गुच्चुपानी में ई रिक्शा चालक की हत्या, परिजनों ने ही ढूंढ़ी लाश
E-Rickshaw Driver Murder In Guchhupani Robbers Cave Dehradun
गुच्चू पानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या, सोमवार से था लापता, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देहरादून 29 नवंबर।देहरादून के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में मंगलवार को एक युवक की हत्या हो गई। युवक ई-रिक्शा चलाता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक सोमवार से लापता था।
युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। मोहसिन की ई-रिक्शा गुच्चू पानी तिराहे पर खड़ी हुई थी। मोहसिन के परिजन ही उसे ढूंढते हुए शव तक पहुंचे थे।
मोहसिन के सिर पर चोट के निशान हैं। शव के आस-पास खाने पीने की चीजें भी पड़ी हुई थीं। शराब की बोतल भी वहीं पर मिली। हत्या पत्थर से वार कर की गई है। मोहसिन का शव भी झाड़ियों के पास पत्थरों में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ई-रिक्शा चालक के सर पर वार करके उसकी हत्या की गई है। कैंट कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रतिदिन सुबह निकलता था काम पर
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मोहसीन निवासी तेलपुर चौक शिमला बायपास ई रिक्शा चालक था। वह प्रतिदिन सुबह 8 बजे काम पर निकलता था और शाम को 4 बजे खाना खाने के लिए घर पहुंचता था।
नदी किनारे मिला शव
सोमवार को वह घर नहीं पहुंचा और ना ही उससे संपर्क हुआ तो उसके स्वजन उसे ढूंढते हुए गुच्चुपानी तक पहुंच गए। गुच्चुपानी नदी किनारे जंगल में उसका शव बरामद हुआ। स्वजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली कैंट पुलिस को दी।
घटनास्थल पर मिली शराब और कोल्डड्रिंक
पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल व कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में सामने आया कि हत्या स्थल पर शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोल्डड्रिंक में शराब में मिलाई हुई थी। इसके अलावा पुलिस को कुछ और भी संदिग्ध सामान हत्या स्थल से मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंवर ने बताया कि जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा
dehradun murder in dehradun robbers cave uttarakhand