दून से दिल्ली पहुंची वंदे भारत ट्रेन का हर स्टेशन पर ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत
VANDE BHARAT EXPRESS REACHED DELHI FROM DEHRADUN
Vande Bharat Express : देहरादून से दिल्ली पहुंची वंदे भारत, लोगों ने ढोल नगाड़े से किया स्वागत
उत्तराखंड के देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन गुरुवार शाम दिल्ली पहुंची, जिसका लोगों ने फूलों और ढोल नगाड़े से स्वागत किया. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई थी.
देहरादून से दिल्ली पहुंची वंदे भारत
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन उत्तराखंड के देहरादून से रवाना होकर शाम 5:57 पर दिल्ली के आनंद विहार रेल टर्मिनल पहुंची. ट्रेन से केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी के साथ पहुंचे. आनंद विहार रेल टर्मिनल पर रेल मंत्री और ट्रेन का फूलों और ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया.
रेल मंत्री ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है कि देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. इस पवित्र भूमि के लिए 10 साल पहले जब रेलवे के विकास की बात आती थी तो केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए मात्र 187 करोड़ रुपये मिलते थे. पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को इस साल रेलवे के विकास के लिए पांच हजार करोड़ रुपये दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड से भावनात्मक जुड़ाव है. उनके मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक बड़ी परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है. 5 जी की सुविधा, फाइबर कनेक्टिविटी के विस्तार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, जिसमें 125 किमी में से 104 किमी टनल पर कार्य हो रहा है.वहीं, ट्रेन से पहुंचे लोगों ने बताया कि उत्तराखंड के लिए ट्रेन का सफर उनके लिए अब आसान हो गया है. पहले उन्हें 7 से 8 घंटे लगते थे. अब 4 घंटे में दूरी तय होगी. बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली की दूरी 4ः30 घंटे में पूरा करेगी, ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी. देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं मेरठ स्टेशनों पर रुकी.
ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंजा सहारनपुर स्टेशन: वंदे भारत एक्सप्रेस को देखते ही बोले लोग- अरे वाह, बस किराया हो जाए कम
Vande Bharat Express train was praised, but the people of Saharanpur said that the fare should be reduced
वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून, हरिद्वार और रुड़की से होते हुए सहारनपुर पहुंची। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही ट्रेन का स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़े और रमतूलों की आवाज के बीच लोगों ने ट्रेन के चालक टीम को फूल मालाएं पहनाई। ट्रेन देखकर लोग वाह-वाह कर उठे।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां से ट्रेन को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हरिद्वार, रुड़की होते हुए सहारनपुर लेकर पहुंचे। यह ट्रेन दोपहर 2:45 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।
यहां प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन के स्वागत की व्यवस्था की गई थी। यहां लोग ट्रेन के पहुंचने के लगभग दो घंटे पहले से जमा थे। ट्रेन के आते ही लोग स्वागत के लिए दौड़ पड़े। ढोल-नगाड़े और रमतूले बजने लगे। आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल और गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी और ढोल नगाड़े बजाते नजर आए। 20 मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी रही। 3:05 बजे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई।
लोगों ने खूब ली सेल्फी
लोग पहली बार सहारनपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस की तस्वीरें कैमरे में कैद करते नजर आए। सेल्फी लेने की भी होड़ रही। वंदे मातरम व भारत माता की जय के जयघोषों की गूंज भी खूब सुनाई दी। तमाम लोगों ने ट्रेन के भीतर जाकर अंदर की व्यवस्थाएं देखीं। सीट पर बैठकर लोग सेल्फी लेते नजर आए।
पास लेकर ट्रेन में किया सफर
देहरादून से सहारनपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए रेलवे की ओर से पास भी बनाए गए। पास के जरिए सहारनपुर से काफी लोगों ने देवबंद और मुजफ्फरनगर तक का सफर किया। ट्रेन के अंदर बैठकर लोगों ने सेल्फी ली।
लोग बोले-बहुत अच्छी ट्रेन है, लेकिन किराया होना चाहिए कम
हाजी सुहैल ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बहुत अच्छी है। सीटें भी बेहद आरामदायक है। इस ट्रेन से सहारनपुर से दिल्ली जाने में कम समय लगेगा। साथ ही सहारनपुर से देहरादून भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम समय में पहुंचेगी।
अनू शर्मा बताती हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की काफी समय से सहारनपुर लाने की बात चल रही थी, जो पूरी हो गई। नियमित संचालन होने के बाद से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही इस ट्रेन से दिल्ली जाने में समय भी कम लगेगा।
आशा सब्बरवाल ने कहा कि ट्रेन बहुत अच्छी है, लेकिन किराया कम होना चाहिए। क्योंकि आमजन महंगा किराया होने से सफर नहीं कर सकेंगे। थोड़ा किराया कम हो जाए तो अच्छा होगा। ट्रेन को देखने के लिए घंटों पहले ही वह स्टेशन पहुंच गई थी।
अनुज का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक झलक पाने के लिए वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सहारनपुर के लोगों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी सौगात है।
ये रहे मौजूद
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह, औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, प्रदेश मंत्री डॉक्टर चंद्रमोहन, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, महापौर डॉक्टर अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, देवेंद्र निम, कीरत सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक नरेश सैनी, शीतल विश्नोई, जीएम शोभन चौधुरी, डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह भाटिया, डीआरएम दिल्ली डिंपी गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि व रेल अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली से देहरादून के बीच सफर करने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार में करीब 775 रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा. दिल्ली देहरादून रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 8 कोच हैं जिनमें 570 यात्री सफर कर सकेंगे.
मोदीनगर स्टेशन पर जोरदार स्वागत
वंदे भारत एक्सप्रेस जब दोपहर में मोदीनगर स्टेशन पहुंची तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया. लोगों ने वंदे भारत पर पुष्प वर्षा की, साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी ली. मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच इस दौरान मौजूद रही. वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफार्म पर आता देख लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.