FACT CHECK: संसद में अमित शाह ने अंबेडकर पर बोला क्या था?
Fact Check: अंबेडकर की जगह भगवान का नाम लेते तो… क्या अमित शाह ने संसद में सचमुच किया दलित नेता का अपमान?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अमित शाह की पूरी स्पीच का छोटा सा क्लिप काटकर कांग्रेस गलत तरीके से फैला रही है.
अंबेडकर पर अमित शाह के बयान का फैक्ट चेक
डॉ. भीम राव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि विपक्ष अमित शाह के पूरे बयान को छिपा रही है और स्पीच के वीडियो के छोटे क्लिप को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पूरे बयान की वीडियो नहीं सुना रही है.
मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को अमित शाह ने संविधान पर लोकसभा में संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने बीआर अंबेडकर का जिक्र भी किया था. उनके इसी बयान को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. किरेन रिजिजू ने कहा, ‘अमित शाह ने लोकसभा में जो भाषण दिया उसका छोटा सा क्लिप निकालकर, तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया. अंबेडकर के नाम पर जो लोग गलत काम कर रहे हैं मैं उसका खंडन करना चाहता हूं. आज हाउस में हंगामा करके जो बाहर बाबा साहब का फोटो लेकर घूमकर नाटक कर रहे हैं. मैं उनका खंडन करना चाहता हूं. हमने अंबेडकर जी को हमेशा सम्मान दिया. नेहरू जी ने तो उनके खिलाफ प्रचार किया था और भारत रत्न नहीं दिया गया.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने बीआर अंबेडकर के लिए पंचतीर्थ बनाए. हमने दिल्ली की अलीपुर रोड का भी विकास करवाया, जहां बीआर अंबेडकर जी जीवन के अंतिम सालों में रहे थे. हमारी सरकार दस सालों से बाबा साहब के विजन के लिए काम कर रही है. चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, एससी-एसटी समुदाय एक्ट को मजबूती देनी हो हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं.’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर उसे लगता है कि वह झूठ फैलाकर सालों के अपने गलत कामों, खासतौर पर बीआर अंबेडकर के लिए उनका अपमान को छिपा सकती है तो यह उनकी गलतफहमी है.
अमित शाह के किस बयान पर मचा बवाल?
पीआईबी फैक्ट चेक ने भी फैक्ट चेक किया और कहा कि अमित शाह के भाषण को एडिट करके शेयर किया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर क्लिप्ड और फुल वीडियो शेयर किया है. क्लिप्ड वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है.’ फुल वीडियो में इसके आगे का हिस्सा है, जिसमें अमित शाह कह रहे हैं, ‘हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं. अंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो परंतु साथ अपने अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है, ये मैं बताता हूं. अंबेडकर जी ने देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया? अंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं. सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं और आर्टिकल 370 से मैं असहमत हूं इसलिए मैं मंत्रिमंडल छोड़ना चाहता हूं. उन्हें आश्वासन दिया गया. आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने इग्नोरेंस के चलते इस्तीफा दे दिया.’
Tags:
BR Ambedkar
BJP
COngress