देहरादून मेयर संवाद:भूमि हो ना हो,कांग्रेस करेगी हर साल ढाई लाख वृक्षारोपण
Uttarakhand Nikay Chunav Samvad was held with mayor candidates in Dehradun Told their priorities
देहरादून में मेयर प्रत्याशियों के साथ किया गया संवाद, सभी ने गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे से नया दून बसा सकते थे। हर साल ढाई लाख पेड़ लगाऊंगा। शहर में नशा बिक रहा, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नगर निगम में एक शिकायत पेटी रखी जाएगी।
देहरादून 18 जनवरी 2025 । निकाय चुनाव को लेकर देहरादून में आज सिटीजन फोरम की ओर से मेयर पद के प्रत्याशियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनसे भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। वहीं, सभी मेयर प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे से नया दून बसा सकते थे। हर साल ढाई लाख पेड़ लगाऊंगा। शहर में नशा बिक रहा, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नगर निगम में एक शिकायत पेटी रखी जाएगी। अंकिता भंडारी के केस पर कांग्रेस प्रत्याशी बोले, कि इसे लेकर लड़ाई जारी रहेगी। प्रयास रहेगा कि पॉलीथीन की एंट्री बैन हो।
सौरभ थपलियाल ने कहा कि हर वार्ड में एक पार्क बनेगा। पैदल पथ बनाया जाएगा। साइकिल ट्रैक बनाएंगे। सामुदायिक केंद्र बनाएंगे। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। वहीं, स्ट्रीट लाइट, शौचालय आदि बनाएंगे। कूड़े के निस्तारण पर भी काम किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता में नशे के खिलाफ कार्रवाई करवाना है। मलिन बस्ती नियमितिकरण मामले पर भी जल्द निर्णय होगा।
निर्दलीय प्रत्याशी ने किया हंगामा
कार्यक्रम के दौरान मेयर पद से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रसाद ने आपत्ति जताई कि संवाद में उन्हें नहीं बुलाया गया। इस पर उन्होंने आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया।
भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि उनकी पार्टी पहले ही संकल्प पत्र सार्वजनिक कर चुकी है, जिसमें शहर की साफ-सफाई से लेकर नगर निगम प्रबंधन के सामान्य जन तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई है. इस तरह छोटी सरकार के वार्डों में जनता द्वारा पहुंचने का एजेंडा तैयार किया गया है, जहां तक सवाल देहरादून को पर्यावरण के लिहाज से सुरक्षित बनाने का है, तो इसके लिए नदियों की स्वच्छता से लेकर वृक्षारोपण तक के कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि वह शहर में अगले 5 सालों के दौरान 10 लाख पेड़ लगाने के लिए संकल्पबद्ध है. इसके अलावा पॉलिथीन की समस्या को कारखाने से ही खत्म किए जाने और उसे रोकने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा. उन्होंने मेयर संवाद के कार्यक्रम को बेहतर बताते हुए इस तरह के प्रयोग से जनता के सामने स्पष्ट विजन आने की बात कही.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र आनंद ने सफाई घोटाले का उल्लेख करते हुए देहरादून में 5 साल में 5 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने और 10000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पर जोर दिया और कहा कि उन्होंने अपने पांच संकल्प सार्वजनिक किए हैं, जिसमें किन्नर समाज हित कार्य भी हैं.उत्तराखंड क्रांति दल के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वह देहरादून शहर के लिए एक इको टास्क फोर्स का गठन करेंगे, इससे देहरादून शहर को ग्रीन दून के रूप में डेवलप किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन की समस्या को शहर की सीमाओं पर ही रोकना और इंदौर के कचरा प्रबंधन मॉडल से सीख कर उसका देहरादून में इंप्लीमेंट करवाने की बात कही. इसके अलावा देहरादून में भू कानून की भी उन्होंने मजबूती के साथ पर भी की है.दून सिटीजन फोरम अपना ग्रीन चार्टर मुख्य दलों और प्रत्याशियों को सौंपते हुए
निर्दलीय प्रत्याशी विजय भट्टराई ने कहा कि जनता ने राष्ट्रीय दलों को बार-बार मौका दिया है, लेकिन उन्होंने शहर की सूरत बिगाड़ी है. ऐसे में अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह देहरादून शहर की मूलभूत जरूरत और सुविधाओं पर फोकस करेंगे.देहरादून सिटीजंस फोरम के सदस्य जगमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा कि ये पहला मौका है, जब इस तरह से चुनाव से पहले प्रत्याशी एक साथ एक मंच पर आकर अपना विजन स्पष्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बेहतर शुरुआत है. इससे न केवल प्रत्याशियों की सोच से उनके चयन को लेकर मतदाताओं को आसानी होगी, बल्कि वें प्रत्याशियों का विजन भी समझ सकते हैं.
चुनाव प्रचार में तीन दिन शेष, कांग्रेस प्रत्याशियों को घोषणापत्र की प्रतीक्षा
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मतदान 23 जनवरी को होगा और मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस ने अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है भाजपा ने 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए हैं।मतदान 23 जनवरी को होगा और मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी
नगर निकाय चुनाव में घोषणापत्र जारी करने में पीछे छूटा मुख्य विपक्षी दल
नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को
नगर निकाय चुनाव में प्रचार को अब मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। कांग्रेस अभी तक नगर निकायों पर अपना घोषणापत्र जारी नहीं कर पाई। यह हाल तब है, जब चुनाव प्रचार में पार्टी प्रत्याशियों से लेकर समस्त वरिष्ठ नेता निकायों की सूरत संवारने और जन समस्याओं के निस्तारण को जोर-शोर से वायदे कर रहे हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि रविवार को घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
नगर निकायों के चुनावी रण में कांग्रेस पूरी शक्ति झोंक रही है। प्रदेश संगठन और उसके आनुषंगिक संगठन भी चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हैं। साथ ही पार्टी के बड़े नेता भी अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि पार्टी समय रहते निकायों पर अपना घोषणापत्र लेकर शीघ्र सामने आयेगी।
निकायों में पार्टी को सबसे बड़ी चुनौती सत्ताधारी भाजपा से है। भाजपा के हर दांव की काट भी हो रही है। यह अलग कि भाजपा मुख्य विपक्षी दल को पीछे छोड़ चुकी है। सत्ताधारी दल ने 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए हैं।
रविवार को जारी करेंगे घोषणापत्र: करन माहरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही महापौर पद के प्रत्याशी घोषणा पत्र से पार्टी की प्राथमिकताएं जल्द सामने रखने की बात कह चुके हैं। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को होना है। चुनाव प्रचार 21 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों को भी प्रतीक्षा है कि घोषणापत्र शीघ्र जारी किया जाए। उधर, संपर्क करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी रविवार को घोषणापत्र जारी करेगी।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कमर कसें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट तथा अन्य
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निकायों के चुनाव निष्पक्ष और शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों से कमर कसने को कहा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में सभी विभागों से कहा कि वे आपसी तालमेल से चुनाव को सफलतापूर्वक पूर्ण कराएं। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में मतपत्र पहुंच चुके हैं। इन्हें बूथ तक पहुंचाने के लिए पैकेटिंग व बंडलिंग सहित अन्य गतिविधियां समय से पूरी कर ली जाएं।
साथ ही पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट, मतपेटी आदि की समुचित व्यवस्था भी समय से करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना सहित चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण भी ससमय हो जाए। मतपेटी जमा कराने के बाद भुगतान आधारित यातायात सुविधा राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनका रूट चार्ट, सुरक्षा दलों व यातायात के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था सभी पहलुओं केा ध्यान में रखते हुए की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को वापस लौटने में काफी देर हो जाती है। ऐसे में उन्हें घर लौटने के लिए यातायात सुविधा नहीं मिल पाती। उन्होंने निर्देश दिए कि मतपेटी जमा कराने के बाद संबंधित कार्मिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए भुगतान आधारित यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
सुरक्षा बल का आकलन व तैनाती पर जोर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का उल्लेख करते हुए उन्होंने इनके लिए आवश्यक सुरक्षा बल का आकलन और तैनाती पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन की टीमें अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्र व बूथों की व्यवस्था चाक-चौबंद रखें।
उन्होंने कानून-व्यवस्था और लाजिस्टक की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पोलिंग पार्टियों के लिए उचित व्यवस्था करने, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा निरंतर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों के लिए चिह्नित पेट्रोल पंपों में उचित मात्रा में फ्यूल रिजर्व रखने संबंधी निर्देश भी दिए।
प्रवर्तन पर विशेष जोर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत राज्य में अवैध शराब व मादक पदार्थों की जब्ती पर संतोष जताया। साथ ही इसके लिए प्रवर्तन पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल, संयुक्त सचिव कमलेश मेहता, उप सचिव वीरेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।