दिल्ली विस्फोट:डॉ. उमर ही था आत्मघाती,मृतक 9,अधिकांश अज्ञात,लश्करे-तैयबा ने ली जिम्मेवारी
दिल्ली कार ब्लास्ट के घायल और मृतकों की List आई सामने, देखें कौन कहां के
दिल्ली कार धमाके में अभी तक नौ लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है.
नई दिल्ली: 11 नवंबर 2025 दिल्ली में लाल किला के पास चलती कार ब्लास्ट में नौ मौतें हुई है. जबकि 23 घायल हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार देर शाम LNJP हॉस्पिटल में घायलों से मिलने और विस्फोट स्थल देखने के बाद बताया कि इस धमाके की हर कोण से जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विस्फोट के बाद की स्थिति पता कर गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को अधिकारी सहायता कर रहे हैं.
दिल्ली विस्फोट के मृतक और घायलों की सूची सामने आई है. सूची में 28 नाम है. जिसमें 20 घायल है. नौ लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में चार की पहचान नहीं हो सकी है.
दिल्ली धमाके के मृतक और घायलों की सूची
शायना परवीन (पुत्री मोहम्मद सैफुल्लाह), ख्वाब बस्ती, मिर्फ़ रोड, शकूर की डंडी, दिल्ली (घायल)
हर्षुल (पुत्र संजीव सेठी), गदरपुर, उत्तराखंड (घायल)
शिवा जायसवाल (पुत्र अज्ञात), देवरिया, उत्तर प्रदेश (घायल)
समीर (पुत्र अज्ञात), मंडावली, दिल्ली – (घायल)
जोगिंदर (पुत्र अज्ञात), नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली (घायल)
भवानी शंकर सहरमा (पुत्र अज्ञात), संगम विहार, दिल्ली (घायल)
अज्ञात (मृत)
गीता (पुत्री शिव प्रसाद), कृष्णा विहार, दिल्ली (घायल)
विनय पाठक (पुत्र रामकांत पाठक), आया नगर, दिल्ली (घायल)
पप्पू (पुत्र दूधवी राम), आगरा, उत्तर प्रदेश (घायल)
विनोद (पुत्र विशाल सिंह), बटजीत नगर, दिल्ली (घायल)
शिवम झा (पुत्र संतोष झा), उस्मानपुर, दिल्ली (घायल)
अज्ञात (अमान) (घायल)
मोहम्मद शहनवाज (पुत्र अहमद जमन), दरियागंज, दिल्ली (घायल)
अंकुश शर्मा (पुत्र सुधीर शर्मा), ईस्ट रोहताश नगर, शाहदरा (घायल)
अशोक कुमार (पुत्र जगबंश सिंह), हसनपुर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) (मृत)
अज्ञात- (मृत)
मोहम्मद फारुख (पुत्र अब्दुल कादिर), दरियागंज, दिल्ली (घायल)
तिलक राज (पुत्र किशन चंद), रोहमपुर, हिमाचल प्रदेश (घायल)
अज्ञात (घायल)
अज्ञात ( मृत)
अज्ञात ( मृत)
अज्ञात (मृत)
मोहम्मद सफवान (पुत्र मोहम्मद गुफ़रान), सीता राम बाजार, दिल्ली (घायल)
अज्ञात (मृत)
मोहम्मद दाऊद (पुत्र जानुद्दीन), अशोक विहार, लोनी, गाज़ियाबाद (घायल)
किशोरी लाल (पुत्र मोहन लाल), यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली (घायल)
आज़ाद (पुत्र रसूलुद्दीन), पांचवीं पुश्ता, कर्तार नगर, दिल्ली (घायल)
फरीदाबाद में छापे से पैनिक में था आतंकी डॉ. उमर, हड़बड़ी में बनाई दिल्ली विस्फोट की योजना, जांच में पता चली 10 बातें
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में ताबड़तोड़ पकडधकड से डॉक्टर उमर मोहम्मद हड़बड़ा गया. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा पुलिस इसकी तलाश में थी. इसी हडबड़ी में इसने कार में ही डिटोनेटर लगाया और लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर- 1 के सामने विस्फोट कर दिया.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर जांच एजेंसियों के अधिकारी
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुआ धमाका आतंकी हमला था. इस हमले में अब तक 9 मौतें हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं. जांच एजेंसियों के अनुसार कार में ही विस्फोटक था . ये आत्मघाती हमला था. अब तक की जांच में सामने आया है कि दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं.
पुलिस घटनास्थल से बरामद कार में मिले शव का DNA टेस्ट करवाएगी. ताकि ये पुष्टि की जा सके कि कार सवार डॉक्टर उमर मोहम्मद ही है या नहीं. खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि I- 20 कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था. इसकी एक सीसीटीवी तस्वीर मिली है जिसमें वह काले रंग की मास्क पहना है.
फरीदाबाद में भारी मात्रा में मिले अमोनियम नाइट्रेट के मामले में जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत दूसरी एजेंसियां डॉक्टर उमर मोहम्मद को खोज रही थी.
On the evening of 10 November 2025, a car blast near the Red Fort in Delhi killed 9 people and injured 20 others
According to the Delhi Police Special Cell, the i20 car was parked in the Sunehri Masjid parking lot for three hours before the blast
दिल्ली की सुनहरी मस्जिद में 3 घंटे खड़ी थी i20 कार, यहां से निकलने के 4 मिनट में ही विस्फोट हो गया
- सामने आया दिल्ली धमाके का लाइव वीडियो
लाल किले के पास धमाके की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम, घटनास्थल से जुटाए जा रहे सबूत (Photo: REUTERS/Adnan Abidi)
फरीदाबाद मॉड्यूल का आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद भागा हुआ था. एजेंसियों को उसकी तलाश थी.
1- सूत्रों के अनुसार धमाके के समय आतंकी उमर मोहम्मद कार में अकेला था.उसने अपने दो अन्य साथी आतंकियों के साथ हमले की योजना बनाई. जब फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल ताबड़तोड़ पकड़ा जाने लगी तो उसे भी पकड़े जाने का डर सताने लगा और उसने इसी डर में आतंकी हमले की योजना बनाई. उसने अपने साथियों के साथ कार में डेटोनेटर लगाया और विस्फोट कर दिया.
सोमवार दोपहर 1 बजे पता चला कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस एक डॉक्टर की तलाश में थी. ये डॉक्टर उमर मोहम्मद ही है. उमर मोहम्मद कश्मीर का है.
1-धमाके में इस्तेमाल की गई I-20 कार
इस I- 20 कार के बारे में दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी लगी है.
I-20 कार दिल्ली में कहां से चली और लाल किले तक कैसे पहुंची?
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस कार के रूट का सीसीटीवी मैपिंग किया है.
2- I-20 कार बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार दिखी,बदरपुर से दिल्ली प्रवेश करती कार दिख रही है. इसके आगे का रूट ढूंढा जा रहा है.इसके बाद कार लाल किले में मेट्रो स्टेशन,गेट नंबर- 1 के पास दिखी.
कार में आतंकी डॉ उमर मोहम्मद की तस्वीर (Photo: CCTV grab)
3- इससे पहले ये कार लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में 3 घंटे खड़ी रही.कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में आई और शाम 6:48 बजे निकली.इसके बाद लगभग 6:55 बजे विस्फोट हुआ.
4- दिल्ली पुलिस पुलिस ने वह सीसीटीवी फुटेज ले लिया है जिसमें संदिग्ध कार पार्किंग में जाती और बाहर निकलती दिख रही है. इससे पता चला कि संदिग्ध कार में अकेला था.अब जांच एजेंसियां दरियागंज रूट की गाड़ियां जांच रही है.पुलिस 100 सीसीटीवी क्लिप्स जांच रही है. आस-पास के टोल प्लाजा के वीडियो फुटेज भी जांचे जा रहे हैं. ताकि कार की पूरी मूवमेंट की जांच-परख हो सके.
I-20 कार का जम्मू-कश्मीर कनेक्शन
5- जिस I-20 कार से लाल किले के पास विस्फोट हुआ उसका मालिक मोहम्मद सलमान था. उसने इसे नदीम को बेचा.नदीम ने कार डीलर, रॉयल कार जोन फरीदाबाद को बेची. फिर इसे तारिक ने खरीदा.फिर उमर ने खरीदा. कार हरियाणा के गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ में रजिस्टर्ड थी. नंबर HR 26 7624 मोहम्मद सलमान के नाम है.
6- तारिक को कल रात पुलिस ने पुलवामा के संबूरा से पकड़ा. लेकिन कार की RC तारिक के नाम नहीं है. 2015 में तारिक ने कार उमर को दी तो कार तारिक के नाम थी.पुलिस इन दोनों को पकड़ पूछताछ कर रही है. डील में आमिर का कनेक्शन है.जम्मू-कश्मीर पुलिस तारिक और आमिर से पूछताछ कर रही है.
आमिर का नाम भी इस कार से जुड़ा है. (Photo: ITG)
7- इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस विस्फोट की जानकारी दी कि कार में तीन लोग थे.उन्होंने यह भी कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्मघाती हमला था.अब पुलिस कह रही है कि कार में उमर मोहम्मद अकेला था.
8- एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “विस्फोट चलती हुंडई I-20 कार में हुआ,जिसमें तीन लोग बैठे थे.घायलों के शरीर में कोई छर्रा या पंचर नहीं मिला है,जो विस्फोट में असामान्य है. हम सभी पक्ष जांच रहे हैं.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को पकड़ उससे गाड़ी के बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि सलमान ने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र को गाड़ी बेची थी.
बाद में गाड़ी अंबाला में किसी को बेची गई और फिर पुलवामा में तारिक को बेची गई. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है.
9- दिल्ली पुलिस ने इस ब्लास्ट में प्राथमिकी लिख ली है.पुलिस ने यूएपीए की धारा 16 और 18 में प्राथमिकी लिखी है,जो आतंकवादी कृत्यों और उसके दंड से संबंधित है.विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 भी जोड़ी गई है.इसके अलावा,हत्या और हत्या के प्रयास की धाराएं भी प्राथमिकी में हैं.
10- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से फरीदाबाद से रिकवर विस्फोटक की जानकारी मांगी है.शुरुआती जांच में पता चला है कि लाल किला ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है,लेकिन इसकी पुष्टि FSL रिपोर्ट के बाद ही होगी.आज FSL की पहली रिपोर्ट सामने आ सकती है.
लाल किला ब्लास्ट का फरीदाबाद कनेक्शन
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, जांच में संकेत मिल रहे हैं कि लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं जिसका भंडाफोड़ हाल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया है.पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ मेंजैबताया था कि उन्होंने लखनऊ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय की रेकी की थी।
इस टेरर मॉड्यूल में शामिल संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवात-उल-हिंद (AGuH) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे और उनके इशारे पर काम कर रहे थे.इस टेरर मॉड्यूल में दो पुरुष और एक महिला डॉक्टर भी शामिल थी.
इस मामले में पुलिस ने फरीदाबाद के डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई, पुलवामा के डॉक्टर आदिल अहमद राथर को अरेस्ट किया है.इसके अलावा पुलिस ने लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है.इसी ब्लास्ट में पुलिस को आतंकी डॉक्टर मोहम्मद उमर की तलाश थी.
पुलिस ने फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने के मामले में सात आरोपित पकड़े है और 2,900 किलो ग्राम विस्फोटकों का भंडार और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं.
दिल्ली कार विस्फोट,लश्कर ए तैयबा ने ली जिम्मेदारी, पुलवामा से 3 संदिग्ध पकड़े, दो सगे भाई, ATM गार्ड तारिक भी शामिल
दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अब इसके तार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने सोमवार रात पुलवामा के अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के पम्पोर इलाके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
पकड़े गए संदिग्ध कौन हैं?
हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध पुलवामा जिले के निवासी हैं. तारिक अहमद मलिक (पुत्र गुलाम अहमद मलिक) एटीएम गार्ड है. आमिर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर, वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति, तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था) और उमर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर) हैं. आमिर और उमर दोनों भाई हैं. जानकारी के अनुसार, तारिक अहमद और आमिर राशिद को श्रीनगर लाया गया है, जबकि उमर राशिद अभी पम्पोर पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ जारी है.
कार ब्लास्ट में मारे गए संदिग्ध का नाम डॉक्टर उमर यू नबी है. फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाता था. वह डॉक्टर आदिल का सहयोगी था. यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार का मालिक तारिक (जिसकी पहचान तारिक अहमद मलिक के रूप में हुई है) ने यह कार कथित तौर पर डॉक्टर उमर को दी थी. डॉक्टर उमर को फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से भी जोड़ा जा रहा है, जिसका भंडाफोड़ हाल ही में हुआ था.
डॉक्टर उमर की तस्वीर
लश्कर-ए-तैयबा के नाम से वायरल पोस्ट
इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है. पोस्ट में इसे पीओके में बिलाल मस्जिद पर कथित इंडियन मिसाइल अटैक का बदला बताया गया है. पुलिस ने अभी तक इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.

