द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन:16 शव मिले, 22 की खोज

हिमस्खलन त्रासदी में 16 शव ढूंढे, 22 लोगों की तलाश जारी; ITBP- खराब मौसम के चलते हो रही देरी
ITBP के पीआरओ ने बताया कि ढूंढे गए शव बेस कैंप पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आज शव नीचे लाए जाने की उम्मीद है। खराब मौसम की वजह से शवों को नीचे लाने में कठिनाई हो रही है।

उत्तरकाशी 06 अक्टूबर। उत्तराखंड में हिमस्खलन त्रासदी के बाद कुल 16 लाशें बरामद की गई हैं। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) ने गुरुवार को बताया कि अभी भी 22 ट्रेनी पर्वतारोही हिमस्खलन में फंसे हुए हैं। NIM ने बताया कि बरामद शवों में से चार मंगलवार और बुधवार को ढूंढे गए थै। ITBP के पीआरओ ने बताया कि बरामद किए गए शव बेस कैंप पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आज शवों को नीचे लाए जाने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से शवों को नीचे लाने में कठिनाई हो रही है। ITBP के पीआरओ ने बताया कि बचाव टीमें पूरा प्रयास कर रहीं हैं कि इन शवों को बेस कैंप से नीचे लाया जा सके।

बचाव टीमें युद्धस्तर पर चला रहीं अभियान

उत्तरकाशी में बर्फ के तूफान में ट्रेनी पर्वतारोही फंस गए थे। फंसे हुए लोगों को बचाव टीम द्वारा बचाया जा रहा है। फंसे हुए लोगों की तलाशी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) और जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में द्रौपदी के डंडा- II पर्वत शिखर पर मंगलवार को हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद फंसे पर्वतारोहियों को बचाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) भी जुटे हुए हैं।

RESCUE OPERATION OF UTTARKASHI AVALANCHE DISRUPTED DUE TO BAD WEATHER
Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम

खराब मौसम के कारण द्रौपदी डांडा-टू में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम को रोक दिया गया है. द्रौपदी डांडा टू पर हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राहत बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया है. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं.

जिले के द्रौपदी डांडा-टू में एवलॉन्च (Uttarkashi Avalanche) दुर्घटना के बाद क्रेवास में फंसे पर्वतारोहियों तक गुरूवार को भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई. दुर्घटना में अब तक 16 शव बरामद कर लिये गये हैं. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं. जबकि 13 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं. द्रौपदी डांडा में मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू कार्य फिलहाल रोक दिया गया है. यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो गई. सुबह चले रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर की मदद से खोज एवं बचाव टीम ने अब तक कुल नौ लोगों के शव एडवांस बेस कैंप में पहुंचाया गया है.
उत्तरकाशी आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक बरामद शवों में से केवल दो शवों की पहचान हो पाई हैं,ये निम की महिला प्रशिक्षक हैं. आईटीबीपी पीआरओ विवेक पाण्डेय के मुताबिक ऊंचाई पर एडवांस हेलीपैड बना लिया गया है, बचाव कार्य को हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं. डेडबॉडी बेस पर मौजूद हैं, उनमें से कुछ को आज नीचे लाने की उम्मीद है.
Uttarkashi Avalanche में रेस्क्यू ऑपरेशन बाधितखराब मौसम के कारण रेस्क्यू में बाधा उत्पन्न हो रही है. बता दें कि, भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को बचाने को तड़के अभियान फिर से शुरू किया. IAF, सेना और HAWS टीम कर्मियों को बचाव कार्यों को विभिन्न स्थानों पर विशेष उपकरणों के साथ शामिल किया गया है।
दोपहर 12 बजे के बाद द्रौपदी पर्वत चोटी में मौसम खराब हो गया. हल्की बर्फबारी शुरू हुई. जिसके कारण जिला प्रशासन को रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा. जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि रेस्क्यू कार्य रोके गये हैं. ऐसे में गुरूवार को फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू हो पाना बेहद मुश्किल है.पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने मौसम के कारण दिक्कतें आ रही हैं. शुक्रवार को मौसम ठीक रहने पर ही फिर से रेस्क्यू की उम्मीद है.

खराब मौसम से बाधित हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण को निकला नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute Of Mountaineering) का 44 पर्वतारोहियों का दल मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आ गया था.
द्रौपदी का डंडा- II में चल रहे बचाव कार्यों में रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस एजेंसियां ​​शामिल हैं-
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM).भारतीय सेना.आईटीबीपी.हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS).भारतीय वायु सेना.राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ).जिला आपदा प्रतिक्रिया बल

RESCUE OPERATION OF UTTARKASHI AVALANCHE DISRUPTED DUE TO BAD WEATHER
अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम

खराब मौसम के कारण द्रौपदी डांडा-टू में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम को रोक दिया गया है. द्रौपदी डांडा टू पर हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राहत बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया है. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं.

जिले के द्रौपदी डांडा-टू में एवलॉन्च (Uttarkashi Avalanche) दुर्घटना के बाद क्रेवास में फंसे पर्वतारोहियों तक गुरूवार को भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई. दुर्घटना में अब तक 16 शव बरामद कर लिये गये हैं. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं. जबकि 13 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं. द्रौपदी डांडा में मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू कार्य फिलहाल रोक दिया गया है. यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो गई. सुबह चले रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर की मदद से खोज एवं बचाव टीम ने अब तक कुल नौ लोगों के शव एडवांस बेस कैंप में पहुंचाया गया है.
उत्तरकाशी आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक बरामद शवों में से केवल दो शवों की शिनाख्त हो पाई हैं, जो निम की महिला प्रशिक्षक हैं. आईटीबीपी पीआरओ विवेक पाण्डेय के मुताबिक ऊंचाई पर बने एडवांस हेलीपैड, बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं. डेडबॉडी बेस पर मौजूद हैं, उनमें से कुछ को आज नीचे लाने की उम्मीद है.

फंसे और रेस्क्यू किए गये लोगों का विवरण

फंसे हुए व्यक्तियों की कुल संख्या- 29 (02 प्रशिक्षक और 27 प्रशिक्षु).04 अक्टूबर 2022- 04 को शव बरामद (02 प्रशिक्षक और 02 प्रशिक्षु).06 अक्टूबर 2022 को (अंतिम सूचना तक) शव बरामद – 12 (प्रशिक्षु).कुल बरामद शव- 16 (02 प्रशिक्षक और 14 प्रशिक्षु).

16,000 फीट ऊंचाई पर तैयार किया गया एडवांस हेलिकॉप्टर लैंडिंग ग्राउंड

बचाव को एडवांस कैंप में और ITBP जवान भेजे गए हैं। 16,000 फीट की ऊंचाई पर एक एडवांस हेलिकॉप्टर लैंडिंग ग्राउंड भी तैयार किया गया है। आज सुबह इस लैंडिंग ग्राउंड पर सफलतापूर्वक लैंडिंग भी कराई गई है। कई हेलीकॉप्टर बचाव के लिए भेजे जा चुके हैं।

पर्वतारोहियों की टीम में कुल 175 पर्वतारोही शामिल थे। बचाव टीम अभी भी 22 पर्वतारोहियों की तलाश कर रहीं हैं। 16 पर्वतारोहियों के शव ढूंढे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *