फैक्ट चैक: भाई लोग एबीपी के नाम पर फैला रहे संबित पात्रा के नाम पर फेंक सूचना
फेक न्यूज एक्सपोज:संबित पात्रा की बेटी को लेकर किया जा रहा लव जिहाद से जुड़ा दावा, जानें इसका सच
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर संबित पात्रा की बेटी को लेकर लव जिहाद से जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है।
दावे के साथ एबीपी न्यूज चैनल के बुलेटिन का बताकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है। जिसमें लिखा है – संबित पात्रा की बेटी मुस्लिम युवक संग फरार
और सच क्या है ?
इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे सोशल मीडिया पर किए जा रहे संबित पात्रा की बेटी से जुड़े दावे की पुष्टि होती हो।
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट का एबीपी न्यूज की असली वीडियो रिपोर्ट से हमने मिलान किया। स्क्रीनशॉट में एबीपी न्यूज का लोगो ही गलत जगह लगा हुआ है। साफ है कि स्क्रीनशॉट एडिटेड है।
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के जवाब में कई यूजर्स ने ये भी लिखा है कि संबित पात्रा की शादी ही नहीं हुई है। संबित पात्रा की शादी हुई है या नहीं, उनकी कोई बेटी है भी या नहीं, हमने पड़ताल के अगले फेज में यही पता लगाना शुरू किया।
2019 लोकसभा चुनाव में संबित पात्रा ने ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव लड़ा था। हमने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर संबित पात्रा द्वारा पेश किया गया शपथ पत्र चेक किया। शपथ पत्र में Spouse के आगे हर जगह NIL लिखा हुआ है।
शपथ पत्र में दी गई जानकारी से साफ हो रहा है कि संबित पात्रा अविवाहित हैं। जाहिर है सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को लेकर किया जा रहा दावा मनगढ़ंत है।