धामी मिले हल्द्वानी हिंसा के घायलों से, कहा-हिंसा नही करेंगें सहन

सीएम धामी ने हल्द्वानी हिंसा को बताया निंदनीय, घायलों से की मुलाकात, उपद्रवियों पर एक्शन की कही बात

Haldwani Banbhoolpura Violence, Haldwani Violence हल्द्वानी हिंसा की स्थिति के मूल्यांकन को पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। धामी ने हल्द्वानी हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर विधिक परिधि में कार्रवाई होगी.

हल्द्वानी 09 फरवरी 2024:बनभूलपुरा बवाल पर देशभर की नजर है.खुद मुख्यमंत्री धामी हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.आज शाम मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी पहुंच कर बनभूलपुरा की स्थिति की समीक्षा की . इसके साथ ही शासन-प्रशासन से स्थिति पर विस्तार से चर्चा की.
हल्द्वानी हिंसा से क्षेत्र में तनाव हैं.हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है.मुख्यमंत्री धामी हल्द्वानी पर लगातार नजर बनाये हैं. बीती रात भी उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारी निर्देशित किये थे. मुख्यमंत्री कार्यालय भी हल्द्वानी हिंसा मामले की पल पल अपडेट ले रहा था.

अब इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी हल्द्वानी पहुंचे.उन्होने सबसे पहले इस हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर सभी का हालचाल जाना. सीएम धामी ने घायल पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की. धामी ने हल्द्वानी हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर विधिक परिधि में कार्रवाई होगी.
धामी ने कहा कि हल्द्वानी में सुनियोजित हमला हुआ है. हमलावर उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी लोगों से शांति की अपील की. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां किसी भी तरह की हिंसा सहन नहीं की जायेगी.

 

*मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा*

*घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का जाना हाल चाल*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दोपहर बाद हल्द्वानी पहुंचकर गुरूवार को सांय हुई उपद्रव की घटना की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का भी हाल चाल जाना।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन्होंने क़ानून तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया गतिमान है।

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था श्री ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने का संज्ञान ले अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं देंगें। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने को हर समय सजग रहे तथा हर स्थिति में अमन चैन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को प्रयासरत रहें।

 

ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) posted at 4:45 PM on Fri, Feb 09, 2024:
#WATCH | Haldwani violence | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrives at Haldwani and takes stock of the situation. https://t.co/R4CWEIf1px
(https://x.com/ANINewsUP/status/1755913211365249488?t=gnOXSp9JVlA4gID9bE36yw&s=03)

अवैध धार्मिक स्थल तोड़े जाने को लेकर हल्द्वानी के बनफूलपुरा में जमकर बवाल हुआ है.अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों ने पथराव और हमला कर दिया. घटना में पुलिस-प्रशासन और मीडियाकर्मी सहित 300 से अधिक लोग घायल हो गए.वहीं बचाव में पुलिस फायरिंग में अब तक तीन उपद्रवियों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *