में दो करोड़ रु.,100 बीघा जमीन कब्जाई

दलित की हत्या करने वाला शरीफ निकला आतंकी, ₹2 करोड़ बैलेंस और 100 बीघा पर कब्ज़ा: मृतक के परिवार को BJP देगी ₹5 लाख, पालतू खच्चरों ने खोला था राज़

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक मुस्लिम लड़की से प्यार करने के कारण एक दलित लड़के की हत्या करके उसके शव को 8 टुकड़ों में काटे जाने का बाद तनाव हो गया है। मृतक को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच भाजपा ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी है। मामले को ST-SC आयोग के समक्ष उठाने का भी फैसला लिया गया है।

वहीं, यह बात भी सामने आई है कि 21 वर्षीय मृतक मनोहर के शव का पहुँचने में उसके खच्चरों ने मदद की थी। मनोहर खच्चरों पर सामान ढोकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जिस दिन से मनोहर लापता हुआ, उस दिन से ये खच्चर लगातार एक स्थान पर जाकर खड़े हो जाते थे। कहा जा रहा है कि इसी जगह पर मनोहर की हत्या की गई थी।

उधर, भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपित शब्बीर (कहीं-कहीं शरीफ मोहम्मद नाम दिया गया है) आतंकियों से संबद्ध है।

भाजपा ST-SC में उठाएगी मामला, 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की भी माँग

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मृतक मनोहर लाल के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस राशि से मनोहर के घर-परिवार को गुजर-बसर करने में मदद मिल सकेगी।

लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा इस मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के समक्ष उठाएगी। वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की माँग की है।

खच्चरों ने खोला मनोहर की हत्या का रहस्य 

स्थानीय लोगों का कहना है कि खच्चरों पर समान ढोकर परिवार चलाने वाला मनोहर जिस दिन से मनोहर लापता हुआ था, उस दिन से उसके खच्चर एक स्थान पर जाकर खड़े हो जाते थे। ये वही स्थान था, जहाँ मनोहर की हत्या की गई।

स्थानीय लोगों को खच्चरों का ये व्यवहार अजीब लगता था। तीसरे दिन जब वहाँ से गुजरते एक राहगीर को दुर्गंध का अहसास हुआ तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस तरह मनोहर का शव 8 टुकड़ों में बरामद हुआ।

दो लड़कियों से संबंध और 15 दिन बाद शादी

एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि मनोहर के आरोपितों के परिवार की लड़कियों के साथ प्रेम संबंध थे। अलग-अलग धर्म के होने के चलते लड़की के परिवार को ये नागवार गुजरा था। दूसरे धर्म से होने की वजह से आरोपित परिवार को मनोहर से परेशानी थी।मनोहर को रास्ते से हटाने को आरोपित परिवार ने मनोहर को घर बुला उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने को शव को टुकड़ों में काट नाले में फेंक दिया।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर का कहना है कि आरोपित शरीफ मोहम्मद, मुसाफिर मोहम्मद और फरीदा ने मनोहर को अपने घर बुलाया। वहाँ उनकी मनोहर से बहस हुई और फिर लाठी-डंडे से इतना मारा गया था कि वह बेहोश हो गया। उसके बाद आँगन में बेहोश पड़े मनोहर को आरी मशीन से 8 टुकड़ों में काट दिया गया।

मृतक मनोहर के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी हत्या के 15 दिन बाद शादी होने वाली थी। मनोहर की शादी पास ही के ही गाँव में तय थी। घर में उसकी शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। इस बीच उसकी हत्या कर दी गई। मनोहर अपने घर में कमाने वाला अकेला था।

मुख्य आरोपित शरीफ के आतंकियों से संबंध

भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्य आरोपित शरीफ से साल 1998 में चंबा के सतरुडी में हुए एक आतंकी हमले में पूछताछ की गई थी। इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई थी। शरीफ की बहन से मनोहर के संबंध थे। इससे वह नाराज रहता था।

विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर ने कहा कि मुख्य आरोपित ने नोटबंदी के दौरान 95 लाख रुपए के नोट बदलवाए थे और उसके खाते में दो करोड़ रुपए हैं। उन्होंने कहा कि जब आरोपित के पास इतने बड़े आय के साधन नहीं हैं तो उसके पास इतनी बड़ी रकम कहाँ से आई?

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित के पास सिर्फ 3 बीघा जमीन है, लेकिन वह 100 बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए है। वह 10,000 फीट की ऊँचाई के बेहद दुर्गम इलाके में घर बनाकर रहता है और उसके पास 100 भेड़-बकरियाँ हैं। इस मामले में जयराम ठाकुर ने NIA जाँच की भी माँग की। हालाँकि, कॉन्ग्रेस की सरकार इसे ऑनर किलिंग का मामला मान रही है. लेकिन विपक्ष की लिखित मांग पर किसी भी जांच कराने को भी तैयार है।

TOPICS:Himachal Pradesh Murder Protest terrerist प्रदर्शन हत्या हिमाचल प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *