इलैक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में है भविष्य के रोजगार अवसर

इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में है पैसा कमाने का शानदार मौका, जानें क्या है कमाई का फंडा
आप इलेक्ट्रिक कारों के मैकेनिक बन सकते हैं, इलेक्ट्रिक कारों की वर्कशॉप खोल सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स से जुड़ा बिजनेस कर सकते हैं.
Twitter Facebook Linkedin whatsappएप में देखें

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ने के साथ अब इनके मैकेनिक की मांग भी बढ़ रही है.
नई दिल्ली 24 मई । ऑटोमोबाइल के बाद अब हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Car Mechanic) की दुनिया में कदम बढ़ा रहा हैं. केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारें भी अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई-नई पॉलिसी ला रही हैं. ऐसे में जब हमारी रफ्तार की दुनिया इलेक्ट्रिक होने जा रही है, वहां देश के नौजवानों के लिए भी कमाई के शानदार मौके हैं.

आप भी इस बदलाव का फायदा उठाते हुए खुद को इलेक्ट्रिक वाहनों की नई दुनिया में बड़ी कमाई के लिए तैयार कर सकते हैं.

दरअसल, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ने के साथ अब इनके मैकेनिक की मांग भी बढ़ रही है. हमारे यहां हर छोटी-बड़ी जगह पर पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों को तो मैकेनिक आराम से मिल जाते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिकों की संख्या तकरीबन जीरो है. आलम ये है कि कई बड़ी कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक कारों के मैकेनिक नहीं मिल रहे हैं.

आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मैकेनिक बनकर अच्छी कमाई का आगाज कर सकते हैं. आप इलेक्ट्रिक कारों के मैकेनिक बन सकते हैं, इलेक्ट्रिक कारों की वर्कशॉप खोल सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स से जुड़ा बिजनेस कर सकते हैं.

ऑनलाइन ट्रेनिंग (Electric Car Mechanic)

अब समस्या आती है कि इलेक्ट्रिक कारों की मरम्मत और इससे जुड़े कारोबार के बारे में जानकारी कहां से हासिल की जाए. एक स्टार्टअप DIYguru ने इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है.

इस कोर्स को आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी जाएगी. कोर्स के दौरान आपको वर्कशॉप भी करवाई जाएगी और प्रेक्टिकल जानकारी भी दी जाएगी.

सीखें इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में (Electric Vehicles Courses Online)

DIYguru एक टेक कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वर्कफोर्स को स्किल्स देती है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होने बाद भी लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.

DIYguru के कोर्स का फायदा Bosch, Hyundai, Maruti जैसी कंपनियां भी ले रही हैं और अपने वर्कर्स को ट्रेनिंग दिलवा रही है. DIYguru की वेबसाइट पर कोर्स के लिए 56 हजार से ज्यादा लोग रजिस्टर कर चुके हैं.

कंपनी के फाउंडर अविनाश सिंह ने बताया कि उनके ऑनलाइन कोर्स खास तरीके से डिजाइन किए गए हैं और इनकी फीस भी कम रखी गई है. कोर्स के साथ ही स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल नॉलेज के लिए वर्कशॉप भी दी जाती है.

मान्यता प्राप्त कोर्स

माई गवर्नमेंट के Digital India Foundation Award से सम्मानित DIYgurus की नींव 3 युवाओं अविनाश कुमार सिंह, जसकरन सिंह मनोचा और आकाश जैन ने साल 2017 में रखी थी. कम्पनी का उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से देश में इलेक्ट्रिक कारों के ऐसे जानकार, तकनीकी विशेषज्ञ और मैकेनिक तैयार करना है जिनकी मांग आने वाले भविष्य में बढ़ने वाली है. यहां तक कि DIYgurus के कोर्सेस को शिक्षा मंत्रालय समेत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से भी मान्यता मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *