धौलास मालकिन-नौकर दोहरे हत्याकांड में धारदार हथियार के पहले गला घोंटने की कोशिश

डबल मर्डर की गुत्थी 40 घंटे बाद भी अनसुलझी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आज एक चाकू बरामद किया है. जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. जिसमें पता चला है कि दोनों की हत्या सुबह 7 से 7:30 बजे के आसपास की गई.

देहरादून30 सितंबर: बुधवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी 40 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पाई है. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ की है. डबल मर्डर केस खुलासे को लेकर एसओजी की टीम और फील्ड यूनिट की टीम के साथ चार थानों के थानाध्यक्ष भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. वहीं, दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.
इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड वर्कआउट में जुटी 5 पुलिस की टीमों को गुरुवार घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी में एक चाकू बरामद हुआ है. फिलहाल इस चाकू पर खून जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं. चाकू को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का समय और हत्या कारण पता चला

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई कि लगभग 8 बीघे फार्म हाउस जैसे आलीशान बंगले में रहने वाली उन्नति शर्मा और उनके नौकर राजू की हत्या बुधवार सुबह 7 से 7:30 बजे के आसपास की गई है. पीएम रिपोर्ट में इस बात की भी तस्दीक हुई है कि पहले दोनों का गला घोंटकर मारने का प्रयास किया गया. दोनों की मौत असल में मौत सिर-गले पर धारदार हथियार से वार करने से हुई है.पढ़ें-अब तक नहीं सुलझी दून के डबल मर्डर की गुत्थी, खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीमपति के अलावा 10 लोगों से पूछताछ जारी: पुलिस उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ के अलावा फार्म हाउस जैसे आलीशान घर में आने जाने वाले बाहरी लोगों से पूछताछ कर रही है. प्रेम नगर थाना प्रभारी प्रदीप पंत के मुताबिक घटना से संबंधित बंगले में पिछले 10 दिनों में आवाजाही करने वाले लोग जिसमें दूधवाला, सब्जी वाला ,राशन पानी वाला जैसे लगभग 10 स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. इतना ही नहीं घर के नौकर मृतक राजू उर्फ श्याम थापा गांव में किस से मिलता जुलता था, इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

फिल्मों की शूटिंग के लिए उपलब्ध रहता था बंगला

जानकारी के मुताबिक चौकी ढोला के आलीशान फार्म हाउस जैसे बंगले में हुए दोहरा हत्याकांड के संबंध में जांच पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक के पति सुभाष शर्मा अपने इस आलीशान बंगले को फिल्म शूटिंग के अलावा किराए पर भी देते थे. ऐसे में पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि हाल फिलहाल के दिनों यहां कौन-कौन किस तरह के मकसद से आए थे. ऐसे में पुलिस की टीम गांव के पास मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच कर रही है.

सिर पर हमले से हुई थी मालकिन और नौकर की मौत, महिला का गला भी दबाया गया

देहरादून के प्रेमनगर के धौलास में बंगले की मालकिन व नौकर की मौत सिर पर हुए हमले से हुई थी। दोनों के सिर पर किसी भारी धारदार हथियार से वार किए गए हैं। महिला का गला भी दबाया गया था। इधर, 36 घंटे बाद भी हत्यारोपी का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

धौलास में सुभाष शर्मा के बंगले में उनकी पत्नी उन्नति शर्मा व नौकर राजकुमार थापा की हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव रसोई के पास मकान के बाहर पड़े मिले थे। इससे पहले सुभाष शर्मा ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया था। बृहस्पतिवार को डॉक्टरों के पैनल ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम किए।

चार घंटे में हुआ पोस्टमार्टम

पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को करीब चार घंटे का समय लगा। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दोनों के सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी धारदार हथियार से हमला किया गया था। इससे उनके सिर पर दो-दो घाव हुए थे। इन्हीं घाव के कारण दोनों की मृत्यु होना बताया जा रहा है। इस बीच यह भी पता चला है कि उन्नति शर्मा का गला भी दबाया गया था, लेकिन मृत्यु गला दबाने से नहीं हुई।

हत्या एक व्यक्ति ने की या इसमें कोई और भी शामिल था। इन सब सवालों के जवाब अभी पुलिस को नहीं मिले हैं। हत्यारोपियों की तलाश को जिले के तेज तर्रार दरोगाओं की तीन टीमें बनाई गई हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि ग्रामीणों से भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है।

बंगले की मालकिन और नौकर की हत्या के बाद उठ रहे सवालों के जवाब चाहरदीवारी में ही खोजे जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी दिनभर पुलिस बंगले में ही जांच पड़ताल करती रही। अभी तक की जांच में हत्या के कारण भी पुलिस की समझ में नहीं आ रहे हैं। ऐसे में किस पर शक किया जाए और किसे छोड़ा जाए, इसी पशोपेश के बीच पुलिस जांच को जैसे-तैसे आगे बढ़ा रही है।

हत्या करने क्या कोई बाहर से बंगले में आया? जवाब भी बंगले में ही मिल रहा है। यहां अंदर से बड़ा ताला लगा था। सभी दीवारों के पीछे गहरी खाई है। ऐसे में किसी के इन पर चढ़कर अंदर दाखिल होने की संभावना ही नजर नहीं आ रही। लूट के लिए तो हत्या नहीं की गई। कारण साफ है कि दोनों शव कमरों में नहीं बल्कि अहाते में पड़े थे।

यदि कोई लुटेरा होता तो वह बंगले के अंदर सुभाष शर्मा को भी नुकसान पहुंचा सकता था। इस बंगले में दाखिल होने के लिए ज्यादातर रसोई के पास वाला दरवाजा ही इस्तेमाल होता है। इसी दरवाजे से चंद कदम की दूरी पर शवों को पॉलिथीन से ढककर डाला गया था।

ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि शर्मा एकाध बार तो उन्हें खोजने बाहर आएं होंगे। फिर उन्होंने इस दरवाजे का इस्तेमाल किया या नहीं। क्योंकि,यदि किया होता तो यहां से दोनों शव आसानी से देखे जा सकते थे। नहीं किया तो क्यों नहीं किया। इसके जवाब भी चाहरदीवारी में ही मिलेंगे। यही कारण है कि जांच को पुलिस के भी कदम इस बंगले से बाहर नहीं पड़ रहे हैं।

बंगले में कोई सीसीटीवी मौजूद नहीं

पुलिस के मुताबिक जिस बंगले के परिसर में यह दोहरा हत्याकांड हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. जिसके चलते वारदात के संबंध में जानकारी जुटाना काफी चुनौती भरा है. ऐसे ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर गांव के बाहर शहर जाने वाले रास्तों में सीसीटीवी खंगाल कर जानकारी जुटाई जा रही है.

सुभाष शर्मा हैं दिल के मरीज

पुलिस जानकारी के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड में पहले दिन से संदेह के घेरे में आने वाले सुभाष शर्मा से पूछताछ में समस्या आ रही है.वह दिल के मरीज हैं.ओपन हार्ट सर्जरी होने के कारण दिल में दो स्टेंट हैं.यही कारण है कि उनकी सेहत को देखते हुए पूछताछ ठोस तरीके से नहीं हो पा रही है.थाना प्रेम नगर प्रभारी प्रदीप पंत के मुताबिक उन्नति शर्मा का बेटा कल लंदन से वापस देहरादून पहुंच रहा है.उससे फोन पर बातचीत की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *