फेसबुक से फंसाई पांच राज्यों की 65 लड़कियां, यौन शोषण, इनमें कई उत्तराखंड व उप्र से

Man Trapped 65 Girls In Love Trap: आरोपी हर दिन करीब 150 से 200 लड़कियों से चैट करता था. उसके संपर्क में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों की युवतियां थीं.

शख्स पर पीड़िता से संबंध बनाने का आरोप
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
मामले की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 65 लड़कियों से कथित रूप से दोस्ती की और उनके अश्लील वीडियो (Obscene Video Of 65 Girls) रिकॉर्ड कर लिए.

मोबाइल में मिले 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो
कानपुर क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, आरोपी के फोन से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं. पीड़ित लड़कियों में से एक ने बीते 7 अगस्त को कानपुर के कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.

फेसबुक पर बनाई थी फर्जी आईडी

इस मामले पर डीसीपी (क्राइम) सलमान ताज पाटिल ने कहा, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अंकुर उमर नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर उससे दोस्ती की, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. आरोपी अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है. उसके परिजनों को इस सब के बारे में पता चल गया है.

बता दें कि गिरफ्तार किए शख्स की पहचान 28 साल के शेखर के रूप में हुई है. वह शाहजहांपुर का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक अकाउंट को क्रॉस चेक किया तो वे दंग रह गए.

वीडियो बनाकर लड़कियों को किया ब्लैकमेल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपित  के मोबाइल फोन से लड़कियों के करीब 65 अश्लील वीडियो बरामद किए गए. इसके साथ ही सैकड़ों लड़कियों के साथ चैट और उनके मोबाइल नंबर भी मिले हैं.

जांच में पता चला है कि शेखर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के जरिए लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. फिर उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाता था. इसके बाद वह अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

डीसीपी ने कहा कि आरोपित शेखर रोजाना 150 से 200 लड़कियों से चैट करता था. उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता, आयुष अग्रवाल, अंकुर उमर, नेहा अग्रवाल, सौम्या उमर और कई अन्य नामों से फर्जी आईडी बनाई हुई थी. अंकुर, शेखर का निक नेम है. असली फोटो सिर्फ अंकुर ओमर नाम के एकाउंट में थी। बाकी सबमें फर्जी फोटो लगी थी। अंकुर शेखर का निक नेम है।

जांच के मुताबिक, आरोपित शेखर आगरा, शाहजहांपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, झारखंड और उत्तराखंड की लड़कियों के संपर्क मे था।

27 से ज्यादा महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई

कानपुर साइबर सेल में बीते तीन महीने में 27 से ज्यादा महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। सभी का एक ही आरोप था कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक युवक ने पहले उनसे दोस्ती की और फिर उनका निजी फोटो और वीडियो हासिल करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किसी से एक लाख तो किसी से 2.50 लाख तो किसी से 5 लाख की डिमांड कर रहा है।

कइयों ने तो बदनामी के डर से शातिर के खाते में रुपए भी ट्रांसफर कर दिए थे। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने ब्लैकमेल करने वाले युवक को दबोच लिया। उसके मोबाइल की जांच की गई तो पुलिस अफसर भी चौंक गए।

एडिश्नल पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है। शातिर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर दो हजार से ज्यादा महिलाओं और छात्राओं के संपर्क में था। उसके मोबाइल में दो हजार अश्लील तस्वीरें भी मिली है।

सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर ब्लैकमेलिंग

फेसबुक पर लड़कियों से लड़की बनकर करता था दोस्ती
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नामों से बना रखी है आइडी
दोस्ती होने के बाद वाट्सएप नंबर लेकर करता था चैटिंग

क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जांच करते हुए शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद निवासी 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया है।

संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक है शेखर

सैकड़ों लड़कियों को अपने झांसे में फंसा चुका शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है। उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला। शेखर के मुताबिक सत्यम अवस्थी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता था।.

उसके फोन में कई नामों से बनाई फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी, 65 पीड़ितों के अश्लील वीडियो, एक हजार से ज्यादा अश्लील फोटो, 300 महिलाओं से चैटिग, वीडियो काल व फोन काल के भी सुबूत मिले हैं। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपित तीन खातों में रकम जमा कराने संग महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाता था।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल करने की दो माह में करीब 27 शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं। कल्याणपुर की महिला ने मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि अंकुर ओमर नामक शख्स से फेसबुक पर दोस्ती हुई। उसने अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपये हड़प लिए। साइबर सेल ने जब आरोपित के फोन नंबर और फेसबुक अकाउंट के आइपी एड्रेस को ट्रेस किया तो वह शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी 28 वर्षीय शेखर सुमन उर्फ अंकुर ओमर निकला। वह पूर्व में कल्याणपुर में रहकर नौकरी करता था। शनिवार को क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस की मदद से उसे गिरफ्तार किया। अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपित ने नेहा, आयुष, सौम्या त्रिपाठी, अंकुर ओमर, शेखर सुमन, राज सिंह आदि नामों से एक दर्जन आइडी बनाई थीं। करीब पांच हजार से ज्यादा महिलाओं व पुरुषों से दोस्ती की थी। अंकुर नाम से बनी आइडी में मूल फोटो लगाई, बाकी में फर्जी। आरोपित दोस्ती के बाद अंतरंग बातें कर वीडियो काल पर कपड़े उतारने को कहता था और रिकार्ड कर लेता था। जिन पीड़ितों ने अभी रिपोर्ट नहीं लिखाई है, उनकी रिपोर्ट लिखाई जाएगी। आरोपित ने कानपुर नगर के साथ आगरा, बरेली, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, मेरठ, हापुड़, लखनऊ आदि जिलों और बिहार, दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब की भी महिलाओं को जाल में फंसाया था। कुछ को ब्लैकमेल कर ढाई से पांच लाख रुपये तक हड़प चुका है। पुलिस उसके खातों को फ्रीज करा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *