फैक्ट चैक: स्कूली किताबों पर जीएसटी का दावा झूठा
फेक न्यूज एक्सपोज:स्कूल की किताबों पर GST लगाने वाला भारत दुनिया का पहला देश? जानिए इस दावे की सच्चाई
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने बच्चों की किताबों पर GST लगा दिया। यूजर्स ने लिखा- बच्चों की किताबों पर GST लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत। कोई भी देश स्कूल के किताबों पर GST लगाने का सोच भी नहीं सकता।
और सच क्या है?
वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए हमने भारत सराकार के GST Council की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। जहां हमें GST के दायरे में आने वाले सभी सामान के लिस्ट की PDF फाइल मिली।
वेबसाइट पर मौजूद PDF फाइल में बताया गया है कि बच्चों की किताबें, अखबार, ड्राइंग बुक पर GST नहीं लगता है।
पड़ताल के दौरान हमें भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी मिला।
PIB ने लिखा- वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा फर्जी है। स्कूली किताबों पर कोई टैक्स नहीं है।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।