मोहसिन रजा उप्र.हज कमेटी अध्यक्ष, ली आज़म खां की जगह
FORMER MINISTER MOHSIN RAZA BECOMES CHAIRMAN OF UTTAR PRADESH HAJ COMMITTEE YOGI GOVERNMENT ISSUED NOTIFICATION UPNS
मंत्री पद से हटे मोहसिन रजा को मिला ‘इनाम’, योगी सरकार ने बनाया UP हज कमेटी का चेयरमैन
Yogi 2.0: इससे पहले मोहसिन रजा ने कहा था कि बीजेपी रोटेशन पर काम करती है. (File photo)
Yogi Sarkar 2.0: दरअसल योगी सरकार ने दानिश आजाद को नए मंत्रिमंडल में जगह दी है. बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा स्थित अपायल गांव के रहने वाले दानिश आजाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं. आजाद यूपी सरकार की उर्दू भाषा कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं.
लखनऊ 31 मार्च. उत्तर प्रदेश हज कमेटी के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दूसरे कार्यकाल में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री रहे मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को राज्य हज कमेटी का चेयरमैन बनाया है. योगी सरकार ने मोहसिन रजा को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी. बता दें कि मोहसिन रजा से पहले लंबे वक्त तक ये पद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के पास था.
आज चेयरमैन, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का कार्यभार ग्रहण किया। pic.twitter.com/aBKMVPcBSb
— Mohsin Raza (@Mohsinrazabjpup) March 31, 2022
इससे पहले मोहसिन रजा ने कहा कि उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है, इसका मतलब कुछ और नहीं है. भाजपा रोटेशन पर काम करती है. एक व्यक्ति को काम दिया फिर दूसरे को देती है. मैं संगठन के लिए काम कर रहा हूं, करता रहूंगा. कुछ और काम करूंगा. दूसरा मुस्लिम चेहरा लाया गया है कि वो ज्यादा काम करेगा और अच्छी बात यह होगी कि बड़ों का अपने काम में उपयोग करेगा अच्छी बात है. अगर कोई ऐसे लोगों को लेकर चलता है तो अच्छा रहेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना
दरअसल योगी सरकार ने दानिश आजाद को नए मंत्रिमंडल में जगह दी है. बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा स्थित अपायल गांव के रहने वाले दानिश आजाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं. आजाद उत्तर प्रदेश सरकार की उर्दू भाषा कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. पिछले 5 सालों में मोहसिन रजा ने राज्यमंत्री के तौर पर भाजपा सरकार का पक्ष मीडिया के सामने रखा. इकलौते मुस्लिम चेहरे के तौर पर उनकी जिम्मेदारियां थी. लेकिन इस बार योगी सरकार ने मोहसिन रजा पर भरोसा नहीं जताया. भाजपा ने मोहसिन रजा के नाम को किनारे करते हुए दानिश आजाद को मौका दिया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को यूपी हज कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मोहसिन रजा भाजपा के बड़े मुस्लिम चेहरे माने जाते हैं। इससे पहले मोहसिन रजा योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री थे। इसके साथ ही वह हज कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
मोहसिन रजा भाजपा के बड़े मुस्लिम चेहरे माने जाते हैं। लेकिन योगी सरकार 2.0 में उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया। उनकी जगह पर युवा मुस्लिम चेहरे को जगह दी गई है। 33 साल के दानिश आजाद अंसारी उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, हज और वक्फ बोर्ड के मंत्री बनाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मोहसिन रजा योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री थे।
मंत्रिमंडल में दानिश आजाद को मिली मोहसिन रजा की जगह
बीते 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री और 52 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इसमें राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले दानिश आजाद अंसारी एकलौते मुस्लिम मंत्री है। वहीं मंत्री दानिश को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। मुुख्यमंत्री योगी के 2017 से 2022 के कार्यकाल में ये विभाग पूर्व मंत्री व एमएलसी मोहसिन रजा के पास था, लेकिन इस बार उनको योगी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। वहीं मंत्री बनने के बाद दानिश आजाद अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताया था।
2013 में मोहसिन रजा भाजपा में हुए थे शामिल
15 जनवरी 1968 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में जन्मे मोहसिन रजा ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उनका मॉडलिंग और अभिनय में भी करियर था और 1995 में उन्हें प्रिंस लखनऊ के रूप में भी ताज पहनाया गया था। इसके बाद 2013 में वह अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद, उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया। वह जमींदारों के परिवार से आते है, जिनकी सूफी सफीपुर शहर तक अपनी जड़ें हैैं। वह स्वर्गीय सैयद जीना रजा नकवी के बेटे हैं। पिता जीना को बड़े दृढ़ व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।