दिल्ली हिंसा के मुखिया कबाड़ी अंसार की 12 साल में पांच मंजिला अट्टालिका, लक्जरी कार
दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपित के घर से रिपोर्ट:बंगाल से आया था अंसार, कबाड़ का काम करके जहांगीरपुरी में बनाया 5 मंजिला मकान
नई दिल्ली 18 अप्रैल। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपित- मोहम्मद अंसार है। उम्र- 35 साल, पेशा- कबाड़ी, पत्नी- सकीना, 3 बेटियां, दो बेटे। जहांगीरपुरी में जहां हिंसा हुई वहां से 200 मीटर दूर बी ब्लॉक में है अंसार का पांच मंजिला घर। संकरी गलियों से गुजर अंसार के घर पहुंचे तो मिली अंसार की पत्नी सकीना। सकीना अंसार की जमानत को वकील से मिलने जा रही थीं।
अंसार का पांच मंजिला घर, घर वाले बताते हैं कि वो कबाड़ी और मोबाइल का काम किया करता था।
पुलिस के मुताबिक अंसार पर दर्ज हैं कई केस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंसार पर मारपीट के 2 मामले और गैंबलिंग एक्ट में 5 बार केस दर्ज है। उसे एकाधिक बार गिरफ्तार भी किया गया । अंसार 2009 और 2018 में जेल जा चुका। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दर्ज दिल्ली पुलिस की FIR के मुताबिक ‘जब शोभा यात्रा सी ब्लॉक की जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ आया और शोभा यात्रा के लोगों से बहस करने लगा।’
सकीना ने बताया कि अंसार सपरिवार बी ब्लॉक में पिछले 12 साल से रहते हैं। इसके पहले सी ब्लॉक में रहते थे। सकीना की बात में बंगाली टोन साथ थी। हमने पूछ लिया कि बंगाली टोन में कैसे बात कर रही हैं, आपको बांग्ला आती है? उन्होंने बताया कि वो और अंसार बंगाल के रहने वाले थे। कई साल पहले दिल्ली आ जहांगीरपुरी में रहने लगे।
मोहम्मद अंसार की पत्नी सकीना
मोहल्ले में है अंसार का रसूख
16 अप्रैल की शाम के बारे में सकीना ने बताया कि शाम करीब 6 बजे ‘हमारा रोजा खोलने का वक्त था। हम सब इफ्तारी की तैयारी में थे। अंसार भी घर में ही थे। अचानक खबर आई कि मस्जिद के पास कुछ कहासुनी हो गई है। अंसार की मोहल्ले में अच्छी पैठ है, इसलिए वो खुद झगड़ा निपटाने चले गए। बाद में पता चला कि काफी बवाल हो गया है।’
सकीना की बेटी मोइना ने बताया कि ‘परसों (16 अप्रैल) रात पुलिस ने पापा को बात करने बुलाया। पापा ने कहा कि कुछ देर में बात कर आता हूं। जब से पुलिस के साथ गए, पापा लौटकर घर नहीं आए।’ हमने सकीना से पूछा कि उनके पति पर हिंसा भड़काने का आरोप है, इस पर सकीना कहती हैं, ‘हम जिस मोहल्ले में रहते हैं वहां हिंदू ज्यादा हैं और मुसलमान कम। आप किसी भी हिंदू के घर जाकर मेरे पति के बारे में पूछ लो, सब उनकी तारीफ ही करते हैं।
फाइरिंग के सबूत
पांच मंजिला मकान के सवाल पर झेंप गया परिवार
फोटो में मुंह पर काला कपड़ा बांधे हुए जो लड़की दिख रही है, ये अंसार की बेटी मोइना है।
अंसार की सास अकलीमा ने बताया, ‘दामाद मोबाइल का काम करता था। पेट पालने को जो भी काम मिलता था वो करता था।’ पांच मंजिला इतना बड़ा घर कैसे बना लिया? इस पर अकलीमा झेंप कर सफाई देेेेेने लगी कि अंसार पास के देवी मंदिर को भी चंदा दिया करते थे। देवी मंदिर की सुरक्षा को अंसार ने ही CCTV कैमरे लगवाए थे। कोविड लॉकडाउन को अंसार ने लोगों के घर में राशन भी पहुंचाया और लोगों की मदद की।
गली में ज्यादातर हिंदुओं के घर
जाते वक्त अंसार पुष्पा स्टाइल में इशारे करता नजर आया
अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी नजर हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि माहौल न सुधरे। सोशल मीडिया पर ऐसी गलत जानकारी और माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। हमारी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई फैक्ट वैरिफाई करना है, तो आप सीधे पुलिस से बात करिए।
हिंसा से जुड़े 100 वीडियो सामने आए
हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं। अब तक इस हिंसा से जुड़े करीब 100 वीडियो सामने आ चुके हैं। इनके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा हिंसा के दौरान वहां सुरक्षा में तैनात थे। उनके हाथ में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों को अलग कर रही थी, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।
दिल्ली हिंसा केस:VHP-बजरंग दल पर बिना परमिशन शोभायात्रा निकालने पर FIR; शाह ने दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
नई दिल्लीएक घंटा पहले
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सदस्यों पर भी केस दर्ज किया है। उन पर बिना परमिशन के शोभायात्रा निकालने का आरोप है। पुलिस ने VHP के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। इधर, हनुमान जयंती दंगों के मुख्य आरोपी अंसार और असलम सहित 14 लोगों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने असलम और अंसार की दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। बाकी 12 आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। इधर, पुलिस ने हिंसा के फरार आरोपी सोनू चिकना को भी अरेस्ट कर लिया है।
अमित शाह ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात की। इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दंगा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ऐसी की जाए जो मिसाल बने।
खबर आगे पढ़ने से पहले नीचे दिए पोल में अपनी राय दें…
आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस पर पथराव
दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोमवार को एक बार फिर पथराव की घटना हुई। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम वीडियो फुटेज के आधार पर सोनू चिकना की पत्नी को हिरासत में लेने के लिए जहांगीरपुरी के C ब्लॉक स्थित मकान में गई थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।
सोनू चिकना वही शख्स है जिसने 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हिंसा के दौरान फायरिंग की थी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि यह एक छोटी सी घटना थी, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सोमवार शाम को सोनू पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
इधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी नजर हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि माहौल न सुधरे। सोशल मीडिया पर ऐसी गलत जानकारी और माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। हमारी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई फैक्ट वैरिफाई करना है, तो आप सीधे पुलिस से बात करिए।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में जांच करने गई पुलिस पर दोबारा हुई पथराव के बाद इलाके भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हिंसा से जुड़े 100 वीडियो सामने आए
हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं। अब तक इस हिंसा से जुड़े करीब 100 वीडियो सामने आ चुके जिनके आधार पर पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा हिंसा के दौरान वहां सुरक्षा में तैनात थे। उनके हाथ में गोली लगी । उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों को अलग कर रही थी, लेकिन देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
इसी बीच किसी ने भीड़ में 7-8 राउंड गोलियां भी चलाईं। मेदालाल मीणा कहते हैं कि मैं देख नहीं सका कि गोलियां किसने चलाईं और भीड़ की वजह से यह भी नहीं देख सका कि लड़ाई किसने शुरू की। रविवार दोपहर पुलिस ने हिंसा के 14 आरोपितों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 2 मुख्य आरोपितों अंसार और असलम को पुलिस रिमांड में और 12 आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस की 10 टीमें मामले की जांच कर रही हैं
हिंसा की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने और हत्या के प्रयास करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान फायरिंग वाली जगह से गोली का खोखा बरामद हुआ है। पुलिस की 10 टीमें हिंसा की जांच कर रही हैं।
दिल्ली में हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपितों को भी पकड़ा
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले अंसार और असलम समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 2 नाबालिग आरोपितोों को भी पकड़ा गया जिनसे 3 देशी रिवॉल्वर और 5 तलवारें मिली हैं।
तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस तैनात की गई है।
मामूली बहस से शुरू हुई हिंसा
न्त्स्र्स्जि््जि्जि्त्स्र्
15 दिनों में तीन राज्यों में हिंसा हुई
बीते सिर्फ 15 दिनों में राजस्थान के करौली, मध्य प्रदेश के खरगोन और दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन है जो सुनियोजित तरीके से देश की फिजा बिगाड़ने की स्क्रिप्ट लिख रहा है और इस तरह की घटनाओं की स्क्रिप्ट कहां लिखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
हिंसा वाले इलाके में लगातार RAF के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
ल्त्मेंेें्त्मेंेे्त्मेंेे्त्मेंेें्त्मेंेे्त्मेंे
जहांगीरपुरी हनुमान जयंती दंगों के मुख्य आरोपित अंसार और असलम सहित 7 लोगों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में जांच करने गई दिल्ली पुलिस पर फिर पथराव किया गया। हिंसा के आरोपी को पकड़ने गई क्राइम बांच की टीम पर पत्थर फेंके गए।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा- दोनों पक्षों को अलग करने के दौरान पुलिस अधिकारियों को चोटें आईं।
राकेश अस्थाना ने कहा- घटनास्थल पर 4 फॉरेंसिक टीम जांच को गई थीं। अब तक 3 फायर आर्म्स बरामद हुए हैं। वहांं बड़़ी संख्याा में पुलिस फोर्स तैनात हैं।
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के वकील ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को एक पत्र लिखकर कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की।
दिल्ली पुलिस ने आज एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। 22 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट जहांगीरपुरी में उस स्पॉट पर पहुंचे हैं, जहां हनुमान जयंती पर हिंसा भड़की थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम भी जहांगीरपुरी पहुंची है।
पुलिस के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा पर गोली असलम ने चलाई थी। उससे पिस्टल बरामद कर ली गई है। दूसरे आरोपित असलम ने शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस और हाथापाई की थी। इसके बाद ही हिंसा भड़की।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला अंसार आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है।
कांग्रेस ने देश भर में हो रहे सांप्रदायिक दंगे के बीच इंडिया अगेंस्ट हेट मुहिम शुरू की है। पार्टी ने ट्विटर प्रोफाइल चेंज करते हुए एक नंबर भी जारी किया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NPCR) ने दिल्ली पुलिस से रविवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक दिन पहले हुई हिंसा के दौरान कथित रूप से बच्चों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी और पीस कमेटी के बीच शांति स्थापित करने के लिए बैठक की गई।
ल्स्था्स्थ्स्था्स्स्था्स्थ्स्था्
पुलिस और पीस कमेटी की बैठक
DCP नॉर्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने बताया- हिंसा में आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुए हैं। एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है। वे अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत सुधरी है। हिंसा बाद अमन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
शनिवार रात नाइट विजन ड्रोन से निगरानी की गई। स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा- स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। माहौल अब शांतिपूर्ण है। हम लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं और शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं।