महासू दर्शन जाते कार 800 मी.गहरी खाई में, बच्चों समेत छह की मौत
Dehradun Accident News Car Fell Into Ditch In Tiuni Road Six People Including Two Children Died
Dehradun: त्यूणी मार्ग पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी श्रमिक के परिवार की कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत
सभी कार सवार सैंज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार नदी किनारे खाई में जा गिरी।
देहरादून 28 फरवरी 2024। विकासनगर में त्यूणी- अटाल मार्ग पर बुधवार को दर्दनाक दुर्घटना हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देहरादून स्थित हायर सेंटर भेजा गया है। परिवार पहले त्यूणी क्षेत्र के माटल गांव में रहता था। लेकिन रोजगार के लिए सीमावर्ती क्षेत्र पंद्राणू में चला गया था।
चालदा महासू महाराज के दर्शन को जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दोपहर के समय हुई। कार आल्टो (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जा रही थी। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। परिवार सैंज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन को जा रहा था। डूंग के पास अचानक उनकी कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला।
त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर एक वाहन खाई में जा गिरा. दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया.
वाहन खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत: बताया जा रहा है कि वाहन में 7 लोग सवार थे. इनमें से 6 सवारों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है. गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई. एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले स्थानीय पुलिस रेस्क्यू में जुटी थी. बाद में एसडीआरएफ की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. शवों को खाई से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार 7 लोग विकासनगर से त्यूणी जा रहे थे. अभी ये लोग त्यूणी अटाल मार्ग पर ही थे कि ये भीषण दुर्घटना हो गई. दुर्घटना होते ही वहां चीख पुकार मच गई. सबसे पहले दुर्घटना की खबर आसपास के लोगों को लगी. दुर्घटना होते देख लोग अपना सारा काम छोड़कर बचाव को दौड़ पड़े. इसी दौरान पुलिस को दुर्घटना की खबर दी गई.
वाहन में सवार थे 7 लोग: वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार 6 यात्री बच नहीं सके. दुर्घटना ही भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन में सवार 7 में से 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटनास्थल दुर्गम होने के कारण एसडीआरएफ को रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिस वाहन में ये लोग सवार थे वो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
चालदा महाराज के दर्शन को जा रहे थे यात्री: एसडीआरएफ मीडिया सेल के अनुसार अल्टो कार (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय लगभग 800 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अल्टो में 07 लोग सवार थे जिनमें से 06 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. जबकि 01 व्यक्ति घायलावस्था में था. वाहन सवार व्यक्ति चालदा महाराज के दर्शन को जा रहे थे.
मृतकों व घायलों के नाम
संजू (35 वर्ष) हाल निवासी ग्राम सैंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सूरज(35 वर्ष) हाल निवासी ग्राम सैंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
शीतल(25 वर्ष) पत्नी सूरज, हाल निवासी ग्राम सैंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सजंना(21 वर्ष) पुत्री सविता देवी, हाल निवासी ग्राम सैंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
दिव्यांश(10 वर्ष) पुत्र जीत बहादुर, हाल निवासी ग्राम सैंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
यश(05 वर्ष) पुत्र सूरज , हाल निवासी ग्राम सैंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
घायल का नाम
जीत बहादुर(35 वर्ष) पुत्र सुख बहादुर, हाल निवासी पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश