भारी वर्षा से 12वीं तक के स्कूल-कालेज रहेंगें बंद एक से चार दिन , शिला गिरने से हैड कांस्टेबल की मौत

POLICEMAN DIES AFTER BEING HIT BY BOULDER AT OJRI DABARKOT ON YAMUNOTRI HIGHWAY
ओजरी डाबरकोट में बड़ी दुर्घटना, शिला की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत

उत्तरकाशी के ओजरी डाबरकोट में भूस्खलन से दुर्घटना हो गई. शिला की चपेट में पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जवान की मौत पर उत्तराखंड  पुलिस दुखी  है.

उत्तरकाशी में यमुनोत्री-हाईवे पर नासूर बने ओजरी डाबरकोट पर शिला की चपेट में आने से दुर्घटना स्थल पर  तैनात उत्तरकाशी पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया. आनन-फानन पुलिसकर्मी को उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़कोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह तोमर (निवासी बानसू लखवाड़ देहरादून) होमगार्ड जवान के साथ ओजरी डाबरकोट के पास भूस्खलन जोन पर तैनात थे
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह तोमर, होमगार्ड जवान के साथ ओजरी डाबरकोट के समीप भूस्खलन जोन पर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही को ड्यूटी कर रहे थे. तभी अचानक पहाड़ी से शिला आने के कारण वाहनों की आवाजाही को तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह चपेट में आ गए. जबकि उनके साथ तैनात होमगार्ड ने भागकर किसी तरह बच पाया.

दुर्घटना के तुरंत बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल पुलिस कर्मी को पुलिस वाहन  से उपचार को सीएचसी बड़कोट भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह हाल ही में चारधाम यात्रा ड्यूटी में स्थानांतरण पर उत्तरकाशी आए थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि शव का पंचनामा भर परिजनों को सूचना दी गई है. उत्तरकाशी में भारी बारिश से कई नेशनल हाईवे पर मलबा और शिलायें गिरने की घटनाएं हो रही है. बंदरकोट के पास गंगोत्री हाईवे भी ख़तरनाक हो गया है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देहरादून समेत पांच जिलों में बंद रहेंगे कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल
विभाग ने नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Heavy Rainfall Alert Schools Closed in Many districts on 10 July, nanital will be closed till 13th July

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए पांच जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन(10 जुलाई) , ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

12 जुलाई तक भारी वर्षा और तड़ित चेतावनी 

निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के 09 जुलाई 2023 के प्रातः 11 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार 09 जुलाई 2023 को राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों तथा  11 -12 जुलाई 2003 तक राज्य के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से पर तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसी क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डॉक्टर रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर जिलाधिकारी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किये गए है | संबंधित जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने, किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं
का तत्काल आदान-प्रदान करने, आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियो एवं विभागीय नोडल अधिकारियो को हाई अलर्ट में रहने, समस्त राजस्व उपनिरीक्षकों , ग्राम विकास अधिकारियों , ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने,समस्त चौकी / थाने को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने, इस अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं करने, अधिकारीगणों को बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखने हेतु उचित कार्यवाही करने, इस अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतने, असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने, नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोध दूर करने, NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPDW आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करने,केन्द्रीय जल आयोग के लिंक http//ffs.india-water.gov.in से जलस्तर / खतरे की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चत करने के निर्देश जारी किये है |

समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *