योगी ने दी गाली? सपा, आपा और कांग्रेसियों के शेयर किये जा रहे वीडियो का फैक्ट चैक

‘CM योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार को दी गाली’ – AAP और सपा नेता जिस वीडियो को कर रहे वायरल, उसका फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपत्तिजनक शब्द बोल रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया के आम यूजर के अलावा विपक्षी पार्टियाँ भी शेयर कर रही हैं। आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी के नेता तक इसे वायरल करने में लगे हुए हैं।

कुछ यूजर सीएम योगी का 26 सेकेंड का वीडियो तो कुछ 8 सेकेंड का वीडियो शेयर करके उनकी छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इन वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

वायरल हुए वीडियो की जाँच में जबकि यह सामने आया कि सीएम योगी के ओरिजिनल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। आखिरी के 3 सेकेंड के वीडियो को एडिट किया गया है।

वीडियो संबंधित जाँच और उसे एडिटेड पाए जाने की बात जब मीडिया ने रिपोर्ट की, तो उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने रिट्वीट किया है।

 

सोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक
‘CM योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार को दी गाली’ – AAP और सपा नेता जिस वीडियो को कर रहे वायरल, उसका फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपत्तिजनक शब्द बोल रहे हैं।

 

इस वीडियो को सोशल मीडिया के आम यूजर के अलावा विपक्षी पार्टियाँ भी शेयर कर रही हैं। आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी के नेता तक इसे वायरल करने में लगे हुए हैं।

कुछ यूजर सीएम योगी का 26 सेकेंड का वीडियो तो कुछ 8 सेकेंड का वीडियो शेयर करके उनकी छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इन वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

वायरल हुए वीडियो की जाँच में जबकि यह सामने आया कि सीएम योगी के ओरिजिनल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। आखिरी के 3 सेकेंड के वीडियो को एडिट किया गया है।

 

वीडियो से संबंधित जाँच और उसे एडिटेड पाए जाने की बात जब मीडिया ने रिपोर्ट की, तो उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने रिट्वीट किया है

 

 

 

 

 

BT Fact Check: एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए शब्द

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक वायरल वीडियो (Yogi Adityanath Viral Video) को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है सीएम योगी ने आपत्तिजनक शब्द बोले हैं, लोग इस दावे के साथ इसे वायरल कर रहे हैं, वहीं इस वायरल वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला, जो कि बेहद चौंकाने वाला है. यूपी सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस मामले की फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर सीएम योगी का 26 सेकेंड का एक वीडियो तेज से वायरल हुआ. वीडियो में सीएम योगी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्रालय और देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दे रहे हैं. वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में गुस्से में कुछ कहते सुनाई दे रहे हैं. मामला देश के सबसे बड़े सूबे और देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री से जुड़ा था तो हमारे लिए जरूरी हो गया कि इस वीडियो की तह तक जाया जाए. वहीं जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो दावा पूरी तरह से फर्जी पाया गया.

 

वीडियो की गहनता से जांच पड़ताल में सामने आया कि सीएम योगी के ओरिजिनल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. वीडियो के आखिरी के 3 सेकेंड का फ्रेम एडिट किया गया और उसमें सीएम योगी से मिलती जुलती आवाज पेस्ट की गई. breakingtube.com की इस पड़ताल में वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी पाया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *