पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती का ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आक्षेप

FORMER PM GRANDDAUGHTER ADRIJA MANJARI SINGH ACCUSES IN LAWS OF ASSAULT AND DOMESTIC VIOLENCE
पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने ‘राजपरिवार’ पर लगाया घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप, उत्तराखंड के DGP से की शिकायत

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने सुसरालियों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. अद्रीजा के पति अर्केश नारायण सिंह देव हैं, जो ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से आते हैं. अद्रीजा मंजरी सिंह ने इस मामले में उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार से शिकायत की है.

‘राजपरिवार’ पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप

देहरादून (उत्तराखंड)15मई : इन दिनों देहरादून में एक हाईप्रोफाइल मामला काफी सुर्खियां में है. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. अद्रीजा मंजरी के पति अर्केश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से हैं. इनके परदादा राजेंद्र नारायण सिंह देव ओडिशा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. अर्केश नारायण के भाई सांसद रहे हैं. इनका घर देहरादून में भी है, जहां महिला ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

ये है हाईप्रोफाइल मामला

पीड़िता अद्रीजा मंजरी सिंह ने आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र दिया. पुलिस महानिदेशक ने पूरे मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दे दी है. अद्रीजा मंजरी सिंह ने पूरा मामला बताते हुए कहा कि 23 नवंबर 2017 को धूमधाम से उनकी शादी अर्केश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों देहरादून के थाना क्षेत्र राजपुर स्थित बंगले में रहते हैं. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी. मामला घरेलू हिंसा तक बढ़ गया.

पूर्व प्रधानमंत्री की पोती के गंभीर आरोप

अद्रीजा ने आरोप लगाया है कि कई बार थाना राजपुर पुलिस को शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. फिर 13 मई 2023 को मामला इतना बढ़ गया कि उनके पति ने कुछ महिलाओं को उन्हें जान से मारने की नीयत से घर भेजा. उन महिलाओं ने घर में घुसकर हमला किया, जिससे अद्रीजा घायल हो गईं और उनको इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा.

दहेज के लिए परेशान करने का आरोप

अद्रीजा का आरोप है कि उनके पति और ससुराल वालों ने शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज में करोड़ों रुपए की मांग को पूरा करने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था. सितंबर 2022 में पति अर्केश ने तलाक लेने के लिए कागज भेज दिए और उनको घर से बाहर निकालने की योजना बनाते रहे.

आरोप है कि वर्तमान में अद्रीजा की निगरानी को घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं और गार्ड सहित अन्य कर्मचारी महिला को तंग और परेशान कर रहे हैं.

पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप

अद्रीजा मंजरी सिंह ने आगे बताया कि जनवरी 2022 में उनकी मां को कैंसर हुआ था. फिर भी उनके सास-ससुर ने ओडिशा पंचायत चुनाव के लिए प्रेशर डालकर उनको ओडिशा बुलवाया. सास-ससुर के कहने पर वो मां को छोड़कर पंचायत चुनाव के लिए वहां गईं. मार्च में फिर नगर निगम चुनाव के लिए ओडिशा गई थीं. अद्रीजा का कहना है कि उन्होंने पत्नी-बहू का कर्तव्य पूरा निभाया है. फिर 30 सितंबर 2022 को देहरादून वापस आकर अद्रीजा ने थाना राजपुर रोड में अपने सास ससुर, जेठ, जेठानी और पति के खिलाफ शिकायत की कि यह लोग उन्हें घर से बाहर निकालना चाहते हैं और ओडिशा में भी उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन थाना राजपुर रोड पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

 

अद्रीजा के पति की सफाई

वहीं, अद्रीजा के पति अर्केश नारायण सिंह देव का कहना है कि उनको गलत फंसाया जा रहा है. अद्रीजा उनसे 100 करोड़ की डिमांड कर रही है. साथ ही वो ओडिशा से विधानसभा चुनाव में MLA का चुनाव लड़ने की बात कह रही है. वहीं, पति के आरोप नकारते हुए अद्रीजा ने सफाई दी है कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग नहीं की है. इसको लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री से भी पूछ सकते हैं. अद्रीजा ने कहा उन्होंने केवल बलांगीर के लोगों की सेवा की है और तब तक सेवा की है जब तक ओडिशा में उनकी एंट्री बंद नहीं की गई. अद्रीजा की मांग है कि उनके पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो. इसके लिए आज पुलिस मुख्यालय में आकर उन्होंने पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र दिया है. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने पूरे मामले के जांच के आदेश देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *