उप्र,उत्तरांखड समेत चुनाव आयोग ने छह राज्यों के हटाये गृह सचिव, बंगाल के डीजीपी

Election Commission Orders Removal Of Home Secretaries In Six States
आम चुनाव से पहले EC का बड़ा ऐक्शन, 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया गया, बंगाल के DGP को भी बदला
चुनाव आयोग ने आम चुनाव का पहला नोटिफिकेशन जारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है। चुनाव आयोग पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी किया जाएगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी
आम चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले आयोग का बड़ा ऐक्शन
चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया
EC ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का दिया आदेश

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए

नई दिल्ली 18 मार्च 2024: चुनाव आयोग ने आम चुनाव के लिए पहला नोटिफिकेशन जारी करने से पहले आज बड़ी कार्रवाई की की है। आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के दौरान कहा था कि वो निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

6 गृह सचिव हटाए गए
चुनाव आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया गया है।
undefined
लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद EC का बड़ा एक्शन, पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार को हटाया

चुनाव आयोग ने इसके अलावा राज्य सरकारों को वैसे सभी अधिकारियों को तुरंत ट्रांसफर करने को कहा है जो अपने गृह जिले में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। जिन अधिकारियों को हटाया गया है वो राज्य में दो-दो विभाग के चार्ज संभाल रहे थे। जो चुनाव प्रक्रिया के लिए सही नहीं था।

बंगाल के डीजीपी को हटाने का आदेश
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा में भी ऐसी कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *