दूसरी शादी को उप तहसीलदार आशीष गुप्ता बना मुसलमान
मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी की थी चर्चा, अब धर्म परिवर्तन की खबर के बीच मस्जिद में नमाज पढ़ते दिखे नायब तहसीलदार
हमीरपुर जिला प्रशासन को जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो इसकी जांच के लिए तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानने के बाद उनके खुद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि धर्म परिवर्तन का यह आरोप उनके ही अधीनस्थ पर ही लगा है.
हमीरपुर ,26 दिसंबर 2023,। धर्म परिवर्तन करने की चर्चा के बीच हमीरपुर जिले में एक नायब तहसीलदार के मस्जिद में नमाज पढ़ने का फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. पहले से शादीशुदा नायब तहसीलदार की मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने को लेकर चर्चा हो रही है. मजिस्ट्रेट के धर्म परिवर्तन का एक मामला बीते दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशासन को जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो इसकी जांच के लिए तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानने के बाद उनके खुद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि धर्मपरिवर्तन का यह आरोप उनके ही अधीनस्थ पर ही लगा है. फिलहाल इस मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी ने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
धर्मपरिवर्तन के आरोप का यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे का है. यहां मस्जिद में जब एक अज्ञात जन को लोगों ने दो दिन नमाज़ पढ़ने आते देखा तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई. लोगों ने जब अज्ञात जन से जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ बताया और कानपुर का रहने वाला बताया. लेकिन जब उसने अपने आपको मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए. मस्जिद के मुअज्जिन ने खुद को किसी विवाद से बचाने को इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी. जांच करने बीती रात तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने वहां कई लोगों के बयान ले हस्ताक्षर कराए हैं.
तहसीलदार पहुंचे मस्जिद
मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक ने बताया, एक अज्ञात व्यक्ति लगातार नमाज़ पढ़ने आ रहा था. उसने अपने आपको कानपुर का रहने वाला मोहम्मद युसुफ और मौदहा का नायब तहसीलदार बताया तो हमने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी. जांच करने बीती रात तहसीलदार आए थे. जांच अधिकारी ने मस्जिद में लोगों के बयान लिख हस्ताक्षर कराए हैं.
चर्चाओं का बाज़ार गर्म
मोहम्मद यूसुफ नाम के अज्ञात व्यक्ति के मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के मामले में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. लोगों ने दबी ज़बान में बताया कि यह मुहम्मद यूसुफ नहीं, बल्कि आशीष गुप्ता है जो मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार है.
पहले से दो बच्चों के पिता
मिली जानकारी के अनुसार, आशीष गुप्ता कानपुर का रहने वाला है. विवाहित आशीष गुप्ता के 2 बच्चे भी हैं. चर्चा इस बात की भी है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह किया है. उसके बाद से ही यह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पहुंचने लगा था.
मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक की शिकायत पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो आशीष गुप्ता जो अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बता रहा था वह बीती रात से मस्जिद नहीं आया है.
उर्दू सीखने की बात हुई
जांच अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि आशीष गुप्ता दो दिन मस्जिद गए थे.शायद उनकी किसी से उर्दू सीखने की बात हुई थी.नमाज़ पढ़ने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.
हालांकि, जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद जानकारों से यह भी पूछा कि क्या कोई अन्य धर्म का आदमी मस्जिद में नमाज़ नहीं पढ़ सकता? तो मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया गया कि उनको किसी के नमाज पढ़ने पर आपत्ति नहीं है. बस, इतना जरूर है कि उसका आरोप मस्जिद के लोगों पर न आए.
लोगों ने बताया कि यह मोहम्मद यूसुफ नहीं बल्कि आशीष गुप्ता है जो स्थानीय तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है। जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता कानपुर निवासी है। शादीशुदा होने के साथ उनके दो बच्चे भी हैं। चर्चा इस बात की भी है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है। उसके बाद से ही वह मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगे। जिलाधिकारी राहुल राहुल पांडेय का कहना है कि अभी वह रास्ते में हैं। जनपद पहुंचकर मामले की जानकारी कर अवगत कराया जाएगा।
———————–
-एसडीएम राजेश मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार ने मस्जिद उर्दू पढ़ने के लिए जाने की बात कही है। इसके अलावा यदि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है तो इसकी जानकारी कुछ दिन में अपने आप हो जाएगी। कहा दो सितंबर 2023 से तहसील में उनकी तैनाती है।
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह का कहना है कि नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार कोई व्यक्ति पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता है। जिस युवती से शादी कर ली है वह उनके साथ रहती है। उनका पत्नी व परिवार कानपुर रहता है जिसके आने की संभावना है। हमने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी ने बैठाई जांच
– मामले को लेकर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आने केे बाद एसडीएम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।वहीं एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने मामले को लेकर एएसपी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने नायब तहसीलदार के बयान भी दर्ज किए हैं।
नायब तहसीलदार बोला – सारे आरोप निराधार
– नायब तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। जो फोटो वायरल हो रहीं है वह ईद में ड्यूटी के दौरान की हैं। कहा कि एक अवैध कब्जे के विवाद में उन्होंने कस्बे में जांच कर कार्रवाई की थी। जिसके बाद वह लोग उसके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं। वह जांच में पूरा सहयोग करें। सारी स्थिति साफ हो जाएगी।