फैक्ट चैक:मनाली में भीड़ तो है, लेकिन वायरल फोटो पुरानी है
Fact Check: मनाली के पिछले साल की तस्वीर को पर्यटकों की हाल की भीड़ के नाम पर किया जा रहा है वायरल
नई दिल्ली 07 जुलाई। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों की ज़बर्दस्त भीड़ को देखा जा सकता है। तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर कोरोना की तीसरी लहर से कनेक्ट कर शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर अभी की मनाली की है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि हाल की समझते हुए जिस भीड़ की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है वह अभी की नहीं, बल्कि मनाली की दिसंबर 2020 की तस्वीर है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Akshay Katoch ने वायरल तस्वीर को 5 जुलाई 2021 को अपलोड करते हुए लिखा, ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम -ए-गुलिस्तां क्या होगा हमारा #manali #3rdwave”.
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च में हमने पाया कि वायरल तस्वीर को इसी दावे के साथ बहुत-से सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे हैं। पड़ताल में हमारे हाथ Amigosblink नाम का फेसबुक पेज लगा, जहां इस तस्वीर को 23 जनवरी 2021 को सबसे पहली बार शेयर करते हुए उसे मनाली की बताया गया था। इस यूजर की प्रोफाइल स्कैनिंग में हमें 5 जुलाई 2021 को की हुई एक पोस्ट लगी, जिसमें वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए बताया गया की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह हाल की नहीं, बल्कि 31 दिसंबर 2020 की है।
Amigosblink की प्रोफाइल पर हमें हूबहू इसी मंज़र का जिफ वीडियो भी मिला। यहां भी वीडियो को पोस्ट करते हुए मनाली 31 दिसंबर 2020 की बताया गया है।
तस्वीर से जुडी पुष्टि हासिल करने के लिए हमने तस्वीर को खींचने वाले फेसबुक पेज Amigosblink से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया, ‘यह पिक्चर उन्होंने 31 दिसंबर 2020 को मनाली में खींची थी। यह एक पुरानी तस्वीर है, जिसे लोग अब वायरल कर रहे हैं’।
अबतक की पड़ताल से यह तो साफ़ था कि मनाली की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया जा रहा है। हालांकि, हमने आगे की जांच में मनाली के रीसेंट वीडियो और तस्वीरों को सर्च करना शुरू किया। सर्च में हमें जागरण इंग्लिश के ट्विटर हैंडल पर 5 जुलाई 2021 को एएनआई के हवाले से ट्वीट किया गया मनाली का रीसेंट वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो में मनाली घूमने गए पर्यटकों की भीड़ को भी देखा जा सकता है।
#VIDEO | Tourists throng Manali town in Kullu district as Himachal Pradesh government eases COVID restrictions
ANI
More: https://t.co/l3bgnHe0fV #Manali #ThirdWave pic.twitter.com/t3tAfbtEcQ
— Jagran English (@JagranEnglish) July 5, 2021
अब बारी थी इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Akshay Katoch सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक पाई गयी है। मनाली की जिस तस्वीर को हाल की समझते हुए वायरल किया जा रहा है, वो दिसंबर 2020 की है।
CLAIM REVIEW : यूजर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर अभी की मनाली की है।
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
सच भ्रामक झूठ
Fact Check By
Umam Noor
Re-Checked By
Pallavi Mishra
pallavimishraa_
vishvasnews
पूरा सच जानें… किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं…
वॅाट्सऐप नंबर
9205270923