मतदान धुंआधार: असम 72 तो बंगाल 80%
पहले चरण के चुनाव वोटरों में दिखा जोश, असम में 72 तो पश्चिम बंगाल में करीब 80 प्रतिशत वोटिंग
नई दिल्ली 27 मार्च। सौमेंदु ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सौमेंदु अधिकारी ने कहा- टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों में धांधली हो रही है.
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार को बंपर वोटिंग हुई है.असम में शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गई लेकिन बंगाल में शाम साढ़े छह बजे के बाद भी कई जगहों पर वोटरों की लाइन लगी हुई था. हालांकि,सवा सात बजे के करीब बंगाल में भी वोटिंग संपन्न हो गई.चुनाव आयोग के मुताबिक,असम में जहां शाम छह बजे तक 72.14 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं पश्चिम बंगाल में 79.79 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड हुई है.गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के दौरान 30 सीटों पर वोटिंग हुई है जबकि असम में 47 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान बंगाल से कई जगहों से छिटपुट हिंसा की भी खबर आती रही.
पहले चरण के हुई हिंसा की घटनाएं
कांथी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला हुआ है.कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.हालांकि हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे.लेकिन उनके कार ड्राइवर को चोट आई है.
सौमेंदु ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है. भाजपा नेता सौमेंदु अधिकारी ने कहा,”टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों में धांधली हो रही है.मेरे जाते ही उनके काम बाधा आ गई.इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की.”
बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदान हुआ। बांकुड़ा में 80.03 प्रतिशत झाड़ग्राम में 80.55 प्रतिशत पश्चिम मेदिनीपुर में 80.16 प्रतिशत पूर्व मेदिनीपुर में 82.42 प्रतिशत और पुरुलिया में 77.13 प्रतिशत वोट पड़े।
बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने के निर्धारित समय शाम 6.30 तक विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की कतारें थीं, जिससे मतदान प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है। शाम पांच बजे तक बांकुड़ा में 80.03 प्रतिशत, झाडग़्राम में 80.55 प्रतिशत, पश्चिम मेदिनीपुर में 80.16 प्रतिशत, पूर्व मेदिनीपुर में 82.42 प्रतिशत और पुरुलिया में 77.13 प्रतिशत वोट पड़े। 2011 व 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान इन पांच जिलों की 30 सीटों पर क्रमश: 86.13 प्रतिशत व 85.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
2016 में बांकुड़ा की इन सीटों पर 86.5 प्रतिशत, पुरुलिया में 83.10 प्रतिशत, पश्चिम मेदिनीपुर में 88.18 प्रतिशत, झाडग़्राम में 85.41 प्रतिशत व पूर्व मेदिनीपुर में 86.95 प्रतिऊ मतदान हुआ था। पिछले विस चुनाव में तृणमूल ने इन 30 सीटों में से 27 पर कब्जा जमाया था जबकि कांग्रेस की झोली में दो व आरएसपी के हिस्से एक सीट आई थी।
एक तरफ मतदान तो दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे तृणमूल-भाजपा के नेता
कुछ जगहों पर बूथों में गड़बड़ी, मतदाताओं को मारने-पीटने, डराने-धमकाने व खिला-पिलाकर प्रभावित करने और ईवीएम से छेड़छाड़ की कुल 627 शिकायतें चुनाव आयोग में दर्ज हुई हैं और विभिन्न मामलों में 10 गिरफ्तारियां हुई हैं। तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे । दोनों पक्षों की तरफ से इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई। —————
— शुक्रवार रात से शुरू हो गया था हिंसा का दौर
चुनाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही हिंसा का दौर शुरू हो गया था। पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में रात को गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों व केंद्रीय बल के जवानों पर बम फेंके गए। इसमें पटाशपुर थाने के प्रभारी दीपक कुमार चक्रवर्ती व केंद्रीय बल का एक जवान जख्मी हो गए। अस्पताल में जवान की हालत गंभीर है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हमले के पीछे पाकिस्तानियों का हाथ बताया है। दूसरी तरफ केशियारी के बेगमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक भाजपा कर्मी का शव उसके घर के अहाते से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। उसके सिर व पीठ पर जख्म के निशान हैं।
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने किसी और जगह उसकी पीटकर हत्या करने के बाद शव को लाकर उसके घर के अहाते में रख दिया। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में हाथ होने से इन्कार किया है। वहीं सालबनी में माकपा प्रत्याशी सुशांत घोष की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला किया। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। कहा जा रहा है कि तृणमूल के लोगों ने गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई, जिसमें उनके चालक समेत कई लोग जख्मी हो गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने तृणमूल पर उनके कार्यकर्ताओं में डर फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं खेजुरी में भी रातभर बमबाजी होती रही। दूसरी तरफ पुरुलिया सदर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कॢमयों को पीटने का आरोप लगा है। पांच तृणमूल कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुरुलिया व दक्षिण कांथी में भाजपा कॢमयों पर हमले की खबर है। ————– किस जिले में कितना मतदान बांकुड़ा:80.03 प्रतिशत झाडग़्राम : 80.55 प्रतिशत पश्चिम मेदिनीपुर : 80.16 प्रतिशत पूर्व मेदिनीपुर : 82.42 प्रतिशत पुरुलिया : 77.13 प्रतिशत
बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग
बंगाल में पहले चरण की 30 सीटें आदिवासी बहुल पुरुलिया, बांकुरा,झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-1) और पूर्वी मेदिनी पुर (भाग-2) जिलों में फैली हुई हैं.भाजपा ने पश्चिम बंगाल में करिश्मा करते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर शानदार जीत दर्ज की,जो सत्ताधारी टीएमसी से सिर्फ चार सीटें कम थी.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के दौरान राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को,दूसरे चरण में चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल,चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल,पांचवें चरण में छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण में चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल,सातवें चरण में पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण में चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.