तीन तलाक उलटबांसी: चुनाव को उधार ली दोस्त की पत्नी वापस करने से इंकार

युवक ने चुनाव लड़ने के लिए उधार ली दोस्त की पत्नी, जीत के बाद बदली नीयत, फिर हुआ कुछ ऐसा

उधार लेने वाले दोस्त का मकसद था कि वो अपने दोस्त की पत्नी को कागज़ों में अपने पत्नी दिखाएगा और चुनाव के बाद उसकी पत्नी को वापस कर देगा.

देहरादून/मुरादाबाद/उधमसिंह नगर: (आरडी खान) एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जो भी सुन रहा है वो हैरत में पड़ जाता है. दरअसल एक शख्स पर चुनाव का भूत सवार था और उसने चुनाव जीतने को अपने दोस्त की बीवी उधार ले चुनाव के बाद उसकी पत्नी वापस करने की कही. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए तो उसकी नीयत ख़राब हो गई उसने दोस्त की पत्नी वापस करने से इंकार कर उससे निकाह ही कर लिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल दो साल पहले मुरादाबाद के रहने वाले एक शख्स पर नेतागिरी का भूत सवार हुआ और मुरादाबाद जिले में रिज़र्व नगर पंचायत चेयरमैन की सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दोस्त की पत्नी उधार मांगी.
पत्‍नी उधार लेकर चुनाव लड़ने से जुड़ा यह अजीबोगरीब मामला कोर्ट पहुंच गया। महिला के पति ने जसपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोस्त से उसकी बीबी वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई.

असल में जब महिला चेयरमैन का चुनाव जीत गई तो उसने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़ दिया. इसके बाद अपने पहले पति के दोस्त से निकाह कर लिया. पूरे मामले को लेकर महिला के पूर्व पति ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन ‘मियां-बीबी राजी,तो क्या करेगा काजी’मानकर फाइनल रपट लगा दी। वहीं, पूर्व पत्नी और महिला की सौतन के घर में दखल से महिला का अपने दूसरे पति के साथ भी तनाव हो गया और उसने नये पति के खिलाफ केस करा अपने भाई के साथ रहने के दौरान भाई की गैरमौजूदगी में मौजूदा पति पर अपने भाई के साथ घर में घुस तीन तलाक बोल कर मारपीट और गैंगरेप की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल, दो साल पहले मुरादाबाद (Moradabad) के रहने वाले एक शादीशुदा शख्‍स पर पर नेतागिरी का भूत सवार हो गया. उन्‍होंने मुरादाबाद जिले में आरक्षित नगर पंचायत चेयरमैन की सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में जसपुर निवासी अपने दोस्त से उनकी बीबी उधार मांग ली. तय हुआ कि चुनाव लड़ने को लेकर कागजों में सिर्फ दिखावे को विवाह होगा. चुनाव के बाद पति को वह लौटा देगा. उधार ली गई महिला चुनाव जीत कर चेयरमैन बन गई. इसके बाद दोस्त की नीयत बदल गई. आरोप है कि उन्‍होंने दोस्त को उनकी पत्नी लौटाने के बजाय उनसे निकाह ही कर लिया. महिला भी चेयरमैन बनकर अपने पुराने पति और बच्चों को छोड़कर नए पति के साथ ही रहने लगी
चुनाव लड़ने के लिए कथित रूप से उधार ली गई महिला चेयरमैन को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया

उधर महिला के पति ने जसपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोस्त से उसकी पत्नी वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर दो वर्ष पूर्व कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया। इसकी विवेचना कुंडा थाने की एसआई सीमा कोहली ने की। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमे की फाइल बंद कर दी थी।

चेयरमैन का अपने पति के साथ विवाद रहने लगा

इधर पिछले कुछ दिनों से उक्त महिला के परिवार में उसकी सौतन की दखल बढ़ गई है। इसे लेकर चेयरमैन का अपने पति के साथ विवाद रहने लगा। विवाद के चलते चेयरमैन अपने भाई के साथ अलग रहने लगी। कुछ दिन पूर्व चेयरमैन ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को चेयरमैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को उसका भाई काशीपुर गया था। इस दौरान उसका पति अपने भाई को लेकर उसके घर में घुस आया। दोनों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।

पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए, जिस पर दोनों भाई फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अभद्रता करते हुए मारपीट का आरोप

इसके बाद महिला के पहले पति ने जसपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दोस्त से पत्‍नी वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई. अदालत के आदेश पर दो वर्ष पूर्व कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया. इधर, पिछले कुछ दिनों से उक्त महिला के परिवार में उसकी सौतन की दखल बढ़ गई है. इसे लेकर चेयरमैन का अपने मौजूदा पति के साथ विवाद रहने लगा. विवाद के चलते महिला चेयरमैन अपने भाई के साथ अलग रहने लगी. कुछ दिन पूर्व चेयरमैन ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को चेयरमैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को उसका भाई काशीपुर गया था. इस दौरान उसका पति अपने भाई को लेकर उसके घर में घुस आया. दोनों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की.
उसका मकसद था कि वो अपने दोस्त की पत्नी को कागज़ों में अपने पत्नी दिखाएगा और चुनाव के बाद उसकी पत्नी को वापस कर देगा. शख्स की इस बात पर उसके दोस्त ने भी हामी भर ली।
हुआ यह कि महिला चुनाव जीत गई और चेयरमैन भी बन गई लेकिन चुनाव में जीत के बाद उसके दोस्त की नीयत भी बदल गई और अपने दोस्त की पत्नी को वापस नहीं किया. इतना ही नहीं पत्नी भी अब अपने पति के पास वापस नहीं जाना चाहती उसने अपने पति के दोस्त को ही अपना पति मान लिया है और पति के साथ हुए बच्चों को भी छोड़ दिया.
वहीं अब खबर है कि महिला और उसके दूसरे पति के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चला और महिला ने अपने मौजूदा पति और उसके भाई पर दुष्कर्म की कोशिश का इल्ज़ाम लगाते के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है. पुलिस महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *