याकूब कुरैशी परिवार फरार, बंद पड़े मीट प्लांट से मिला था पांच करोड़ का मांस

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर कसा शिकंजा:बसपा सरकार में चलता था सिक्का, आज छिपने को है मजबूर; कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

मेरठ 02 मार्च।उत्तर प्रदेश में जब मायावती की सरकार थी तो हाजी याकूब कुरैशी का सिक्का मेरठ से लेकर लखनऊ तक चलता था। BSP सरकार में मंत्री रहा हाजी याकूब DM, IG और कमिश्नर का ट्रांसफर करा देता था। उत्तर प्रदेश   के सबसे बड़े मीट कारोबारी याकूब के पास एक हजार करोड़ की संपत्ति है। हालांकि, अब हाजी याकूब की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दो दिन पहले याकूब के मेरठ में बंद पड़े मीट प्लांट में 2.5 लाख किलो मीट पैकेजिंग होते पकड़ा गया।

राजनीतिक रसूख ना रहा तो कस गया शिकंजा

2017 में जैसे ही प्रदेश में योगी सरकार बनी तो मीट के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने लगा। अब योगी सरकार 2.0 में याकूब कुरैशी, उसकी पत्नी संजीदा बेगम और दोनों बेटे हाजी इमरान व फिरोज पर जेल जाने की तलवार लटक रही है। बता जा रहा है कि चारों ही फरार हैं। याकूब 2014 में मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव हारा और 2019 में मेरठ से लोकसभा चुनाव हार गया। याकूब की पत्नी संजीदा बेगम मेरठ से महापौर का चुनाव लड़ चुकी हैं। बेटा हाजी इमरान भी मेरठ की सरधना विधानसभा से चुनाव हार चुका है।

याकूब कुरैशी का मीट प्लांट

विवादों से पूरे परिवार का नाता

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी एक समय रातों-रात विवादित बयान देकर बड़ा नेता बन गया। डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को याकूब ने 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। वहीं याकूब ने एक शोभायात्रा के दौरान सिपाही चंदन सिंह को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में पूरे प्रदेश में पुलिस याकूब के खिलाफ सड़कों पर उतर आई थी। याकूब का बेटा फिरोज उर्फ भूरा कई बार सरेआम फायरिंग कर गुंडई कर चुका है। 2016 में याकूब की बेटी ने मेरठ में MPGS में शिक्षिका पर हंटर चला दिया था।

31 मार्च को याकूब के मीट प्लांट में पहुंचे अफसर

याकूब पर कसा शिकंजाा

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ में हापुड़ रोड पर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। यहां से खाड़ी देशों में मीट जाता है। 31 मार्च 2022 को मेरठ में SP देहात केशव कुमार ने ASP चंद्रकांत और SDM के साथ छापा मारकर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड से 2.5 लाख किलो मीट पकड़ा। वैसे, मीट प्लांट बंद पड़ा है।

लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

जांच में पता चला कि दिल्ली से पशु कटान के बाद मेरठ में मीट की पैकेजिंग हो रही थी। यहां से पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट विदेश जाना था। मीट की जांच फॉरेंसिक लैब में होनी है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा, हाजी इमरान और हाजी फिरोज और 10 अन्य के खिलाफ धारा 269, 270, 272, 275, 120 बी, 420 में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पांच साल पहले पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बेटी ने हंटर से पीटी थी छात्रायें

बीएसपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बेटी हंटर लेकर सदर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल पहुंच गईं। उसके साथ दो महिलाएं और आठ-दस हथियारबंद युवक भी थे। वहां उन्होंने 8वीं क्लास में घुसकर चार छात्राओं की जमकर पिटाई की। इससे पूरे स्कूल में दहशत फैल गई। विरोध किए जानेे पर वेे सब दो कारों में बैठकर वहां से भाग गए। पिटने वाली एक छात्रा के पिता ने थाने में इस घटना की लिखित शिकायत की तो मुकदमा दर्ज हुआ।

सोती गंज निवासी यूसुफ की बेटी अलीसा मेरठ पब्लिक गर्ल्स की कक्षा की छात्रा है। बीएसपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बेटी की बेटी (धेवती) रमक्षा भी उसी के क्लास में पढ़ती है। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि  सुबह करीब 8 बजे हाजी याकूब की बेटी हाथ में हंटर लेकर क्लासरूम अचानक घुस आई। उनके साथ दो अन्य महिलाएं और आठ-दस हथियारबंद युवक थे। उन्होंने क्लास में घुसते ही छात्राओं अलीसा, इलमा, परानु व सहर की पिटाई शुरू कर दी। उनका कहना था कि इन छात्राओं ने उनकी बेटी रमक्षा की बॉयफ्रेंड के साथ घूमने की झूठी शिकायत टीचर से की थी, जिसके कारण  टीचर ने उससे मारपीट की है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद

एसओ थाना सदर बाजार पंकज पंत ने बताया कि यूसुफ ने उन्हें लिखित शिकायत दी है जिसमें रमक्षा के माता-पिता समेत अन्य कई लोगों ने क्लास में घुसकर चार छात्राओं से मारपीट का आरोप लगाया है। स्कूल के कर्मचारियों के विरोध करने पर सभी आरोपित वहां से दो कारों में बैठकर भाग गए। यूसुफ के अनुसार यह सारा वाकया स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पंकज पंत ने बताया कि मारपीट की धाराओं में मुकदमा लिखा गया।

हाजी याकूब कुरैशी ने सफाई दी कि उनकी नातिन किसी कारणवश दो दिन स्कूल नहीं गई थी।  क्लास की कुछ छात्राओं ने टीचर को यह झूठी शिकायत लगा दी कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है। इस पर टीचर ने उसे पीटा था। इसी की शिकायत दर्ज कराने परिवार स्कूल गया था। स्कूल के मालिक तारा चंद शास्त्री ने संबंधित टीचर के खिलाफ ऐक्शन का भरोसा भी दिया था। किसी छात्रा से  परिवार ने कोई मारपीट नहीं की है।

स्कूल के डायरेक्टर विक्रम शास्त्री ने फोन पर बताया कि वह शहर से बाहर हैं। घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। इतना पता है कि कुछ लोगों ने स्कूल में छात्राओं से मारपीट व तोड़फोड़ की  मामले की हम पूरी जानकारी जुटा वकील से सलाह कर उचित कानूनी कार्रवाई करेंगें

 

Web Title : daughter of ex bsp minister haji yakub qureshi is alleged of beating students in school

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *