कैंट विस क्षेत्र में सभा:धामी ने बताया कांग्रेस और भाजपा का अंतर

मुख्यमंत्री धामी BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में- कांग्रेस पर मंदिरों को लेकर लगाया बड़ा आरोप – BJP WORKERS CONFERENCE in cantonment assembly seat 

देहरादून के भाजपा मेयर प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी शामिल हुए.

देहरादून 14 जनवरी 2025 । उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार में तेजी आ  रही है. निकाय चुनाव को 23 जनवरी को मतदान होगा । इसलिए प्रत्याशी दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.  राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी जोरों-शोरों से प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी भी लगातार प्रदेश भ्रमण पर प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री  धामी ने देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

धामी ने देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र के चौधरी फार्म में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं का घर-घर जाकर प्रचार करने का आह्वान किया. धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत, समर्पण और निष्ठा ने हमेशा पार्टी को सफलता दिलाई है. इस बार भी कार्यकर्ता  देहरादून नगर निगम चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि देहरादून को आदर्श शहर बनाने और यहां के नागरिकों की समस्याओं के समाधान को भाजपा सरकार हर समय तत्पर रही है.  निकाय क्षेत्र में ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनने पर विकास योजनाओं का तेजी से विस्तार होगा और देहरादून हर स्तर पर नए विकास की दिशा में अग्रसर होगा. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है. यह जनता पर निर्भर है कि उन्हें मंदिर वक्फ बोर्ड को सौंपने वाली कांग्रेस चाहिए या धर्म की रक्षा को समर्पित भाजपा चाहिए.

यही नहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर व्यंग्य कसा कि ‘यदि कांग्रेस सत्ता में आई, तो वे अगले पांच साल तक यही बहाना बनाकर देहरादून के विकास के नाम पर जनता को ठगते रहेंगे कि न उनकी राज्य में सरकार है, न ही केंद्र में’. मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे निकाय चुनावों में जीत सुनिश्चित करने को पूरी निष्ठा और जोश के साथ कार्य करें.

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि कैंट विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की विधानसभा है और  प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली अनुसार समितियां बनाई गई है जिसमें कार्यकर्ता लगातार घर-घर जाकर प्रदेश सरकार की योजनाएं और जनकल्याण नीतियां बताकर जनता से वोट की अपील करेगें। 23 जनवरी को निश्चित ही कमल का फूल खिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून नगर निगम में पार्टी ने सौम्य स्वभावी  सौरभ थपलियाल जी को मौका दिया जो छात्र और युवा राजनीति से यहां पहुंचे है । धामी ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र को स्वर्गीय हरबंस कपूर ने भारतीय जनता पार्टी का एक अभेद किला बनाया है । हर चुनाव में यहां से पार्टी को बड़ी बढ़त मिली है और इस बार भी इतिहास दोहराएगा। सरकार सिर्फ और सिर्फ जनकल्याण को कार्य करती है । हमारा एक ही ध्येय जनता और देश प्रदेश की समृद्धि को कार्य करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दशक में कई जन कल्याण योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया है । मोदी जी महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने को लखपति दीदी जैसी कई योजनाएं लेकर आए हैं । भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण को महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण दिया है। सरकार भी लगातार समाज में काम करते हुए इस प्रदेश को सशक्त और सुरक्षित मजबूत बनाने को कई नियमों से चौमुखी विकास करने में लगी है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाकर नगर निगम बोर्ड को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में आप सभी अपनी भूमिका निभाएंगे ।
जैसे भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कार्यशैली से काम करता है वही हमारी जीत का आधार होती है।

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि  मुख्यमंत्री धामी के  लगातार प्रयास से आज उत्तराखंड सर्वांगणीय विकास की और अग्रसर है। शीर्ष नेतृत्व का आभार है कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी और जहां भी हमे संपर्क में जाने का अवसर मिल रहा है वहां सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए काम करते देख रहे हैं । थपलियाल ने कहा कि हम भविष्य में देहरादून को पूर्व स्वरूप में लाने का प्रयास करेंगे और साथ ही  ट्रैफिक, सुरक्षा , महिला सुरक्षा को भी हमें शहर में रिंग रोड, सीसीटीवी एवं पिंक टॉयलेट निर्मित करेंगें और स्वच्छता के साथ देहरादून महानगर से नशा व्यापारियों और नशे को जड़ से साफ करेंगें।

कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि पुष्कर धामी जी के लगातार आशीर्वाद से विधानसभा में बहुत तेज गति से विकास कार्य हुए है और उन्हीं कामों के बल पर हम जनता के पास जा रहे हैं । क्षेत्र के सभी 15 वार्डो में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं मेयर प्रत्याशी जीत कर आयेंगें और पूर्व की तरह हम सर्वाधिक मतों से जीतेंगें।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया कि पार्टी ने संगठन प्रिय कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी चुना है । उन्हे पूर्ण विश्वास है कि  कैंट विधानसभा से ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड प्रदेश में लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतों का प्रयोग कर जीत दर्ज कराएंगें।

कार्यक्रम में महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार, संयोजक जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, आदित्य चौहान, अतुल कपूर, विश्वास डाबर, विनय गोयल, विजेंद्र थपलियाल, मंडलाध्यक्ष सुमित पांडे, अंजू बिष्ट,कार्यक्रम संचालख हरीश कोहली, बबलू बंसल, संकेत नौटियाल ,आशीष शर्मा, प्रदीप कुमार ,अक्षत जैन, देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल ,तरुण जैन, मोहित शर्मा, मनीष पाल, रेनू, मीनाक्षी मौर्य, मीरा, बबीता समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

TAGGED:

देहरादून भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल
मुख्यमंत्री धामी का कांग्रेस पर आरोप
देहरादून मेयर चुनाव
BJP WORKERS CONFERENCE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *