22 जनवरी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा तक चलेगी दीपावली इस बार: महेन्द्र भट्ट
देवभूमि से जाए सनातन पुनर्जागरण का संदेश,घर के मंदिरों मे जले प्राण प्रतिष्ठा तक दिये : भट्ट
लोकल उत्पाद और सांस्कृतिक वैभव लौटाने वाली होगी यह दीवाली: भट्ट
देहरादून 10 नवंबर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दीपावली के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए, उनकी सुख समृद्धि की कामना की है । अपने निवास पर पत्रकारों से भेंट में उन्होंने कहा कि 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्री रामलला विराजने वाले हैं । इसलिए हम सबको देवभूमि से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश घर के मंदिर में दिवाली के दीपक को 22 जनवरी तक जलाकर देना है। साथ ही उन्होंने इस दिवाली को स्थानीय उत्पाद और सांस्कृतिक परम वैभव लौटने वाली बताया ।
यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के लिए आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि दीपावली का संबंध प्रकाश और आभा से है। यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में खुशी और कल्याण की भावना आगे बढ़ाता है । उन्होंने आशा की कि इस दिवाली के उपरांत राज्य की खुशहाली और समृद्धि में चौमुखी वृद्धि करने वाला सुनहरा अवसर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रूप में हम सबके सामने है । अब तक प्राप्त सवा लाख करोड़ के प्रस्तावों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए की संभावनाएं संकेत करती हैं कि इस बार दिवाली का यह उत्सव लंबा होगा ।
इस मौके पर उन्होंने जनवरी में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार की दीपावली 5 शताब्दियों की अंतहीन प्रतीक्षा समाप्त कर रही है क्योंकि अनगिनत पीढ़ियों के बाद शीघ्र ही श्री रामलला के चरणों में दीप प्रज्वलित करने का अवसर मिल रहा है । सनातन संस्कृति में नए प्राणों की प्रतिष्ठा कर रही इस ऐतिहासिक दैवीय उपलब्धि ने वर्तमान पीढ़ी की इस दीपावली को बेहद अदभुत और यादगार बना दिया है । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में चल रहे सनातनी संस्कृति पुनर्जागरण के इस महा अभियान से देश का परम वैभव वापिस लौट रहा है ।
भट्ट ने कार्यक्रम में कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक अवसर पर देवभूमि से सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश जाना चाहिए । इसके लिए उन्होंने सभी प्रदेशवासियों अपील की कि हमे दीपावली के दिन घर के मंदिर के दीपक को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी तक जलाए रखते हुए दीपावली के हर्षोल्लास को कायम रखना है । उन्होंने सभी लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की लोकल फॉर वोकल की भावना को आगे बढ़ाने का आग्रह भी किया । उन्होंने कहा कि त्यौहार हो या अन्य कोई भी अवसर हमें स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक महत्व देना होगा । इसी तरह घूमने जाए तो लोकल डेस्टीनेसन को अपने यात्रा मार्ग में सम्मिलित करें । उन्होंने संदेश दिया कि ये दिवाली लोकल वाली और सांस्कृतिक परम वैभव लौटाने वाली है ।
दिवाली मिलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, पार्टी महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता कर्नल (अवकाश प्राप्त) अजय कोठियाल, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, सुभाष बड़थ्वाल, हरीश चमोली, राजीव तलवार, सत्यवीर चौहान समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।