लैंड जिहाद पर आक्रामक धामी, विफल करेंगें उत्तरांखड विरोधी षड्यंत्र
CM DHAMI DISCUSSED LAND JIHAD CASE IN MEETING WITH FOREST DEPARTMENT OFFICIALS IN HALDWANI
‘लैंड जिहाद’ मामले पर आक्रामक मुख्यमंत्री धामी, बोले, उत्तराखंड में रचा गया बड़ा ‘षडयंत्र’, अब होगा एक्शन
हल्द्वानी में मुख्य मंत्री धामी ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को लैंड जिहाद के मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वन भूमि पर लैंड जिहाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हल्द्वानी 10 अप्रैल।: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लैंड जिहाद के मामले पर सख्त नजर आ रहे हैं. वे लगातार इस मामले को उठाते हुए कार्रवाई की बात कह रहे हैं. नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने आज हल्द्वानी फॉरेस्ट के अधिकारियों के साथ की बैठक. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि वन भूमि पर लैंड जिहाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को वन भूमि में बनी मजारों पर कार्रवाई की बात कही. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में लैंड जिहाद के नाम पर बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. इस षड्यंत्र को अब खत्म करना है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा जहां कहीं भी वन विभाग की भूमि पर लैंड जिहाद के नाम पर मजार बनाई गई हैं अब उन पर पूरी तरह से कार्रवाई करते हुए लैंड जिहाद को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा वन भूमि पर षड्यंत्र के तहत मजार बनाकर भूमि कब्जे करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा अब इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी.इस संबंध में फॉरेस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रूपरेखा तैयार की जा रही है. मजार बनने, भूमि कब्जा करने के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा जिनके सानिध्य में ये काम हुए हैं उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी.
निजी स्कूलों द्वारा फीस और किताबों के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शिक्षा विभाग इस पर अपनी नजर बनाये हुए है. जहां कहीं भी कोई शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी . इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पूर्वी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष की आवास पर भी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.