हरिद्वार:श्री बालाजी ज्वैलर्स में पांच करोड़ की लूट

हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों का आतंक, ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े की करोड़ों की लूट, मचा हड़कंपHaridwar jewelry showroom looted

हरिद्वार के ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट हो गई. हरिद्वार के घने बसे रानीपुर मोड़ क्षेत्र में लूट हुई है.

हरिद्वार के ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट
हरिद्वार 01सितंबर 2024: धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों ही नहीं डकैतों का दुस्साहस भी चरम पर हैं. इन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं रहा. ताजा मामला हरिद्वार के सबसे घने बसें क्षेत्र रानीपुर मोड़ के श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती मारी। 6 लोगों ने पहले दुकान में घुसकर मिर्ची वाला स्प्रे छिड़का और बंदूक से फायर झोंका. इसके बाद ज्वेलर्स शोरूम में लूटपाट की .

नकाबपोशों ने लूटा: हरिद्वार में निर्भय बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपए लूट लिये . नकाबपोश बदमाशों ने मिर्ची पाउडर से पूरा स्टाफ काबू किया. इसके बाद करोड़ों का सोना चांदी और हीरे के आभूषण लेकर भाग गए. लूट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.काफी देर बाद कर्मचारियों ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी।

श्री बालाजी ज्वेलर्स
पहले भी हो चुकी है लूट : लूट दिनदहाड़े जिस निर्भय तरीके से हुई , उससे लग रहा है कि इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी कुख्यात गैंग का हाथ हो सकता है.ज्वेलर्स शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मिर्च पाउडर डालकर और हवाई फायरिंग कर भय पैदा किया और फिर लूट की . इससे पहले मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में 2 साल पहले मेरठ के ताऊ गैंग ने दिनदहाड़े करोड़ों रुपए की डकैती डाली थी.

शहर में नाकेबंदी, चेकिंग अभियान: हरिद्वार पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस दुकान पर है. आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर नाकेबंदी की गई. चेकिंग अभियान भी चलाया गया.लूट के बाद व्यापारियों में भी काफी रोष है. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को लूट की सूचना को लगातार फोन किया जा रहा था.लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.

हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया आज हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वेलर्स में 1:30 बजे डकैती पड़ी है . इसमें पांच बदमाश शामिल थे. 5 करोड़ तक की लूट का अनुमान है.

सोने पर रही नजर, छोटे आभूषणों और हीरे देखे तक नहीं

शोरूम के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश शोरूम से केवल सोने के जेवरात अपने साथ ले गए, जबकि हीरे के आभूषणों की ओर देखा तक नहीं। डायमंड काउंटर पर लगे तमाम आभूषण पुलिस के पहुंचने पर जस के तस मिले। उन्होंने शोकेस में सजाए गए आभूषण उतारने के साथ-साथ शोरूम के लाकर से भी स्वर्णाभूषण निकलवा लिए। हालांकि, कान के टाप्स, बाली आदि छोटे स्वर्णाभूषणों पर ध्यान नहीं दिया।

बंद रहेंगे बाजार, व्यापारी करेंगे धरना-प्रदर्शन
प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजीव नैय्यर और चंद्राचार्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम अरोरा ने बताया कि व्यापारियों ने डाक्टर विशाल के यहां बैठक कर निर्णय लिया कि सोमवार को चंद्राचार्य चौक पर घटना के जल्द अनावरण को धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस बीच बाजार बंद रहेंगे।  संजीव नैय्यर ने चेतावनी दी कि व्यापारी एकजुट होकर डकैती के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी संगठनों को शामिल किया जाएगा।

बदमाश ज्वेलर्स को लगातार बना रहे निशाना
हरिद्वार के ज्वेलर बदमाशों के निशाने पर हैं। शहर के मुख्य बाजार में मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां करीब दो वर्ष पहले इसी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती डाली गई थी। बदमाश आभूषण खरीदने के बहाने शोरूम में घुसे थे और 15 से 20 मिनट में करोड़ों की डकैती कर भाग निकले थे।

पुलिस ने बाद में इसका पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया था। इसी तरह शहर की पाश कालोनी शिवालिक नगर में भी बदमाशों ने एक ज्वेलर के यहां डकैती को धावा बोला, लेकिन घायल होने के बावजूद शोरूम मालिक के विरोध पर बदमाश सफल नहीं हो सके। इसी तरह कनखल क्षेत्र में बदमाशों ने एक ज्वेलर को निशाना बनाया।

TAGGED:

हरिद्वार में लूट श्री बालाजी ज्वैलर्स
ज्वेलरी शोरूम में लूट
हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में लूट
HARIDWAR BALAJI JEWELERS LOOTED jwellery worth of five crores of rupees
HARIDWAR JEWELRY SHOWROOM LOOTED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *