छापा: सीबीआई सिसोदिया के घर, आआपाई आरोप-केजरीवाल की लोकप्रियता से डरें हैं मोदी

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में 7 राज्यों में छापे:सिसोदिया के घर आठ बजे से सीबीआई मौजूद, मोबाइल-लैपटॉप जब्त; आप कार्यकर्ता हिरासत में

नई दिल्ली 19 अगस्त।दिल्ली की आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसी सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गई थी। तब से सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) में तलाशी जारी है। खबरों के मुताबिक, अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं।

कार्रवाई के बाद आआपा और भाजपा आमने-सामने हैं। आआपा ने कहा कि कार्रवाई केजरीवाल को रोकने को की गई। उधर, भाजपा का आरोप है कि पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल और शराब माफिया में डील हुई थी।

सीबीआई ने एफ आई आर दर्ज की, सिसोदिया के अलावा 14 और लोगों के नाम

एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा। शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया पहले नंबर पर  हैं।

छापे के दौरान सीबीआई टीम।

सुबह 8.32 बजे: छापे शुरू होते ही सिसोदिया ने 3 ट्वीट किए, कहा- स्वागत है

सिसोदिया ने लिखा- सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है।

मनीष सिसोदिया ने सुबह 8:32 बजे एक के बाद एक तीन ट्वीट के जरिए अपने घर पर सीबीआई आने और परेशान करने की बात लिखी है।

सुबह 11 बजे: संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कहा- मोदीजी केजरीवाल को रोक नहीं पाएंगे

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। पंजाब गए तो वहां प्रचंड बहुमत से आआपा की सरकार बनी। पूरे देश में केजरीवाल का शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल पहुंचा है। देश में केजरीवाल के नाम पर लोग जुड़ रहे हैं, लोकप्रियता बढ़ रही है। दो दिन पहले भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का अभियान उन्होंने शुरू किया, देश के हर हिस्से से लोग जुड़ रहे हैं।

1. नरेंद्र मोदीजी को नींद नहीं आती

संजय सिंह ने कहा, ‘केजरीवाल चुनाव जीत रहे हैं, लोकप्रियता बढ़ रही है। कारण दिल्ली का स्वास्थ्य और शिक्षा का मॉडल। इससे नरेंद्र मोदीजी को नींद नहीं आती है। एक ही चिंता रहती है कि कैसे केजरीवाल को रोकें। शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल को रोकना है।’

2. दिल्ली मॉडल दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहा

संजय सिंह ने कहा, ‘मोदीजी को बताना चाहता हूं कि न केजरीवाल रुकेंगें और न शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल। मोहल्ला क्लीनिक मॉडल जिसने पूरी दुनिया को दिया, उस स्वास्थ्य मंत्री को आपने जेल में डाल दिया। अब शिक्षा मंत्री को जेल में डालने की तैयारी है। शिक्षा और स्वास्थ्य में दिल्ली मॉडल लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिका का अखबार मोदी सरकार के बारे में छापता है कि कोरोना काल में लाखों की जान गई। वही न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार मनीष सिसोदिया की फोटो के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल, शिक्षा क्रांति की चर्चा करता है।’

सुबह 11.20 बजे: भाजपा का पलटवार, कहा- पंजाब चुनाव से पहले डील हुई

भाजपा ने आरोप लगाया कि शराब लाइसेंसधारियों का कमीशन बढ़ा दिया। शराब कंपनियों के 144 करोड़ माफ कर दिए। ड्राई डे कम कर दिए। पंजाब चुनाव से पहले शराब माफियाओं और केजरीवाल की डील हुई थी कि फायदा पहुंचाओगे तो पंजाब चुनाव में मदद करेंगे। पहले रेवन्यू 6 हजार करोड़ रुपया था, वो 5 हजार करोड़ से कम हो गया। दुकानें ढाई सौ से बढ़ाकर 800 से ज्यादा हो गईं।

सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया के घर सुबह 8 बजे पहुंच गई थी।

दोपहर 12 बजे

केजरीवाल ने कहा- यह पहली रेड नहीं, अभी बहुत अड़चनें आएंगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- देश 75 सालों की आजादी के बाद भी इतना पिछड़ा क्यों है? अगर हमने इन्हीं पार्टियों और नेताओं के भरोसे देश को छोड़ा तो अगले 75 साल तक भी ऐसे ही पिछड़े रहेंगे। ये पहली रेड नहीं है, मनीष पर पिछले 7 साल में कई छापे मारे गए। पहले भी कुछ नहीं बिगड़ा, आगे भी नहीं बिगड़ने वाला। अड़चनें आएंगी, लेकिन हमारा काम नहीं रुकेगा। आज मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं- 9510001000 जो लोग इस मिशन में जुड़ना चाहते हैं, जो देश को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र देखना चाहते हैं, वे इस नंबर का उपयोग करें। प्रचार करें। हमें 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है।

छापे के तुरंत बाद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अमेरिका के एक अखबार में सिसोदिया को लेकर छपी खबर का जिक्र किया।

दोपहर 1:30 बजे

सिसोदिया के घर के बाहर लगी 144

सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे की खबर सामने आते ही बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर पहुंच गए। हालांकि, इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और सिसोदिया के घर के आस-पास धारा 144 लगा दी है।

मुख्य सचिव की रिपोर्ट में था सिसोदिया का नाम

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कहने पर यह सीबीआई जांच शुरू की गई है। मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट में कहा गया था कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया। रिपोर्ट में सीधे मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया था। यह रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपी गई थी।

NYT की रिपोर्ट में दिल्ली की शिक्षा नीति की तारीफ

न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरनेशनल प्रिंट एडिशन में 18 अगस्त को फ्रंट पेज पर दिल्ली की शिक्षा नीति पर रिपोर्ट पब्लिश की गई। इसमें मनीष सिसोदिया की स्कूल विजिट की फोटो है। रिपोर्ट में शिक्षा नीति की तारीफ की गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले जहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पहचान जर्जर इमारतें, खराब इलेक्ट्रिसिटी सुविधा, मिस-मैनेजमेंट था, वहां अब तस्वीर बदल गई है। केजरीवाल सरकार ने स्कूलों की ये तस्वीर बदलने में बड़ा बजट खर्च किया है। रिपोर्ट में अच्छी शिक्षा व्यवस्था में आए बदलावों का जिक्र कुछ स्टूडेंट्स की जुबानी भी किया गया है।

नवंबर 2021 में लागू की नई शराब नीति

2020 में दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति लाने की बात कही थी। मई 2020 में दिल्ली सरकार विधानसभा में नई शराब नीति लेकर आई, जिसे नवंबर 2021 से लागू कर दिया गया।

मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट में सरकार पर लगे 4 कानून तोड़ने के आरोप

मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट में कहा गया कि शराब नीति को लागू करने से पहले प्रस्तावित नीति को कैबिनेट के समक्ष रखना होता है। इसके बाद कैबिनेट से पास इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेजना होता है, लेकिन इस प्रोसेस को नहीं अपनाया गया है। रिपोर्ट में 4 नियमों को तोड़ने के आरोप लगे।

1. GNCTD अधिनियम 1991

2. व्यापार नियमों के लेनदेन (TOBR)-1993

3. दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009

4. दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 ​

 सीबीआई ने 15 लोगों बनाया आरोपित, कोई कमिश्नर तो कोई बड़े-बड़े फर्म का मालिक

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास के को सुबह-सुबह दिल्ली समेत देशभर में 20 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई है। पिछले कुछ वक्त से नई शराब नीति पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी। सीबीआई ने इस मामले में 15 लोग आरोपित हैं। सीबीआई की रेड के बाद राजनीति भी चरम पर है। दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल से लेकर संजय सिंह, राघव चड्ढा सभी लोग केंद्र सरकार और भाजपा पर आक्रामक हैं।

एफआईआर में इन लोगों के नाम

एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर, पेरनोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, फर्म बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, दिनेश अरोड़ा, फर्म महादेव लिकर्स, महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई, अर्जुन पांडे और अज्ञात का नाम शामिल है।

Cbi Raid In Deputy Cm Manish Sisodia Home Cbi Made These 15 People Accused New Liquor Policy

 

livetvtv9 logo news
हिन्दी
TOP 9
लेटेस्टक्रिकेटशेयर मार्केटमनोरंजनकरियरवेब स्टोरीबिजनेसदेशराज्यनॉलेजदुनियाटेकफोटोधर्मकृषिलाइफस्‍टाइलऑटोट्रेंडिंग
#सिसोदिया पर संग्राम#जन्माष्टमीIndia Vs Pakistan 2022#सरकारी नौकरी#Data Story#History Mystery#काम की बात#हेल्थवीडियो न्यूज़
हिन्दी न्यूज़ » देश की ताजा खबरें » CBI ने 12 घंटे तक खंगाला सिसोदिया का घर, पढ़ें क्या-क्या हुआ जब्त और FIR में क्या?
CBI ने 12 घंटे तक खंगाला सिसोदिया का घर, पढ़ें क्या-क्या हुआ जब्त और FIR में क्या?
नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई समर्थकों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया.

CBI ने 12 घंटे तक खंगाला सिसोदिया का घर, पढ़ें क्या-क्या हुआ जब्त और FIR में क्या?
मनीष सिसोदिया के घर रेड डालती सीबीआई की टीम.
Image Credit Source: PTI
author
TV9 Bharatvarsh | Edited By: शिखर श्रीवास्‍तव

Aug 19, 2022 | 9:13 PM

नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर आज सीबीआई ने छापा मारा. सीबीआई की इस कार्रवाई से एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के नेता नाराज हैं, वहीं बीजेपी आप पर हमलावर हो गई है. सीबीआई की कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सीबीआई ने ये छापा उसी दिन मारा जिस दिन अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ की खबर छपी. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खबर पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खबर की फोटो सरकारी नहीं है बल्कि प्राइवेट स्कूल की है.

बता दें कि नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई समर्थकों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी के समर्थक मथुरा रोड पर स्थित सिसोदिया के आवास के निकट आ गए और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा, प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया और बसों के जरिए वसंत कुंज पुलिस थाने ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली जिले के पुलिस जिले में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसे हर तीन महीने में नवीनीकृत किया जाता है.

मनीष सिसोदिया से हो रही पूछताछ

मनीष सिसोदिया के घर पर 12 घंटे तक सीबीआई रेड में  जांच एजेंसी को उनके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिवाइस और सीक्रेट फाइल हाथ लगी है. अब ईडी की भी एंट्री हो सकती है. सीबीआई को जो दस्तावेज मिले हैं उसके संबंध में ही सिसोदिया से पूछताछ हो रही है.
सीबीआई ने इस मामले मे 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
एफआईआर में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, इंडोस्प्रिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रु, फर्म महादेव लिकर्स, महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह, पेरनोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, फर्म बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के दिनेश अरोड़ा, अरुण रामचंद्र पिल्लई, अर्जुन पांडे और अज्ञात का नाम शामिल है.
एफआईआर के मुताबिक, एल-1 लाइसेंस होल्डर गलत तरीके से रिटेल वेंडर्स को क्रेडित नोटिस जारी कर रहे थे, जिससे फंड को गलत तरीके से डाइवर्ट कर लोक सेवकों को फायदा पहुंचाया जा सके.  एकाउंट बुक हैं जो एंट्री की जा रही थी वह पूरी तरह से झूठी थी। आरोपित अमित अरोड़ा मेसर्स buddy रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, गलत तरीके से एक्साइज अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर शराब के लाइंसेंस अलग-अलग कंपनियों को दिलवा रहे हैं. सभी मनीष सिसोदिया के करीबी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कहा कि दिल्ली के एक्साइज (आबकारी) मंत्री सिसोदिया एक्सक्यूज (बहाना बनाने वाले) मंत्री बनें हैं. सिसोदिया दिल्ली के आबकारी मंत्री भी है.
कांग्रेस ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर कहा कि जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल से यह स्थिति बनी है कि अगर एजेंसी सही काम करे तो भी भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं.
पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कहा कि शराब के लाइसेंसधारियों से नकदी इकट्ठा करने वाले दो ‘बिचौलिए’ देश से भाग गए हैं. ‘अरविंद केजरीवाल सरकार, जिसमें मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री हैं, ने थोक लाइसेंसधारियों के कमीशन को दो प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया. कई व्यक्तियों ने इसमें से 12 से छह प्रतिशत पैसा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के लिए एकत्र किया, जिनमें से दो लोग उपराज्यपाल की सीबीआई जांच  सिफारिश के साथ ही देश छोड़कर भाग गए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *