फेक न्यूज : बीजापुर नक्सली हमले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी निकली झूठी

 

फेक न्यूज एक्सपोज:बीजापुर नक्सली अटैक के आरोप में बीजेपी नेता समेत 2 दो लोग गिरफ्तार? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच

क्या हो रहा है वायरल: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए थे। अब सोशल मीडिया पर इस अटैक से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

पोस्ट में नक्सली अटैक की खबर का एक फोटो है। खबर के कॉलम में लिखा है, बीजेपी नेता समेत 2 गिफ्तार। पूर्व विधायक धनीराम पुजारी के बेटे व भाजपा के दंतेवाड़ा जिला इकाई के उपाध्यक्ष जगत पुजारी का नक्सली कनेक्शन सामने आया है।

ये फोटो हमारी हेल्पलाइन पर भी जांच के लिए मिली।

और सच क्या है?

वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें असली फोटो नवभारत की E-paper वेबसाइट पर मिली।

वेबसाइट पर मिली फोटो को देखने पर पता चलता है कि वायरल फोटो में जहां भाजपा नेता का जिक्र किया गया है। दरअसल वहां लिखा है, 2059 जवान थे हिडमा की तलाश में।
वेबसाइट पर मिली फोटो में कहीं भी भाजपा नेता का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट फेक है। बीजापुर में हुए नक्सली अटैक में बीजेपी नेता का कोई कनेक्शन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *