सात करोड़ की हेराफेरी में फंस रहे दिल्ली के मंत्री आनंद, 74 लाख की नकदी जब्त

Delhi Minister Raaj Kumar Anand Send Money To China Through Hawala Ed Claims
दिल्ली सरकार के मंत्री आनंद ने हवाला के जरिए चीन भेजा पैसा, छापेमारी के बाद ED का दावा
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद की मुश्किलें बढ़ सकती है। ईडी की रेड के बाद अब सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। ED ने आरोप लगाया है कि उन्होंने हवाला के जरिए मोटी रकम चीन भेजी। आनंद और उनसे जुड़े कई लोगों के खिलाफ जांच हो रही है।

नई दिल्ली 03 नवंबर: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राजकुमार आनंद पर चीन को हवाला से पैसा भेजने और विभिन्न सामानों के आयात पर 7 करोड़ रुपये के सीमाशुल्क की चोरी का आरोप लगाया है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 57 साल के मंत्री के परिसरों पर छापेमारी की है। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे खत्म हुई। एजेंसी ने कहा कि उसने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की विभिन्न धाराओं में अपराध करने को राजस्व खुफिया निदेशालय के दायर अभियोजन शिकायत के आधार पर आनंद और उनसे जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ जांच शुरू की।
ed raid

ED ने एक बयान में आरोप लगाया, कि ‘ शिकायत के अनुसार, राज कुमार आनंद ने चीन को हवाला से भुगतान किया और विभिन्न आयात पर लगभग 7 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी की।’ बयान में कहा गया है कि एक स्थानीय अदालत ने 11 अगस्त को अपराध का संज्ञान लिया था।

मंत्री बोले, कोई गलत का नहीं किया

समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री आनंद ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके खिलाफ मामला 2005 का है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

पटेल नगर से विधायक आनंद ने राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में स्थित उनके आवास से सुबह करीब पांच बजे ईडी अधिकारियों के जाने के बाद पत्रकारों से कहा, कि ‘छापेमारी करीब 23 घंटे चली और यह ‘आप’ नेताओं को परेशान करने का षड्यंत्र है। हमें परेशान किया जा रहा है।’

आनंद के खिलाफ बृहस्पतिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में 13 स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई थी। ईडी ने दावा किया कि उसने छापेमारी के दौरान 74 लाख रुपये नकदी, अपराध में इस्तेमाल हुए विभिन्न दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड के अलावा राज कुमार आनंद के प्रमुख कर्मचारियों के जरिए 2023 में चीन भेजे गए बेहिसाब धन और हवाला भुगतान से संबंधित प्रमाण अधिकार में लिए।

डीआरआई केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) में काम करने वाला एक जांच संगठन है। जबकि हवाला का मतलब बैंकिंग और गैर-बैंकिंग माध्यम से अवैध और धोखाधड़ी के जरिए किया जाने वाला वित्तीय लेनदेन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *