तिलक अभद्र टिप्पणी पर मंत्री पर मुकदमे के हाईकोर्ट ने दिये आदेश
मुख्य बिंदू
- तमिलनाडु के मंत्री पाेनमुडी की मुश्किलें बढ़ीं
- मद्रास हाईकोर्ट ने FIR करने के आदेश दिए
- तिलक की तुलना सेक्स पोजिशन से की थी
पीआईएल में क्या मांग की गई?
मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी के बयान पर राज्य पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस महानिदेशक को यह रिपोर्ट आज ही देनी होगी। विवाद में पोनमुडी को मंत्रिमंडल से अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर हुई थी। न्यायाधीश ने कहा कि पोनमुडी की टिप्पणियां अत्यंत अपमानजनक थीं और ऐसे बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे भ्रष्टाचार पर होती है। विवाद के तूल पकड़ने पर डीएमके ने पोनमुडी को डिप्टी जनरल सेक्रटरी पद से हटा दिया। मंत्री पोनमुडी ने बयान पर माफी भी मांगी । पाेनमुडी अभी तमिलनाडु के वन मंत्री हैं।
स्टालिन सरकार में दाेबारा मंत्री बने पोनमुडी द्वारा यह बयान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया गया था। इस कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थीं। पाेनमुडी ने सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह तिलक को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने तिलक की तुलना शारीरिक संबंध करते हुए चुटकुले सुनाए थे। भाजपा नेता अन्नामलाई और खुशबू सुंदर ने अभद्र कुरुचिपूर्ण कमेंट के लिए स्टालिन को घेरा था। डीएमके सांसद और स्टालिन की बहन कनिमोझी ने भी इसे अस्वीकार्य बताते हुए कड़ी आलोचना की थी। हर तरफ से हो रही आलोचना के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोनमुडी को पार्टी के उप महासचिव पद से हटा दिया था। तब भाजपा ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी।Tamil Nadu Minister K Ponmudi Vulgar Joke About Hindu Tilaks Bjp Leader Khushboo Sunder And Konimozhi Condemned The Statement
हिंदू तिलक को शारीरिक संबंध से जोड़ा, तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी के ‘गंदे जोक’ पर घमासान
K Ponmudi Tilak Remark: तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी की महिला और सनातन धर्म के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और डीएमके को को विवादों में डाल दिया है। महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं, विपक्षी राजनीतिक दलों और यहां तक कि सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर से भी कड़ी आलोचना हो रही है।तमिलनाडु के वन मंत्री पोनमुडी का विवादित बयान
तिलक को शरीरिक संबंध से जोड़कर टिप्पणी की
बीजेपी नेता खुशबू संदर ने पोनमुडी पर बोला हमला
तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी के बयान पर खशबू सुंदर का प्रहार। तमिलनाडु सरकार के वन मंत्री और डीएमके नेता के. पोनमुडी ने फिर सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह तिलक को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में तिलक की तुलना शारीरिक संबंध से जोड़ चुटकुले सुनाए। सभा में महिलाएं भी मौजूद थीं। टिप्पणी से तमिलनाडु की राजनीति में रार छिड़ गई है। भाजपा नेता अन्नामलाई और खुशबू सुंदर ने भद्दे कमेंट पर स्टालिन को घेरा है। डीएमके सांसद और स्टालिन की बहन कनिमोझी ने भी इसे अस्वीकार्य बता कड़ी आलोचना की । हर तरफ से आलोचना के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोनमुडी को पार्टी के उप महासचिव पद से हटा दिया । भाजपा ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।क्या है वह गंदा वाला जोक?
तमिलनाडु के मंत्री के. पोनमुडी सार्वजनिक मंच से सनातन प्रतीक चिन्ह पर भद्दा मजाक करते हुए चुटकुला सुनाया कि महिलाओं, प्लीज गलत मत समझो। आदमी सेक्स वर्कर के पास जाता है। सेक्स वर्कर आदमी से पूछती है कि वह शैव है या वैष्णव। आदमी यह समझ नहीं पाता है तो सेक्स वर्कर बताती है कि लेटा हुआ क्षैतिज तिलक यानी शैव और नामम (लंबा टीका) यानी वैष्णव। फिर वह समझाती है कि यदि वह शैव है, तो पोजिशन लेटने की होगी और वैष्णव है तो खड़े होना होगा.
भाजपा ने मांगा इस्तीफा
पोनमुडी के बयान पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि उनका भाषण अस्वीकार्य है। इस तरह की अश्लील टिप्पणियां निंदनीय हैं। भाजपा नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने पोनमुडी के बयान को अस्वीकार्य और घिनौना बताते हुए मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की है। स्टालिन ने उन्हें पार्टी के पदों से हटा दिया है मगर वह अभी भी मंत्री बने हुए हैं।
पहले भी बोल चुके हैं अनर्गल
के पोनमुडी को स्टालिन ने पिछले साल कैबिनेट में दोबारा शामिल किया था। 2011 के बेहिसाब संपत्ति के मामले में उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। पोनमुडी अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं। ‘हिंदी बोलने वाले तमिलनाडु में पानीपूड़ी बेचते हैं’ वाला विवादस्पद बयान भी उन्होंने दिया था। सितंबर 2023 में उच्च शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे पोनमुडी ने सनातन धर्म खत्म करने की बात कही थी। पोनमुडी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन में हमारे बीच भले ही मतभेद हों, लेकिन सनातन का विरोध करने में हम सब एक हैं। इस गठबंधन में हर कोई सनातन धर्म के खिलाफ खड़ा है।
हिंदुओं के तिलक पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री पर DMK का एक्शन, उप महासचिव पद से हटाया
तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी ने एक सार्वजनिक मंच पर एक अश्लील मजाक किया, जिसमें हिंदू ‘तिलक’ की तुलना यौन स्थितियों से की गई थी. इस बयान पर काफी हंगामा हुआ और डीएमके ने उन्हें उप महासचिव पद से हटा दिया.
के पोनमुडी, DMK नेता
तमिलनाडु के वन मंत्री और सीनियर डीएमके नेता के पोनमुडी (K Ponmudi) एक सार्वजनिक समारोह में दी गई अपनी स्पीच की वजह से विवादों में आ गए हैं. उन्होंने हिंदू धार्मिक पहचान को यौन स्थितियों से जोड़ने वाली टिप्पणी की थी. एक वायरल वीडियो में पोनमुडी को यह कहते हुए सुना गया, “महिलाओं, कृपया आप गलतफहमी न पालें.” इसके बाद वे एक चुटकुला सुनाते हैं, जिसमें एक आदमी एक सेक्स वर्कर से मिलने जाता है, जो फिर उस आदमी से पूछती है कि वह शैव है या वैष्णव.
डीएमके नेता के द्वारा सुनाए जा रहे किस्से में, जब आदमी को समझ में नहीं आता, तो सेक्स वर्कर यह पूछकर स्पष्ट करती है कि क्या वह पट्टई (क्षैतिज तिलक, जो शैव धर्म से जुड़ा है) या नामम (लंबवत तिलक, जो वैष्णव धर्म से जुड़ा है) पहनता है. फिर वह समझाती है कि अगर वह शैव है, तो स्थिति ‘लेटी हुई’ है, और अगर वैष्णव है, तो स्थिति ‘खड़े होकर’ है.
डीएमके सांसद कनिमोझी ने पोनमुडी के बयान की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मंत्री पोनमुडी का हालिया भाषण अस्वीकार्य है. भाषण का कारण चाहे जो भी हो, ऐसी अभद्र टिप्पणी निंदनीय है.”
अभिनेत्री और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को टैग करते हुए पूछा, “क्या आप कभी उन्हें उनकी कुर्सी और पद से हटाने की हिम्मत कर पाएंगे? या आप और आपकी पार्टी महिलाओं और हिंदू धर्म का अपमान करने में सुख पाती है?”
उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या आपके घर की महिलाएं इन अपमानों को स्वीकार करती हैं.”
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने इस तरह की टिप्पणियों को सामान्य बनाने के लिए पोनमुडी की आलोचना की. उन्होंने लिखा, “यह एक मजाक है. मजाक हम पर है. कोई न कोई देवता या देवी या भगवान जरूर होगा, जो इसे दंडित करेगा.
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे हिंदू धर्म पर डीएमके के कथित हमलों की अगली कड़ी बताया. सनातन धर्म के बारे में उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए पिछले बयानों का हवाला देते हुए मालवीय ने कहा, “चाहे वह डीएमके हो, कांग्रेस हो, टीएमसी हो या आरजेडी हो, इंडिया ब्लॉक के सदस्य विचारधारा से नहीं, बल्कि हिंदू मान्यताओं के प्रति साझा तिरस्कार से एकजुट दिखते हैं.”
इस घटना के बाद डीएमके ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोनमुडी को पार्टी के उप महासचिव पद से हटा दिया. अब पोनमुडी की जगह तिरुचि एन शिवा को नियुक्त किया गया है.