R राजेश,मनुज गोयल समेत आठ IAS की लगी चुनावी ड्यूटी

8 IAS OFFICERS FROM UTTARAKHAND BECAME OBSERVERS IN MADHYA PRADESH AND CHHATTISGARH ASSEMBLY ELECTIONS
उत्तराखंड के 8 आईएएस अधिकारी बनाए गए चुनाव पर्यवेक्षक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में निभाएंगें जिम्मेदारी

देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तराखंड के 8 आईएएस अफसरों को दो राज्यों में चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तराखंड के ये 8 आईएएस अधिकारी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगें.

देहरादून (उत्तराखंड)20 अक्टूबर: अगले महीने यानी नवंबर में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड के भी 8 आईएएस अधिकारियों को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव के लिए भेजा जा रहा है. उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से एक पत्र में कार्मिक सचिव एवं सतर्कता विभाग से कहा गया है कि उत्तराखण्ड शासन के आठ चिन्हित आईएएस अधिकारियों को अभी हो रहे राज्यों में चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए।
इन आठ आईएएस अधिकारियों की लगी चुनाव में ड्यूटी

उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से शासन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी देव कृष्णा तिवारी,नितिन सिंह भदौरिया,मनुज गोयल, उमेश नारायण पांडे, हरीश चंद्र, आर राजेश कुमार, दीपेंद्र चौधरी और विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से संबंधित राज्यों में भेजने की व्यवस्था करें.

अधिकारियों की छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगी ड्यूटी

इन 8 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों में दायित्व सौंपे गए हैं. आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया और मनुज गोयल को छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनाया गया है. आर राजेश कुमार , देव कृष्णा तिवारी, विनीत कुमार, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे और हरिश्चंद्र कांडपाल को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसी सप्ताह ये सभी अधिकारी दूसरे राज्यों में अपने दायित्व संभाल रवाना लेंगें. उनकी अनुपस्थिति में सचिवालय के दूसरे अधिकारी उनके विभागों के कामकाज को देखेंगे.
तीन दिसंबर तक है ड्यूटी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में मतदान 17 नवंबर को होगा. उधर मध्य प्रदेश में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. एमपी में 17 नवंबर को मतदान है. राजस्थान में एक ही चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों को चुनाव परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *