कांग्रेस छोड़ सब दलों के राज्यसभा प्रत्याशी घोषित, नामांकन अंतिम तिथि कल
Full List Of Party Wise Candidates For Rajya Sabha Election
भाजपा ने चार और कैंडिडेट्स के नाम किए फाइनल, देखिए सभी दलों के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में भी कांग्रेस पर बाजी मार ली है। कांग्रेस पार्टी में अभी मंथन का दौर ही चल रहा है। 15 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन पार्टी ने अब तक कैंडिडेट के नाम ही तय नहीं किए हैं।
नई दिल्ली 14 फरवरी 2024। : 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। 27 फरवरी को चुनाव होंगे और 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। भाजपा, बीजेडी, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अब भी फैसला नहीं कर पाई है। पार्टी में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ है। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे और राज्यसभा चुनाव को पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सोमवार को चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन के नाम संभावित उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी को राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। संख्या बल के हिसाब से दोनों प्रदेशों से कांग्रेस को राज्यसभा की एक-एक सीट मिलेगी। आइए देखते हैं किस पार्टी ने किस राज्य से किसे उम्मीदवार बनाया है…