उत्तराखंड में विभाग खरीदेंगें हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पादन
*हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद खरीदेंगे सभी विभाग*
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की*
मुख्यमंत्री ने खरीदे कुम्हारों के उत्पाद
देहरादून 30 अक्टूबर 2024। उत्तराखण्ड सरकार के अधीन सभी विभाग और कार्यालयों की बैठकों, आयोजनों के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद खरीदे जाएंगे।
हाउस ऑफ हिमालयाज, उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूहों, किसानों, किसान उत्पादक संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का कॉमन ब्रांड है। इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ है। सचिव राधिका झा ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग के अधीन संचालित हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड अपनी गुणवत्ता को लेकर कम समय में पहचान बनाने में कामयाब रहा है। हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद ई कॉमर्स पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। इसी क्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से बुधवार को सभी विभागों ओर कार्यालयों प्रमुखों को पत्र लिखकर, विभिन्न विभागीय और कार्यालय की बैठकों, कार्यक्रमों, समारोहों और होली, दिवाली जैसे मुख्य त्यौहारों के मौके पर हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर क्रय करने को कहा गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी में तेजी आने की उम्मीद है।
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल, मंत्र से प्रेरणा लेते हुए, उत्तराखण्ड सरकार हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड को प्रोत्साहित कर रही है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के गुणवत्ता युक्त उत्पाद, दिवाली जैसे बड़े अवसर के लिए गिफ्ट पैक के रूप में भी उपलब्ध हैं। सभी राज्यवासी इन उत्पादों को खरीद कर अपने प्रदेश के ग्रामीण उद्यमियों की आजीविका बढाने में योगदान दे सकते हैं।*
*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*
————————
Diwali 2024 CM Dhami bought clay lamps and idols artisan said- keep coming CM sir
Diwali: धामी ने परिवार संग खरीदे मिट्टी के दीपक और मूर्तियां, बोला कारीगर-आते रहिएगा मुख्यमंत्री सर
शासकीय और सियासी व्यस्तताओं से समय निकालकर मुख्यमंत्री भी आम नागरिक की तरह दिवाली की खरीदारी करने बाजार पहुंचे।
धामी ने खरीदे मिट्टी के उत्पाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनकी पत्नी गीता धामी और बेटे को अपनी दुकान पर देख मिट्टी के दीपक और मूर्तियां बेच रहा कारीगर हैरान था। दंपती ने उसकी कारीगरी को सराहा तो उत्साहित कारीगर ने भी बोल दिया- आते रहिएगा सीएम सर। यह दृश्य था चकराता रोड स्थित कुम्हार शॉप का, जहां मुख्यमंत्री परिवार के साथ भ्रमण पर निकले थे। सीएम ने विश्वकर्मा बंधुओं के मिट्टी के दीपक और मूर्तियां खरीदीं और डिजिटल माध्यम से भुगतान किया। ऐसा कर उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया।
शासकीय और राजनीतिक व्यस्तताओं से समय निकालकर मुख्यमंत्री भी आम नागरिक की तरह दिवाली की खरीदारी करने बाजार पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने किसी कारीगर की दुकान से दीये खरीदे तो किसी की दुकान से मिट्टी की मूर्तियां। गीता धामी ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां लीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं बनाते हैं। हाथ से निर्मित होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है। उन्होंने सभी से अपील की कि हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदें जिससे इस पेशे से जुड़े लोगों की जीविका चलती रहे और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने को वोकल फॉर लोकल के संदेश को आत्मसात करने की भी सभी को प्रेरणा मिलेगी। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।