देहरादून नगर निगम पहली बोर्ड बैठक में ही कूड़ा उठान पर हंगामा, विकास समेत 77 प्रस्ताव अनुमोदित
Dehradun Nagar Nigam board First meeting 77 proposal for cleanliness and development in city approved
नए बोर्ड की पहली बैठक…शहर में स्वच्छता व विकास के 77 प्रस्तावों पर लगी मुहर
नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल की अध्यक्षता में हुई पहली बोर्ड बैठक करीब नौ घंटे चली। चर्चा में पार्षदों में कई बार टकराव भी हुआ, लेकिन महापौर ने बीच-बचाव कर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई।
देहरादून 18 मार्च 2025। देहरादून नगर निगम की नए बोर्ड की पहली बैठक में शहर की व्यवस्थायें ठीक करने की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में 77 प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित हुये। पार्षदों ने स्वच्छता व्यवस्था से लेकर पथप्रकाश के अलावा शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषय उठाए। महापौर ने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था को संसाधन बढ़ा रहे हैं, जल्द धरातल पर इसका असर दिखेगा।
नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल की अध्यक्षता में हुई पहली बोर्ड बैठक नौ घंटे चली। चर्चा में पार्षदों में कई बार टकराव भी हुआ, लेकिन महापौर ने बीच-बचाव कर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई। 47 वार्डों में डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रीकरण वाटरग्रेस कंपनी से लेकर नगर निगम के स्वयं संभालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित हुआ।
वहीं, स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव भी ईईएसएल कंपनी से लेकर दूसरी कंपनी को सौंपने का प्रस्ताव पारित हुआ। वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नशे का कारोबार रोकने, नदी-नालियों की सफाई पर भी सहमति बनी। पार्षदों के लिए नगर निगम में कार्यालय खोलने से लेकर किन्नरों को दी जाने वाली बधाई को लेकर भी नई नीति बनाने पर चर्चा हुई।
मलिन बस्तियों में बिजली कनेक्शनों पर लगी पाबंदी के अलावा पार्षदों का वेतन तय करने का विषय भी सदन में प्रमुखता से उठा। संडे बाजार शहर से बाहर करने व बाजार में स्थानीय लोगों को प्रमुखता से स्थान देने की मांग आई। अतिक्रमण व लालपुल पर श्रमिक स्थल को भी स्थानांतरित करने की मांग पार्षदों ने की.