दून नगर निगम के नये वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण शुरू

देहरादून 01 फरवरी। मेयर  सुनील उनियाल गामा ने जोगीवाला स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट में नगर निगम में जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के 31 नए वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

नई व्यवस्था के अस्तित्व में आने से वार्ड संख्या 94 एवं 95 नत्थनपुर प्रथम एवं द्वितीय एवं अन्य वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के माध्यम से स्वच्छता व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी।  50 रूपए के मासिक शुल्क के साथ नई व्यवस्था सभी नए वार्डों में स्थापित होगी। इस अवसर पर  मेयर  सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया कि वे प्राइमरी स्तर पर ही कूड़े का सेग्रीगेशन गीले एवं सूखे के रूप में अवश्य करें । तत्पश्चात ही कूड़ा कलेक्शन को वाहन को कूड़ा निस्तारण हेतु दें। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता पर विशेष फोकस करने को कहा जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट रैंकिंग के साथ देहरादून संपूर्ण देश भर में उच्च स्थान हासिल करें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त  विनय शंकर पांडे ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह, क्षेत्रीय पार्षद  रवि गुसाई , श्री जगदीश सेमवाल, पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल , श्री नरेंद्र बिष्ट, श्री प्रशांत खरोला एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस पर बांटे कंबल और फल

इससे पहले गत दिवस राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा ने चंदननगर स्थित श्रीराम कुष्ठ आश्रम पहुंचकर आश्रम में निवास करने वाले नागरिकों को कंबल व फल वितरित वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस एडवांसमेंट के साथ ही कुष्ठ रोग का भी उपचार संभव है, समय रहते इसका डायग्नोसिस हो जाने पर रोगी लाभान्वित होते हैं।

साथ ही उन्होंने समाज के सभी संभ्रांत एवं सक्षम नागरिकों से विनम्र निवेदन किया कि वे समाज के गरीब, निराश्रित एवं बेसहारों की मदद हेतु अवश्य आगे आएं। मानव हित में किए गए कार्य निश्चित रूप से ईश्वर की साधना के समान हैं।

कार्यक्रम में सचिन कुमार, गौरव कनौजिया, अमित राणा, आशीष गुसाईं, अनिल नौटियाल, विजेंद्र पाल, रमनप्रीत मोदी, आदित्य गोयल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *