झूठ: भाजपा विधायक अशोक डोगरा नहीं,एस एच ओ नारंग है
Fact Check: पुलिस की वर्दी में RSS कार्यकर्ता के होने का दावा फर्जी, बूंदी BJP विधायक अशोक डोगरा की तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल
नई दिल्ली February 5, 2021 कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन के संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा पुलिस अधिकारी वास्तव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कार्यकर्ता है।
पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, जिनकी तस्वीर को बूंदी के बीजेपी विधायक अशोक डोगरा का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Faisal Afaq Ansari’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”अपने साथियों के साथ बिना बैच के पुलिस की वर्दी पहनने वाले आदमी आरएसएस का कार्यकर्ता निकला।”
पड़ताल
वायरल हो रहे वीडियो के थंबनेल में दो तस्वीरों को देखा जा सकता है। पहली तस्वीर वर्दी पहने हुए पुलिस अधिकारी की है, और दूसरी तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें बूंदी से बीजेपी के नेता अशोक डोगरा की तस्वीर लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि वर्दी में नजर आ रहा अधिकारी कोई और नहीं बल्कि अशोक डोगरा ही हैं।
वायरल वीडियो का थंबनेल
वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी के बारे में सर्च करने पर हमें इन खबर के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसके मुताबिक वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी का नाम विनोद नारंग है, जो दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने के एसएचओ हैं। सर्च में हमें सोशल मीडिया पर उनका प्रोफाइल मिला, जिसमें उनकी तस्वीर लगी हुई।
हम इस प्रोफाइल के नारंग का आधिकारिक प्रोफाइल होने के दावे की पुष्टि नहीं करते है लेकिन इसमें लगी तस्वीर वायरल वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी से मिलती है।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो में बीजेपी के पोस्टर पर नजर आ रहे नेता अशोक डोगरा की तस्वीर के बारे में किए गए दावे की पड़ताल के लिए ‘बूंदी अशोक डोगरा’ की वर्ड से सर्च किया। सर्च में हमें डेलीमोशन डॉट कॉम की वेबसाइट पर चार साल पहले अपलोड किया गया एक न्यूज वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें बूंदी के विधायक अशोक डोगरा की तस्वीर देखी जा सकती है।
डेलीमोशन डॉट कॉम की वेबसाइट पर मौजूद वीडियो बुलेटिन जिसमें बूंदी से बीजेपी के विधायक अशोक डोगरा की तस्वीर को देखा जा सकता है
इससे साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो में बीजेपी के पोस्टर पर नजर आ रहे विधायक अशोक डोगरा की तस्वीर को दिल्ली पुलिस के अधिकारी के नाम पर गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी से भी इसकी पुष्टि होती है। आयोग को दिए गए हलफनामे में अशोक डोगरा की तस्वीर को देखा जा सकता है।
बूंदी विधायक अशोक डोगरा का हलफनामा (Source-ECI)
दोनों तस्वीरों को मिलाकर देखने पर साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे अधिकारी और बीजेपी के पोस्टर पर नजर आ रहे नेता दो-दो अलग शख्सियत हैं। एस एच ओ नारंग अशोक डोगरा से ज्यादा लंबे, चुस्त-दुरुस्त और स्लिम है जबकि डोगरा थुलधुल दिखते हैं जिनका बढ़ा पेट तक साफ दिख रहा है।
हमने इस तस्वीर को लेकर बूंदी निवासी पत्रकार रघु आदित्य से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी और विधायक अशोक डोगरा अलग-अलग व्यक्ति हैं।’
गौरतलब है कि यह वीडियो समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुका है। इससे पहले यह वीडियो नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान वायरल हुआ था।
निष्कर्ष: बूंदी से बीजेपी के विधायक अशोक डोगरा की तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
CLAIM REVIEW : पुलिस की वर्दी में RSS का कार्यकर्ताCLAIMED BY : FB User-Faisal Afaq AnsariFACT CHECK : झूठ
Fact Check By
Abhishek Parashar
abhishekiimc
Re-Checked By
Ashish Maharishi
ashishmaharishi
Fact Check : यह पुलिस अधिकारी RSS के स्वयंसेवक नहीं, बूंदी से बीजेपी के विधायक अशोक डोगरा हैं
December 26, 2019
(नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वर्दी में नजर आ रहा यह पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्वयंसेवक है। पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
वायरल तस्वीर में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी और संघ के गणवेश में लोकसभा स्पीकर के साथ नजर आ रहे व्यक्ति अलग-अलग शख्सियत हैं, जिनका नाम अशोक डोगरा है और वह राजस्थान के बूंदी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा विधायक हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर अमरेश मिश्रा (Amaresh Misra) ने एक वायरल हो रही तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”बिना बैच वाला पुलिस अफसर #RSS का निकला! उसके बगल मे क्या ये लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला खड़े हैं? #DelhiPolice.”
पड़ताल किए जाने तक इस तस्वीर को करीब 600 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं। फेसबुक के अलावा ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी यूजर्स इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
सोशल मीडिया सर्च में हमें एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल हो रहे पुलिस अधिकारी की तस्वीर को देखा जा सकता है। दिल्ली में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था, जो बाद में तेजी से वायरल हुआ।
Police these days work without name badges.
What could be the reason they want to be anonymous ? 😳
— Santosh Addagulla (@santoshspeed) December 20, 2019
वायरल तस्वीर में जिस व्यक्ति के पुलिस अधिकारी होने का दावा किया जा रहा है, वह मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल सर्च करने पर 21 दिसंबर 2016 को अपलोड की गई कुछ तस्वीरें मिली, जिसमें वायरल व्यक्ति की तस्वीरों को देखा जा सकता है।
दी गई जानकारी के मुताबिक यह सभी तस्वीरें, ‘राजकीय महाविद्यालय बूंदी में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह की है।’ कई तस्वीरों में लोकसभा स्पीकर उसी व्यक्ति के साथ नजर आ रहे हैं, जिनकी तस्वीर दिल्ली पुलिस की वर्दी में संघ के कार्यकर्ता होने के दावे के साथ वायरल हो रही है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (बाएं पीली सदरी में) के साथ नजर आ रहे बूंदी से बीजेपी विधायक अशोक डोगरा (दाहिने नीली शर्ट में)
हमने इस तस्वीर को लेकर बूंदी निवासी और पत्रकार रघु आदित्य से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘’ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ नजर आ रहे व्यक्ति बूंदी विधानसभा से बीजेपी के विधायक अशोक डोगरा हैं।‘’
केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर दी गई जानकारी से इसकी पुष्टि होती है। आयोग को दिए गए हलफनामे में अशोक डोगरा की तस्वीर को देखा जा सकता है।
बूंदी से विधायक अशोक डोगरा का हलफनामा (Source- ECI)
दोनों तस्वीरों को मिलाकर देखने पर साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी और संघ के गणवेश में नजर आ रहे व्यक्ति अलग-अलग व्यक्ति हैं। संघ के गणवेश में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ नजर आ रहे व्यक्ति राजस्थान के बूंदी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक डोगरा हैं।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी और संघ के गणवेश में लोकसभा स्पीकर के साथ नजर आ रहे व्यक्ति अलग-अलग शख्सियत हैं, जिनका नाम अशोक डोगरा है और वह राजस्थान के बूंदी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा विधायक हैं।
CLAIM REVIEW : दिल्ली पुलिस की वर्दी में घूम रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवकCLAIMED BY : FB User-Amaresh MisraFACT CHECK : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
सच भ्रामक झूठ
Fact Check By
Abhishek Parashar
abhishekiimc