देहरादून मैराथन जीता अश्विनी, कार्तिक, विनीता, सुरेश, माया, अंकिता, अशोक, राजेश, लव,तामसी व किरण ने
Dehradun Marathon: 15 Thousand People Run With The Message Of Drug De-Addiction Know Winners Name
Dehradun: नशा मुक्ति का संदेश लेकर दौड़े 15 हजार लोग, देश-विदेश से पहुंचे एथलीट, इन्हें मिला लाखों का इनाम
देहरादून मैराथन में
देहरादून 30 अक्टूबर। राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड पुलिस और हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित 10 और 21 किमी देहरादून मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री और डीजीपी ने दौड़ में भी हिस्सा लिया। मैराथन में देश-विदेश के करीब 15 हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को डीजीपी और फाउंडेशन ने सम्मानित किया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया था। प्रदेश को 2025 तक नशामुक्त करने के अभियान में रन फॉर यूनिटी और रन अंगेस्ट ड्रग्स थीम पर आधारित मैराथन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ आगे प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी को दृढ़ संकल्प लेना होगा। साथ ही अन्य सभी को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। एक अच्छे समाज के लिए सभी का स्वस्थ होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को योगदान देना होगा। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मैराथन में 15 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें 15 देशों के सौ से ज्यादा विदेशी एथलीट भी शामिल हैं। पुलिस की मैराथन लोगों को विश्वास जीतने और युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में निश्चित रूप में सफल रहेगी।
देहरादून मैराथन
मैराथन में किशोरों से लेकर बुजुर्गों तक ने 10 और 21 किमी दौड़ में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज, माता मंगला, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, गौरव मनकोटी मौजूद रहे। विजेताओं को डीजीपी ने पुरस्कृत किया।
देहरादून में मैराथन
मैराथन शुरू होने से पहले पुलिस लाइन में सुबह से प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने देशभक्ति के गानों पर प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों में जोश भर दिया। उन्होंने देश मेरा समेत तमाम गानों पर प्रस्तुति दी। वहीं, उत्तराखंड के युवा कलाकार गौरव मनकोटी ने भी रैप की प्रस्तुति देते हुए युवाओं में जोश भरा।
देहरादून मैराथन
ये रहे विजेता
10 किलोमीटर ओपन श्रेणी में अशोक कुमार प्रथम, आरिफ अली द्वितीय और सौरभ बरनवाल तृतीय रहे। बी श्रेणी में राजेश कुमार प्रथम, मुकेश राणा द्वितीय और जोगिंदर सिंह तृतीय रहे। 16-20 वर्ष आयु लड़कों में लव प्रथम, आशुतोष सिंह द्वितीय और मोनू कुमार तृतीय रहे। महिलाओं में तमसी सिंह प्रथम, माया कुमारी द्वितीय और रिशू यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर दौड़ (20-45 वर्ष) में किरण प्रथम, एकता रावत द्वितीय और रिंपी प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 21 किलोमीटर दौड़ में लड़कों में अश्विनी सैनी प्रथम, प्रवीण द्वितीय और सौरभ तृतीय रहे। पुरुष ओपन में कार्तिक कुमार प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय और साहिल गिल तृतीय रहे। 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में सुरेश कुमार प्रथम, चरण सिंह द्वितीय और समीर तीसरे स्थान पर रहे। 21 किलोमीटर की दौड़ (16-20 वर्ष) लड़कियों में विनीता गुर्जर प्रथम, आशा बिष्ट द्वितीय और निकिता ने तीसरे स्थान पर रहीं। 21 किलोमीटर बी श्रेणी में माया प्रथम, रीता शर्मा द्वितीय रहीं। महिलाओं की ओपन श्रेणी दौड़ में अंकिता प्रथम, उजाला द्वितीय और प्रिंसी तीसरे स्थान पर रहीं।
देहरादून मैराथन
चित्रकला के विजेताओं को भी किया पुरस्कृत
थीम के अंतर्गत स्कूल, कॉलेजों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कक्षा एक से आठ तक में दून ब्लॉसम स्कूल की निरमता कौर प्रथम, अभिजीत बिष्ट द्वितीय और कनिका कुमारी तृतीय रहीं। कक्षा नौ से 12 तक में गौतम इंटरनेशनल स्कूल के अक्षत प्रथम और जीएचएचएस स्कूल की अलीना अंसारी द्वितीय और मियावाला के राजकीय इंटर कॉलेज के ध्रुव वर्मा और निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज वर्ग में आईसीएफएआई विवि की आयुषी सिरोही ने प्रथम, पल्लवी वर्मा ने द्वितीय एवं तृषा चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।