हल्द्वानी हिंसा पर दान न देने की अपील,सलमान हैदराबादी की जांच कार्रवाई बढ़ी आगे
Haldwani Violence : घूम-घूम कर हल्द्वानी में बांटा था पैसा- अब देना होगा आयकर विभाग को भी जवाब- पंजीकरण भी होगा निरस्त
हालात सामान्य हुए तो 20 फरवरी को हवाई जहाज से सलमान अपने छह साथियों के साथ बनभूलपुरा पहुंच गया। उसका एक वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें वह बैग से नोटों की गड्डियां निकाल बनभूलपुरा में मुस्लिमों को बांटता दिखा। पुलिस ने उसे पूछताछ को कोतवाली भी बुलाया। जानकारी जुटा उसे छोड़ दिया। लेकिन अब उसकी जांच तार्किक अंत तक पहुंच रही है।
हल्द्वानी 23 फरवरी 2024 । हैदराबाद से हल्द्वानी पहुंच बनभूलपुरा के मुस्लिमों का मसीहा बनने की कोशिश में जुटे सलमान खान पर अब पुलिस पकड़ कसेगी। पुलिस जांच रही है कि सलमान ने बनभूलपुरा के नाम पर किस-किस से कितने पैसे जुटाए और यहां किन लोगों को दिए। इसके अलावा आयकर विभाग समेत अन्य जांच एजेंसियों को उसके एनजीओ का खाता नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर की जानकारी देकर इन्हें सीज करवाने की तैयारी हो रही है।
आठ फरवरी को बनभूलपुरा में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम सरकारी भूमि पर बने नमाज स्थल और मदरसे को तोड़ने पहुंची थी। इस बीच भारी भीड़ ने चारों तरफ से पथराव शुरू कर आगजनी कर थाना फूंक दिया था। इसके बाद यूथ करेज एनजीओ से जुड़े हैदराबाद निवासी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक के बाद एक पोस्ट की। इन वीडियो में नमाज स्थल तोड़ने के बाद पथराव को प्रतिक्रिया के रूप में दिखाया गया था।
हालात सामान्य हुए तो 20 फरवरी को हवाई जहाज से सलमान अपने छह साथी ले बनभूलपुरा पहुंच गया। एक और प्रसारित वीडियो में वह बैग से नोटों की गड्डियां निकाल बनभूलपुरा में मुस्लिमों को बांटता दिखा। पुलिस ने उसे पूछताछ को कोतवाली बुलाया। तब जानकारी जुटा उसे छोड़ दिया। मगर अब कई एंगल पर सलमान और उसके एनजीओ की जांच हो रही है।
शक यह भी है कि बनभूलपुरा के नाम पर कहीं ज्यादा पैसा तो नहीं जुटाया गया। इसलिए पुलिस उसके एनजीओ को चंदा देने वाले लोगों को भी चिन्हित कर रही है।
हैदराबाद से हल्द्वानी पहुंच बनभूलपुरा के मुस्लिमों का मसीहा बनने की कोशिश में जुटे सलमान खान पर अब पुलिस का शिकंजा कसेगा। पुलिस इस जांच में जुटी है कि सलमान ने बनभूलपुरा के नाम पर किस-किस से कितने पैसे जुटाए और यहां किन लोगों को दिए।
इसके अलावा आयकर विभाग समेत अन्य जांच एजेंसियों को उसके एनजीओ का खाता नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर की जानकारी देकर इन्हें सीज करवाने की तैयारी की जा रही है। आठ फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम सरकारी भूमि पर बने नमाज स्थल और मदरसा तोड़ने पहुंची थी।
इस बीच भारी भीड़ ने चारों तरफ से पथराव शुरू कर दिया। जगह-जगह आगजनी करते हुए थाना फूंक दिया। जिसके बाद रात में ही कर्फ्यू के आदेश जारी करने पड़े।
शक यह भी है कि बनभूलपुरा के नाम पर कहीं ज्यादा पैसा तो नहीं जुटाया गया। इसलिए पुलिस उसके एनजीओ को चंदा देने वाले लोगों को भी चिन्हित करने में जुटी है।
दंगाइयों के समर्थक और अफवाहबाज नहीं बचेंगे
बनभूलपुरा में पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। गलत तरीके से पैसे लेने और दंगाइयों को समर्थन करने वाले लोगों के साथ ही बनभूलपुरा मामले से जुड़े तथ्यों को इंटरनेट मीडिया पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
सलमान किन-किन लोगों से और कितना पैसा लेकर आया। इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है। आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। – प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल
पुलिस के पहरे में नमाज, मुख्य षड्यंत्रकर्ता अब्दुल समेत तीन की तलाश जारी
बनभूलपुरा बवाल में पुलिस ने अब तक 78 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बवाल के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल समेत तीन वांछितों की तलाश जारी है। मलिक पर लगातार शिकंजा कस रहा है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी को लगातार छापे मारे जा रहे है।
इधर, आठ फरवरी को बवाल के कारण कर्फ्यू लगा और 20 फरवरी को पूर्ण रूप से हटाया गया। तब से अब शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से मस्जिदों में नमाज हुई। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स जगह-जगह सतर्क रहे।
दंगाइयों के समर्थक और अफवाहबाज नहीं बचेंगे : बनभूलपुरा में पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। गलत तरीके से पैसे लेने और दंगाइयों को समर्थन करने वाले लोगों के साथ ही बनभूलपुरा मामले से जुड़े तथ्यों को इंटरनेट मीडिया पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
मुख्य षड्यंत्रकर्ता अब्दुल समेत तीन की तलाश जारी : बनभूलपुरा बवाल में पुलिस ने अब तक 78 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बवाल के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल समेत तीन वांछितों की तलाश जारी है। मलिक पर लगातार शिकंजा कस रहा है। आज शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से मस्जिदों में नमाज हुई। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स जगह-जगह तत्पर रहे।
नैनीताल पुलिस ने कई अपील,हिंसा के नाम पर न दें दान
Uttarakhand: Nainital Police issues notice identifying the role of an NGO in funding the Banbhoolpura violence in Haldwani; urges people to not donate to the NGO. pic.twitter.com/TT3R8mvvNA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2024